हरियाणा बोर्ड ने 2019 में होने वाले वाले वार्षिक परीक्षा की दोनों कक्षाओं के लिए घोषणा कर दी है | वर्ष 2018 की तरह इस बार भी दसवीं कक्षा की परीक्षा प्रात काल में एवं बाहरवीं की परीक्षा सायं काल में होगी | इस बार बच्चे पिछली बार की अपेक्षा अधिक उत्साहित हैं एवं पढाई को लेकर वत वर्ष से तुलना करें तो अधिक गंभीर हैं | इस बार का परिणाम अच्छा आने की उम्मीद है इसका एक कारण यह भी है मासिक परीक्षा में समय व्यर्थ होता था इसकी बजाये अब की बार दो माह में एक परीक्षा ली गयी जो कि उत्तम थी इस बार कोशिश की जाएगी कि दो माह की बजाय तिमाही ,छह माही एवं वार्षिक हो जाये तो बेहद ही बढ़िया रहेगा | डेट शीट को देखने के लिए
0 Comments