AMAZING TLM MAKER MR.RAVINDER GOEL/श्री रविंदर गोयल जी अद्भुत टी.एल .एम् निर्माता


टी. एल.एम नाम शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और आपने अक्सर सुना भी होगा |चलिए हम आपको बता देते हैं | TLM से अभिप्राय है- Teacher Learning Material.इस गतिविधि में श्री रविंदर गोयल जी बेहद ही आकर्षक एवं लाजवाब टी.एल.एम्. बनाने के लिए जाने जाते हैं |अध्यापक होते हुए उनमें रचनात्मकता कूट कूट कर भरी हुई है | देखना चाहेंगे ऐसी शक्सियत को ?चलिए रूबरू करवाते है आपको इनसे |

इनके बारे में थोड़ा और जानते हैं |
सहारनपुर उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं |
इनके शब्दों में "मेरी प्रथम नियुक्ति 3 जनवरी 2006 को प्राथमिक विद्यालय बाई खेड़ी विकास क्षेत्र नकुड जिला सहारन पुर में हुई थी | मैंने देखा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का शिक्षा का स्तर निम्न था | मैंने अपने अध्यापन में गतिविधि आधारित शिक्षण तथा शिक्षण अधिगम सामग्री तथा खेल में शिक्षा के स्तर को सुधारने का कार्य किया | क्योंकि प्राथमिक शिक्षा में आने से पूर्व मैंने CBSE विद्यालय में अध्यापन किया था | वहां के अनुभव को प्राथमिक विद्यालय में सुधार के लिए लागू करने का प्रयास किया | मैं परमपिता का परमात्मा का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मुझे अध्यापन का कार्य दिया | मैं जितना समय अध्यापन विद्यालय में करता हूँ , उतना ही समय घर पर शिक्षा के लिए व्यतीत करता हूँ | मैं स्वयम को कुशल अध्यापक तब मानूंगा जब मैं गरीब बच्चों के लिए कुछ कर सकूंगा |"
आईये देखते हैं इनके द्वारा बनाये गये शैक्षणिक प्रोजेक्ट्स --






ऐसा नहीं है कि ये केवल किसी एक ही विषय पर ही अपनी रचनात्मकता दिखाते हैं | गोयल जी हिंदी के साथ -साथ अन्य सभी विषयों के टी.एल.एम बनाने में रुचि रखते हैं |आईये देखते हैं इनकी रचनात्मकता की कुछ और झलकियाँ  



 इसमें मानव पाचन तन्त्र को बड़े ही रोचक ढंग से बताया गया है | और इसके नीचे नोबल विजेता भारतीयों  केबारे में एवं उन्हें खेल खेल में याद रखने की अद्भुत ट्रिक |



  _____________________________________________________________________

ये प्रश्न उत्तर को प्रभावी ढंग से लिखने कि पेशकश जिसे प्रेजेंटेशन कहते हैं |



इसके बाद हम देख पा रहे हैं मानव का उत्सर्जन तन्त्र अभिप्राय हिंदी हो या गणित, अंग्रेजी हो या विज्ञान सभी विषयों का रखते हैं रविन्द्र जी ज्ञान |



 ये लीजिये अभी गणित की चर्चा कर ही रहे थे और गणित के सूत्र भी हाजिर हो चुके हैं | कविताई माध्यम से गणित के सूत्रों को याद रखने का अद्भुत तरीका | अगर आप इनसे सम्पर्क कर इनसे ये सभी टी. एल.एम प्राप्त करना चाहते हैं या किसी प्रकार का मार्गदर्शन चाहते हैं तो आप नीचे दी गई ईमेल पर इन्हें सम्पर्क कर सकते हैं |





इसके अतिरिक्त और देखते हैं कुछ अन्य शैक्षणिक लर्निंग मैटीरियल



आईये कुछ और टी एल एम् देखें |

इसमें नोबेल पुरस्कार विजेताओं के बारे में वर्णन किया गया है |



 \
इसमें विभिन्न संख्याओं के विभाजन करने के लिए ध्यान में रखने वाले नियम के बारे में बताया गया है |



पर्यायवाची शब्दों की अद्भुत पेशकश


उत्तर प्रदेश एक नजर में

 जीवाणुओं से संबंधित एक जबर्दस्त टी. एल. एम्


इसमें अमीबा एवं युग्लीना के चित्र से स्पष्ट बताने का प्रयास


विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म जीवों पर एक टी एल एम्




ये विज्ञान का पृथक्करण से संबंधित एक टी.एल.एम्


पर्यायवाची से संबंधित


विभिन्न प्रकार के परिवर्तनों का वर्णन


विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कविता





रविंदर जी का ईमेल पता -ravindergoel150@gmail.com
अगर आपको यह लेख ज्ञानवर्धक लगा अपने शैक्षणिक सर्किल में शेयर करने के लिए इस पोस्ट के अंत में आपको शेयर ऑन व्हाट्स एप्प लिखा मिलेगा | उस पर क्लिक कर आप अपने परिचितों को इसे शेयर कर उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं |
















Post a Comment

0 Comments