NCERT 10th HINDI क्षितिज अध्याय -01 / नेता जी का चश्मा/प्रश्नौतर




लघु उत्तरीय प्रश्न

1. नेता जी का चश्मा पाठ के लेखक कौन हैं ?


उत्तर - स्वयं प्रकाश


2. 'दिल्ली चलो' का नारा किसने दिया ?


उत्तर - सुभाष चन्द्र बोस ने |


3. 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी ....' नारा किसने दिया ?


उत्तर - सुभाष चन्द्र बोस


4. हालदार साहब को कितने दिनों  बाद कस्बे से गुजरना पड़ता था ?


उत्तर- हर पन्द्रहवे दिन|


5. नेता जी की मूर्ति कौन से पत्थर की बनी थी ?


उत्तर- संगमरमर की|


6. मूर्ति निर्माण का कार्य किसे सौंपा गया होगा ?


उत्तर- ड्राइंग मास्टर|


7. टोपी की नोक से कोट के बटन की दूरी कितनी थी ?

उत्तर- दो फुट चार इंच |


8. नेता जी ने कैसी वर्दी पहनी थी ?

उत्तर- फ़ौजी |


9. पहली बार जब हालदार साहब ने मूर्ति को देखा तब कैसा चश्मा पहनाया हुआ था ?


उत्तर- मोटे फ्रेम वाला चौकोर चश्मा |


10. दूसरी बार जब हालदार साहब कस्बे से गुज़रे मूर्ति को कैसा चश्मा पहनाया हुआ था ?


उत्तर- तार के फ्रेम वाला गोल चश्मा |


11. हालदार साहब ने  नेता जी के चश्मे के विषय में किससे पूछा था ?

उत्तर- पान वाले से |

12. नेता जी की मूर्ति को चश्मा कौन पहनाता था ?


उत्तर- कैप्टन


13. कैप्टन क्या कार्य करता था ?

उत्तर- चश्मे बेचता था |

14. हालदार साहब कैप्टन की कौन-सी भावना के आगे नतमस्तक हो गए ?

उत्तर- देशभक्ति |

15. कैप्टन के गुज़र जाने के बाद मूर्ति को कैसा चश्मा पहनाया गया था ?

उत्तर- सरकंडे से बना |



अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न

1. चश्मे वाले की किन विशेषताओं के कारण लोग उसे कैप्टन कहते थे ?

2. नगरपालिका के क्या-क्या कार्य होते हैं ?

3. नेता जी की मूर्ति को देखकर क्या याद आने लगता था ? मूर्ति देखने में कैसी थी ?

4. पाठ के आधार पर बताएं कि लोग देशभक्तों का किस प्रकार मज़ाक बनाते हैं ?

5. पान वाले की चारित्रिक विशेषताएं बताइए |

6. कल्पना करके बताइए कि हालदार साहब के मानस पटल पर कैप्टन का कैसा रूप रहा होगा ?

7.देश पर सभी कुछ कुर्बान कर देने वालों के प्रति हमारी क्या ज़िम्मेदारी बनती है ?

8.‘नेता जी का चश्मा’  पाठ का उद्देश्य स्पष्ट कीजिये |

9.कैप्टन के दुनिया से  चले जाने पर आप कैसा महसूस करते ?

10.आगे आने वाली पीढ़ी से देश को क्या उम्मीद हो सकती है, पाठ के आधार पर बताइए |


इन प्रश्नों को विद्यार्थी स्वयं पाठ के सार को पढ़कर हल करेंगे |

Post a Comment

0 Comments