Q1.
Computer क्या है ?
Ans. Computer एक ऐसा electronic device है जो user द्वारा दिए गए input data को process
करके Output को information /result के रूप में हमें प्रदान करता है। पहले computer
का use सिर्फ calculation करने के लिए calculator में रूप में किया जाता था लेकिन आज
computer का use हर क्षेत्र में हो रहा है जैसे कि - Education , Bank, Railway
Station, Hospitals , Airports etc. आज के समय में computer के बिना काम करना असंभव
सा हो गया है। computer की मदद से हम घंटो
का कम मिनटों में कर सकते हैं और हम अपना time बचा सकते हैं ।
Q2.
Computer की full form
क्या है ?
Ans. C – COMMONLY O – OPERATED M
– MACHINE P – PARTICULARLY
U - USED
FOR T – TECHNOLOGY E – EDUCATION R
– RESEARCH
Q3.
Computer के विभिन्न parts के बारे में बताएं ।
Ans. नीचे जो आप computer देख रहे हैं इसे “Desktop computer”
कहते हैं। वर्तमान समय में इसी प्रकार के computer ज्यादा use किये
जाते है.
इस फोटो में आपको अलग-2 parts दिख रहे होंगे ये सभी
मिलकर computer
मशीन बनाते हैं ।
1. System
Unit : System Unit एक box होता है
जिसमें
computer के काम करने
के लिए जरूरी parts लगे होते हैं
जैसे कि- Processor, Hard Disk, Motherboard, RAM etc.
system unit
को “Central Processing Unit” भी कहा जाता है ।
2. Monitor : Monitor एक output device है जो हमारे दिए गए निर्देशों के परिणामों को दिखाता है। यह बिल्कुल टीo वीo के जैसा होता है। वर्तमान में Monitors की जगह LCD/LED ने ले ली है।
3. Keyboard: Keyboard एक Input device है जो Computer को निर्देश देने के लिए होता है।इसकी मदद से ही इसमें विभिन्न प्रकार के buttons होते हैं । इन्हीं के द्वारा input को Computer तक पहुँचाया जाता है।
4. Mouse : Mouse भी एक Input device है जो Computer को निर्देश देने के लिए होता है। हम इसके द्वारा Computer में किसी भी program को चुन सकते हैं।
5. Printer : Printer भी एक output device है जो Computer द्वारा process की गई information को कागज पर print करने के लिए होता है। कागज पर print होने वाली information को ‘हार्डकॉपी- hard copy‘ भी कहते हैऔर इसके उलट जो information Computer में ही save रहती है उन्हे ‘सॉफ्टकॉपी-soft copy ’ कहते हैं ।
6. Speakers : यह एक output device है जो हमें Computer से आवाज को सुनने में मदद करते हैं। इन्ही के द्वारा हमें गानों, फिल्मों, प्रोग्रामों तथा खेलों आदि में उपलब्ध आवाज सुनाई देती है।
Q4. Computer के विभिन्न types को explain करो।
Ans. 1. Desktop: इस प्रकार के computer सबसे ज्यादा उसे
होने वाले
computer है. इनका design कुछ इस तरह
किया होता है कि इन्हें
desk पर रखा जाता है इसके
बहुत सारे parts होते है जैसे कि - Monitor,
Keyboard, Mouse,
Printer, System Unit etc.
2.
Laptop: यह battery पर चलने वाले portable computer होते हैं
जिन्हें हम कहीं पर भी और कभी भी लेकर जा सकते हैं ।
Laptop |
3.
Tablet : इन्हें handheld computer भी कहा जाता है क्योंकि यह आसानी
से हाथों में पकड़े जा सकते हैं । इनके
साथ keyboard और mouse नहीं होते,
बस एक touch sensitive स्क्रीन होती
है जिसका उसे टाइपिंग, navigation,
input /output के लिए किया जाता है ।
4. Smartphone/ Mobile : smartphone और mobiles
भी computer की तरह ही
काम करते हैं । हम smartphone में computers वाला सारा काम कर सकते हैं
जैसे कि document बनाना, email भेजना
etc.
0 Comments