Unit2 – Electronic Spreadsheet (Advanced)
Q1. Analyzing Data का क्या मतलब है?
Ans. यह एक process है जिसकी मदद से हम data में से Useful information निकालते हैं ताकि हम किसी effective division पर पहुँच सकें । Analyzing Data के हमारे पास बहुत सारे software है जैसे कि LibreOffice Calc, MS Excel और python etc.
Q2. LibreOffice Calc में Consolidate data का क्या uses हैं ?
Ans. Consolidate data का मतलब, spreadsheet में अलग –2 sheet के data को एक जगह पर summarize करना होता है. इसके लिए हम LibreOffice Calc में consolidate function का use करते हैं । इस function की मदद से हम एक spreadsheet में data की variety को compare करते हैं और data के relationship को identify करते हैं।
Q3. LibreOffice Calc में Consolidate data किस menu में होता है?
Ans. Data Menu में ।
Q4. LibreOffice Calc में Consolidate function को use करने के steps लिखो.
Ans. 1. जिस स्प्रेडशीट का data consolidate करना है, उसे open करो ।
2. अब स्प्रेडशीट में new sheet open करो ।
4. आपके सामने consolidate नाम की एक window खुलेगी ।
5. उस window के function box में by default आपको “SUM” function
दिखेगा आप अपनी जरूरत अनुसार कोई भी function select कर सकते हो ।
6. Source data ranges box की help से data को select करो जिसे
Consolidate करना है ।
7. Add button पर click करो और sheets से भी data add करने के लिए पिछले step
को फिर से apply करें ।
8. Copy result to मदद से उस sheet को select करें, जहाँ आप result दिखाना चाहते हो ।
10.OK button पर click करो, data consolidate हो जाएगा ।
Q5. Raw label, Column Label और Link to source data का क्या मतलब है?
Ans. Data को consolidate करते समय option icon पर click करने
से ये 3 option दिखाई देते हैं ।
1. Row Label : इस checkbox को select करने से हमें output वाली
2. Column Label : इस checkbox को select करने से हमें output
वाली sheet पर Column का label/ नाम भी दिखाई देता है ।
3. Link to source Data : इस checkbox को select करने से output data, source data से link रहता है। अगर हमारा source data change होता है तो output अपने आप update हो जाती है ।
Q6. Output वाली sheet पर consolidate किए गए data की detail को कैसे देखते हैं ?
Ans. जिस sheet पर हमने data को consolidate किया है, हम उसी sheet पर यह भी देख सकते हैं कि हमारा data कौन–कौन सी sheet से consolidate किया गया है। Result output वाली sheet पर आपको right side में plus(+) के symbol दिखाई देंगे। उन plus के symbol पर click करके आप consolidate किये गए data की detail check कर सकते हैं कि कौन-सा data कौन-सी sheet से आया है ।
Q7. LibreOffice Calc में subtotal function का क्या use है?
Ans. Subtotal function की मदद से हम data को group wise summarize/check
Q8. LibreOffice Calc में subtotal function apply करने के steps लिखो ।
Ans. 1. जिस स्प्रेडशीट में data subtotal करना है,उसे open करो ।
2. data को select करो ।
3. Data menu में subtotal option पर click करो ।
5. उस window के Group by box में उस column को select करो जिस से
आप groupingकरना चाहते हो ।
6. Calculate subtotal for में से जिस value से data को summarize करना है उसे
select करो ।
7. Use function box में required function को select करो ।
8. Data को और अधिक summarize करने के लिए 2nd group और 3rd group tab
को भी use कर सकते हो ।
9. Ok button पर click करो और data selection wise summarize हो जाएगा ।
- Q.1. से Q.8 तक के प्रश्नों को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गयी विडियो देख सकते हैं :-This video is prepared by Ms Megha Jindal (IT Teacher)
Q9. LibreOffice Calc में What-if-Scenarios का क्या use है?
Ans. What-if-Scenarios LibreOffice Calc का एक function है जिसकी मदद से हम यह check करते हैं कि different-2 value से क्या-2 result आते हैं और हम उन values को save कर के रख सकते हैं । हम same sheet पर different-2 value से अलग-2 scenarios create कर सकते हैं ।
Q10. LibreOffice Calc में What-if-Scenarios कहाँ पर होता है ?
Ans. Tool Menu ⇒ scenarios
Q11. LibreOffice Calc में What-if-Scenarios apply करने के steps लिखो ।
Ans. 1. स्प्रेडशीट में जिन cell में data है उन्हें सेलेक्ट करो ।
2. Tool menu में scenarios option पर click करो ।
3. आपके सामने create scenarios नाम की एक window खुलेगी ।
4. New scenarios का नाम enter करो ।
5. Ok Button पर click करो ।
6. New scenarios create हो जाएगा और automatically
Activate हो जाता है ।
Q12. LibreOffice Calc में What-if-Tool का क्या use है?
Ans. अगर हमारे पास ज्यादा input values हो तो हम What-if-Scenarios
की जगह What-if-Tool option का use करते है। What-if-Tool के लिए
हम LibreOffice Calc में Multiple operation का use करते हैं ।
Q13. LibreOffice Calc में Multiple Operation कहाँ पर होता है ?
Ans. Data Menu ⇒ Multiple Operation
Q14. LibreOffice Calc में What-if-tool apply करने के steps लिखो ।
Ans 1. Cell में data enter करो और जिस cell में output लेनी है, वहां formula create करो ।
2. अलग-2 input values का एक set तैयार करो जिनके base पर
result लेना है ।
3. Input और output values वाले cells को सेलेक्ट करो ।
4. Data Menu ⇒Multiple Operation option पर click करो ।
5. Multiple Operation नाम की एक window खुलेगी ।
6. उस window में formula cell, row/column input cell को select करो ।
7. Ok button पर click करो और formula के according output आ जाएगी ।
प्रश्न नम्बर 9 से 14 तक के कांसेप्ट को प्रैक्टिकल से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो से बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं ।
Q15. LibreOffice Calc में Goal Seek का क्या use है?
Ans. Goal seak एक function है जिसकी मदद से हम output के आधार पर input का पता लगा सकते हैं। जैसे की मान लीजिये :
एक पेन की कीमत : 8 Rs.
10 पेन बेचे : 8 x 10 = 80 Rs.
लेकिन मैं कितने पेन बेचूं के मेरे पास 960 Rs. आ जाएँ । यह हम goal seek से पता लगा सकते हैं ।
Q16. LibreOffice Calc में Goal Seek कहाँ पर होता है?
Ans. Tool Menu ⇒Goal Seek
Q17. LibreOffice Calc में Goal Seek को apply करने के steps लिखो ।
Ans. 1. स्प्रेडशीट में डाटा enter करो और result के लिए formula भी apply करो ।
2. Tool Menu ⇒ Goal Seek option पर click करो ।
3. Goal Seek नाम की एक window खुलेगी ।
4. उस window में Formula bar में उस cell का address दो
जिसमें formula लगा है ।
5. Target value में वो value दो जो आपको result में चाहिए।
6. Variable cell में उस cell का address दो जिसके change से आपको result चाहिए ।
7. OK button दबाओ और goal seek आपको required value बता देगा।
Q18. LibreOffice Calc में Solver का क्या use है ?
Ans. Solver, Goal Seek की तरह ही काम करता है। दोनों में सिर्फ difference इतना है कि goal seek एक ही condition पर काम करता है but solver में multiple condition होती है।
Q19. LibreOffice Calc में Solver कहाँ पर होता है?
Ans. Tool Menu ⇒Solver
प्रश्न नम्बर 15 से 19 तक के कांसेप्ट को प्रैक्टिकल से समझने के लिए नीचे दी गयी विडियो से बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं ।
0 Comments