Unit2 – Data Entry and Keyboarding Skill
Q1. Keyboarding Skills से आपका क्या अभिप्राय है?
Ans. Keyboard computer
का एक input device है जिसकी help से हम computer को text based input देते हैं keyboard एक typewriter की तरह ही काम
करता है। तेजी से type करने की स्पीड को Keyboarding Skills कहा
जाता है।
Q2. Touch Typing क्या है?
Ans. Touch Typing एक typing technique है जिस से हम
keyboard को बिना देखे आसानी और तेजी
से type कर सकते हैं। इस technique में हम दोनों हाथों को keyboard की middle row पर रखते हैं।
से type कर सकते हैं। इस technique में हम दोनों हाथों को keyboard की middle row पर रखते हैं।
Q3. Touch Typing करने के लिए उंगलियों को कौन से keys पर रखा
जाता है ?
Ans 1. Left Hand
Fingers : A S D F
2. Right Hand Fingures : J K
L ;
Q4. Home Rows Keys कौन-सी rows को कहा जाता है ?
Ans. Middle Rows को Home Rows Keys कहा जाता है ।
Q.5. BPM के बारे में बताओ।
Q.5. BPM के बारे में बताओ।
Ans. BPM full form Business Process Management है। यह किसी Business के संचालन और प्रबन्धन में एक
अनुसाशन है जिसमें Business के कार्य सबंधी खोज, मॉडल, अनुकूलन , सुधार और संचालित करने के विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं।
Q5. Keyboard पर मौजूद विभिन्न प्रकार की Keys
का वर्णन करें।(Describe about the key present on keyboard.)
Ans.
1. Alphanumeric Keys : इसमें
(A-Z) alphabets और (0-9) numbers होते हैं ।
2. Punctuation Keys : comma(,) , semicolon(;), double comma(“), bracket([ ]), period(.)
3. Caps Lock Key : alphabets को caps form में
लिखने के लिए जैसे कि -A ,S,D.
4. Shift or Alt Key
: cursor को एक से ज्यादा position पर एक ही समय में move करने के लिए।
5. Backspace
Key : cursor के left side के अक्षर को delete करने के लिए ।
6. Arrow
Keys :
Left/Right/Top/Bottom Arrow.
7. Function
Keys : F1 to
F12
8 . Ctrl
Keys : Ctrl Keys का इस्तेमाल अकेले या दूसरे keys के
साथ मिलकर किया जाता है
जिसका मकसद किसी operation को अंजाम देना होता है।
जिसका मकसद किसी operation को अंजाम देना होता है।
Q6. WPM, CPM, KPM की full form लिखो ।
Ans.
WPM- Word Per Minute
WPM- Word Per Minute
CPM-
Character Per Minute
KPM –
Keystrokes Per Minute
Q7. Guide Keys कौन-सी keys को कहा जाता है ?
Ans . F और J को।
Q8. Numeric Keyboard का क्या use है?
Q9. Text
को delete कैसे किया जाता है?
Ans. Backspace और Delete button से।
Ans. Backspace और Delete button से।
Q10. Keyboard से Capital Letters को कैसे type किया जाता
है ?
Ans. Caps Lock button Press करके ।
Q11. Keyboard से symbol को कैसे type करते हैं ?
Ans. जिस symbol को आप type करना चाहते हो उस button को shift
button के साथ दबाएँ आपका symbol type हो जाएगा ।
Ans. Mouse एक pointing device है जिसका उपयोग हम screen पर cursor को move करने के लिए और files, folder, application और दूसरे काम को करने
के लिए भी किया जाता है जिससे कार्य करने में सुविधा भी होती है और समय की बचत भी होती है।
Q13. Mouse Pointer क्या है ?
Ans. Mouse Pointer को cursor भी कहा कहा
जाता है। इसकी मदद से हम screen पर files/folder etc. को point करने के लिए करते हैं। desktop screen पर generally यह
arrow जैसा दिखता है।
Q14 . Mouse Operation के बारे में बताएं ।
Ans. 1. Click or Left Click: किसी file या
folder को select करने के लिए ।
2. Double Click: किसी file या folder को open करने के लिए ।
4. Drag & Drop : Items को एक जगह से दूसरी जगह move करने के लिए
5. Scroll : अगर किसी document या file का display size monitor screen से बड़ा है तो उस document को left / right और up / down करने के लिए
Q15. Typing करते समय किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए ?
Ans .1 Sitting Position : Typing करते समय हमें chair पर बिलकुल straight बैठना चाहिए।
3. Hand Position : left hand की fingures को
ASDF पर और right hand की fingures
को JKL; पर रखें ।
4.Placement of Matter : जिस matter को type करना है
use अपने right या left side रखें।
This content is prepared by Mr. Jagmohan Singh (IT/ITeS Teacher GSSS PANJOKHERA AMBALA Haryana)
0 Comments