क्लच कह सकते हैं एक कनेक्टिंग डिवाइस है जो इंजन की पॉवर को गियर बॉक्स से जोड़ने एवं तोड़ने का कार्य करता है |
या तकनीकी भाषा में कहें क्लच का प्रयोग इंजन की पॉवर को गियर बॉक्स से एंगेज एवं डिसएनगेज करने के लिए करते हैं |इसके तीन भाग होते हैं ड्राइविंग मेम्बर जिसके द्वारा ड्राइव पैदा हो कर जाती है इसमें फ्लाई व्हील आता है |ड्रिवन मेम्बर इसमें क्लच बेअरिंग , स्प्रिंग , लिंकेज आदि आते हैं |ऑपरेटिंग मेम्बर इसमें क्लच प्लेट एवं प्रेशर प्लेट आदि आते हैं |
Principal of clutch -क्लच का सिद्धांत क्या है ???क्लच इस सिद्धांत पर कार्य करता है कि जब किसी घुमती हुई शाफ़्ट के सम्पर्क में किसी स्थिर शाफ़्ट के सम्पर्क में लाते हैं तो यह भी घुमने लगती है और जब यह पूरे सम्पर्क में आ जाती है तो घुमाने वाली शाफ़्ट और घुमने वाली शाफ़्ट की गति एक समान हो जाती है |इसके लिए आपको एक एनिमेटेड विडियो भी दिखा सकते हैं -click here
या तकनीकी भाषा में कहें क्लच का प्रयोग इंजन की पॉवर को गियर बॉक्स से एंगेज एवं डिसएनगेज करने के लिए करते हैं |इसके तीन भाग होते हैं ड्राइविंग मेम्बर जिसके द्वारा ड्राइव पैदा हो कर जाती है इसमें फ्लाई व्हील आता है |ड्रिवन मेम्बर इसमें क्लच बेअरिंग , स्प्रिंग , लिंकेज आदि आते हैं |ऑपरेटिंग मेम्बर इसमें क्लच प्लेट एवं प्रेशर प्लेट आदि आते हैं |
Principal of clutch -क्लच का सिद्धांत क्या है ???क्लच इस सिद्धांत पर कार्य करता है कि जब किसी घुमती हुई शाफ़्ट के सम्पर्क में किसी स्थिर शाफ़्ट के सम्पर्क में लाते हैं तो यह भी घुमने लगती है और जब यह पूरे सम्पर्क में आ जाती है तो घुमाने वाली शाफ़्ट और घुमने वाली शाफ़्ट की गति एक समान हो जाती है |इसके लिए आपको एक एनिमेटेड विडियो भी दिखा सकते हैं -click here
0 Comments