Unit1 – Digital Documentation / Word Processing -LibreOffice
Session 4: Create Table of Content
Q1. Table of content क्या होता है ?
Ans. Table of content किसी document के एक index page की तरह होता है। जिस से हमें यह पता चलता है कि किसी book या report में कौन-सा topic किस page पर है। Table of content title, Heading और sub-heading की मदद से बनता है।
इसमें एक left side title, Heading और sub-heading और right side page number होते हैं।Table of content आम तौर पर हर book या report में दूसरा या तीसरा page होता है।
इसमें एक left side title, Heading और sub-heading और right side page number होते हैं।Table of content आम तौर पर हर book या report में दूसरा या तीसरा page होता है।
Q2. LibreOffice Writer document में Table of content बनाने के steps लिखो ।
Ans.
1. जिस document में table of content लगाना है, उसे open करो ।
2. document में First के chapter main Title को style option की मदद से Heading1, Subtitle को Heading2 और अंदर की बाकी headings को heading3 पर set करो।
3. इसी तरह सभी chapter की headings की setting करलो ।
5. insert menuàTable of content à Table of content option पर click करो।
6. आपके सामने Table of content नाम की window खुलेगी।
7. उस window मे एक तरफ आपको Table of content की setting और दूसरी तरफ उसका preview दिखेगा।
8. उस window में Ok button press करो।
9. Table of content insert हो जाएगा।
Ans: Table of content Headings के ऊपर ही कम करता है।हमारे पास style option
में 10 type की headings होती हैं और इन्हीं को ही Hierarchy of Headings कहा
जाता है।but table of content में normally हम पहले 4 type की heading का ही
use करते हैं।
Q4. Table of content को customize करने के steps लिखो।
Ans.1. customize करने के लिय table of contets पर mouse का right button
press करो।
2. आपके सामने एक list आएगी। उस list में edit index पर click करो।
3. अब आप के सामने वही window खुलेगी जो table of content insert करते समय
खुलती है।
4. अब अपनी जरूरत के अनुसार table of content में changes करो जैसे कि text
color, index level, index column और styles etc.
5. Ok button पर click करो।
6. table of content edit हो जाएगा।
Q5. Table of content को update करने के steps लिखो।
Ans: अगर हम हमने अपने content में changes करते हैं तो वह changes table of
content में नहीं दिखाई देता . इसके लिय हमे table of content को update करना
पड़ता है जिसके stepsनिम्नलिखित अनुसार हैं-
1. अपने document को open करो ।
3. अब table of content के ऊपर mouse का right button click करो।
4. आपके सामने एक list आएगी।
5. उस list में update index option पर click करो।
6. आप देखोगे के जो भी changes आपने content में किये थे।
वो table of contetns में भी हो जायेंगे।
Q6. Table of content में character style का क्या use है?
Ans. Character style की मदद से हम table of content में header/ heading level को format कर सकते हैं जैसे कि level/page की numbering को format करना।
इसके लिए हमें edit index में जाना होगा और फिर level select करने के बाद हम character style की list में से कोई भी style choose कर सकते है और उन्हें edit भी कर सकते है।
इसके लिए हमें edit index में जाना होगा और फिर level select करने के बाद हम character style की list में से कोई भी style choose कर सकते है और उन्हें edit भी कर सकते है।
Q7. Maintain Table of content से आप क्या समझते हैं ?
Ans. इसका मतलब Table of content को अच्छे से manage करना होता है ।इस के अंदर 3 option होते हैं -
1. Update Index
2. Edit Index
1. Update Index: इस option से हमें table of content में सारे changes दिखाई
देंगे जो हमने content में किए होते हैं ।
2. Edit Index: इस option से हम अपने table of content में direct कोई भी
changes या formatting कर सकते हैं ।
3. Delete Index : इस option से हम table of content को delete कर सकते हैं।
इस पूरे सेशन को बड़े अच्छे ढंग से प्रैक्टिकल तौर पर समझने के लिए आप नीचे दी गयी विडियो को देख सकते हैं।
0 Comments