नमस्कार दोस्तों |
आज हम आपको बतायेंगे कि हम आसानी से कैसे अंग्रेजी में न्यूनतम 55 से 65 प्रतिशत मार्क्स कैसे ले सकते हैं |
इसके लिए हमें कौन कौन से विषय अच्छे से तैयार करने पड़ेंगे |
आईये जानते हैं इसके बारे में |
सबसे पहले जानते हैं हम main कोर्स book और सप्लीमेनट्री रीडर के कौन से प्रश्न सबसे पहले हमें करने चाहिए|
इसके लिए नीचे दी गयी पिक्चर में आप बेहद ही महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को सबसे पहले करें | उसके बाद grammer का भाग कवर करें | फिर यदि समय बचता तो अन्य प्रश्नों को दोहराई के लिए समय दें |
ऊपर दी गई फोटो से आप अपनी कोर्स book का कार्य आसान कर सकते हैं नहीं तो आपके पास पढने का मेंटीरिअल इतना हो जाता है कि आप दुविधा में पढ़ जाते हैं कि क्या करें और कहाँ से शुरुआत करें और किस चैप्टर में से कितना करें |इसके बाद नम्बर आता है सप्लीमेनट्री अर्थात पूरक book का नीचे उसके लिए भी आपको प्रश्नों की लिस्ट दी जा रही है ।
इसके बाद अब आपकी दोनों पुस्तिकाएं पूर्ण हो गयी है अब आपको grammer के लिए ले चलते हैं सबसे पहले आपको बताते हैं modal verbs के बारे में अच्छे से पूर्ण विवरण के साथ
इन modal verb में आपको पूरे कारण सहित समझाया गया है ।आप इसे
अच्छे से और आसानी से समझ सकते हैं। इसके बाद बात करते हैं verb forms के fill इन the blanks जिसमें आपको देखना है कि किसमें कौन सी वर्ब की फॉर्म आएगी । आपको वर्ब की फॉर्म की रिवीजन करनी है तो ऊपर 700 वर्ब की फॉर्म का लिंक घूमता हुआ दिखाई देगा आप उसकी सहायता से अपनी
तैयारी कर सकते हैं।
अब आप वर्ब फॉर्म के fill in the blanks के बारे में अच्छी तरह जान चुके होंगे । आईये अब आगे बढ़ते हैं non-finites की तरफ । ये भी बेहद ही आसान हैं और बेहद ही मजेदार भी हैं । बस अच्छे से इसे समझ लें ।
अब इसके बाद आपको ले चलते हैं punctuation यानि english ke विराम चिन्ह
की ओर इसमें आप अच्छे से sentence में विराम चिन्ह लगाना सीखेंगें । कुछ ही समय में आपको रिपोर्टेड स्पीच, आर्टिकल्स, नोटिस, रिपोर्ट्स एवम आर्टिकल्स के नोट्स दिए जाएंगे । इस वेबसाइट पर बने रहिये और जो अब तक अपलोड हो गया उस विषय को जल्दी से जल्दी कवर कर लें जिससे कि आप अच्छे से परीक्षा दे सकें।
आईये अब चलते हैं notice, रिपोर्ट और advertisement के सेक्शन में
इसे लिखना बेहद ही आसान है।
नोटिस के बाद अब देखिए रिपोर्ट एवम advertisement.
सबसे अंत में आपको कुछ word meaning दिए गए हैं जिन्हें आप खुद से वाक्य बनाने के लिए जरूरी हथियार के रूप में प्रयोग कर सकते हैं ।
आशा करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभकारी होगा । सभी को शुभकामनाएं।
आपको यह नोट्स कैसे लगे | कमेन्ट में अवश्य सुझाव दें |
इसके अतिरिक्त आपको english grammer में और कौन से विषयों के लिए नोट्स चाहियें कृपया कमेंट में बताएं
हम आपको उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे |
1 Comments
Nice sir
ReplyDelete