Automobile Interview Questions For Placement Part 3





>RPM क्या है ?/What is RPM ?


RPM से अभिप्राय है रेवोल्यूशन पर मिनट अर्थात
 प्रति मिनट चक्कर |
कोई भी वस्तु या मशीन यदि एक मिनट में जितना 
चक्कर घूमेगी उसे हम आर पी एम् कहेंगे |


>Diesel Engine का अविष्कार किसने किया था ?


रुडालफ़ डीजल ने 


>स्पार्क प्लग का क्या काम है ?


इसका कार्य पॉवर स्ट्रोक को करने के लिए कम्प्रेशन
 स्ट्रोक के अंत में स्पार्क देना है |


> क्लच का क्या कार्य है ?


क्लच का कार्य इंजन की पावर  को गियर बॉक्स से 
तोड़ना एवं जोड़ना है इसे हम यूं भी कहते हैं कि 
इंजन की पॉवर को एंगेज एवं डिस-एंगेज करना है |
यह हमेशा एंगेज अवस्था में रहता है |


>5 स्पीड गियर बॉक्स से क्या अभिप्राय है ?


इससे अभिप्राय यह है कि उस वाहन में सबसे 
अधिकतम हम पांचवां गियर डाल सकते हैं । 

पेट्रोल और डीजल इंजन में कोई दो अंतर बताओ। 

पेट्रोल इंजन में स्पार्क प्लग प्रयोग होता है डीजल इंजन में स्पार्क प्लग प्रयोग नहीं होता। 

पेट्रोल इंजन कम आवाज करते हैं और डीजल इंजन पेट्रोल इंजन से अधिक आवाज करते हैं। 

पेट्रोल इंजन की शुरुआती कीमत कम होती है और डीजल इंजन की शुरूआती कीमत अधिक होती है। 




>





Post a Comment

0 Comments