Learning at home during lockdown days/लॉक डाउन के दिनों में घर पर क्या करें !





इस लेख को शुरू करने से पहले जो भी मित्र इसे देख रहे हो कृपया कमेंट करके बताएं ताकि हम यह जान सकें कि इस मुद्दे पर कितने व्यक्ति सर्च  कर रहे हैं जो सुझाव हम देने जा रहे हैं वह एक दो दिन में यहाँ पोस्ट पूरी तरह से हो जायेंगे | हमारे साथ बने रहे | यदि  आपको सच में यह आर्टिकल पसंद आएगा तो आप इसके नीचे दिए गये व्हाट्स एप्प बटन पर क्लिक कर अपने परिचितों को शेयर भी कर सकते हैं |
"Before starting of this article the friends who are watching this please comment so that we would be able to know that how many persons  are searching on this topics"


1. सबसे पहले तो आप ये सोचें कि आपके व्यवसाय मेरा मतलब है कि पेशे से संबंधित कोई ऐसे कार्य तो नहीं जो काफी समय से रुके पड़े हों, जिन्हें आपने सोचा हो कि खाली समय में ही इसे देखूंगा या देखूंगी |

इसके लिए आपको एकांत में थोड़े चिन्तन की आवश्यकता है, क्योंकि यदि आपको ऐसे कोई कार्य की अचानक से याद आ जाती है तो समझिये आपके लिए यह सुनहरा वक़्त है |

2. यदि आप पेशे से छात्र हैं तो अपनी उन कमियों पर ध्यान दो जिसकी वजह से हर वर्ष आपको अध्यापक से डांट पढ़ती रही है, जैसे कि लिखाई की वजह से भी हो सकता है, या गणित के बेसिक में कमज़ोरी या अन्य और भी कई प्रकार की मुख्य योग्यताओं में कमी हो सकती है | यदि आपकी अंग्रेजी कमज़ोर हैं तो आप इंग्लिश विंग्लिश प्रोजेक्ट द्वारा भी अपनी अंग्रेजी को इन दिनों अच्छे से सुधर सकते हैं | उसकी विडियोज़ का लिंक आपकी आसानी के लिए आपको नीचे दिया जा रहा है |



3. यदि आप स्टूडेंट होते हुए भी क्रिएटिव हैं तो आप कंप्यूटर से संबंधित कुछ भी ऑनलाइन सीख सकते हैं, अपना mathematics तेज़ करने के लिए भी ये सुनहरे दिन हैं, आप चाहें तो ऑब्जेक्टिव रीजनिंग मैथ्स सीख कर आने वाले समय में भर्तियों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं |



4. आप चाहें तो अपना यू ट्यूब चैनल बना कर अपनी आवाज़, अपने विचार और अपनी कोई भी रचनात्मकता जैसे पेंटिंग, गायकी या लेखन आदि को जन-जन पहुंचा सकते हैं क्योंकि इन दिनों में सभी आराम और शांति से अपनी-अपनी रूचि अनुसार अपने पसंद का कंटेंट यू ट्यूब पर ढूंढ रहे हैं तो आपको उनसे रूबरू होने के लिए ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा 



5. अगर आप अध्यापक बनना चाहते हैं तो आप अपनी रचनात्मकता से बच्चों के लिए ऑनलाइन कंटेंट बनाकर अपना योगदान दे सकते हैं जिससे देश के शिक्षा प्रणाली में भी योगदान मिलेगा और आपका अनुभव भी घर बैठ कर बढ़ेगा 


Post a Comment

0 Comments