इस ज़ीरो यूनिट का निर्माण 10th Class के students की 9th की automobile की study की रिफ़रेशमेंट के लिए है l इससे अगली यूनिट में आगे बढ़ने में सहायता से मिलेगी और पुरानी रुचि के साथ आप आगे बढ़ सकेंगे l
नीले रंग में इंग्लिश पढ़ना सीखने के लिए लिखने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आपने उसको कहीं पर लिखना नहीं केवल उसे बोल बोलकर अंग्रेजी सीखने की प्रैक्टिस करनी है जिससे आपको अंग्रेजी पढ़नी आसान लगे l
नई कक्षा के नए सेशन की डिजिटल शुरुआत के लिए शुभकामनायें l
Q.1. What is Automobile?(ऑटोमोबाईल क्या है ?)- (वट इज़ ऑटोमोबाईल)
Ans. Automobile is a self propelled vehicle which run by its own power.(ऑटोमोबाईल एक ऐसा व्हीकल है जो अपनी स्वयं की शक्ति से चलता है l
ऑटोमोबाईल इज़ अ सेल्फ प्रोपेलड व्हीकल विच रन बाय इट्स ओन पॉवर
Q.2. What are the types of Automobiles?(ऑटोमोबाईल के मुख्य प्रकार कौन कौन से हैं ?)- (वट आर द टाइप्स ऑफ ऑटोमोबाईल ?)
Ans. There are mainly five types of automobiles.(मुख्य रूप से ऑटोमोबाईल के पाँच प्रकार हैं -) --- देअर आर मेनली फाइव टाइप्स ऑफ ऑटोमोबाइल्स
1. Two wheeler and Three wheeler(दो पहिया एवं तिपहिया वाहन)
2. Passenger and Commercial Vehicle(पैसेंजर एवं कमर्शियल व्हीकल)
3. Construction Vehicles(कन्स्ट्रक्शन व्हीकल अर्थात निर्माण कार्य वाहन)
4. Agricultural Vehicles(ऐग्रिकल्चरल व्हीकल अर्थात कृषि वाहन )
5. Special Vehicle(विशेष वाहन)
Q.3. What is Engine?(इंजन क्या है ?) - वट इज़ ऑटोमोबाईल
Ans. Engine is a structure of temporary and permanent parts which converts chemical energy into heat energy and then heat energy into mechanical energy.इंजन स्थायी एवं अस्थाई भागों का वह ढांचा है जो केमिकल एनर्जी को हीट एनर्जी में और हीट एनर्जी को मकैनिकल एनर्जी में बदलता है l
इंजन इज़ अ स्ट्रक्चर ऑफ टेम्परेरी एण्ड पर्मानेंट पार्ट्स विच कन्वर्टस केमिकल एनर्जी इंटू हीट एनर्जी एण्ड देन हीट एनर्जी इंटू मकैनिकल एनर्जी
Q.4. What are the main types of an engine?(इंजन के मुख्य प्रकार क्या हैं ?)- वट आर द टाइप्स ऑफ एन इंजन
Ans. 1. Internal Combustion Engine(इन्टर्नल कंबशन इंजन )
2. External Combustion Engine(एक्सटर्नल कंबशन इंजन )
Q.5. What is lubrication system?(लुब्रीकेशन सिस्टम क्या है ?) - वट इज़ लुब्रीकेशन सिस्टम ?
Ans. To provide smoothness to moving parts for preventing them from wear and tear is called lubrication system.
(गतिशील भागों को घिसावट से बचाने के लिए उन्हें चिकनाई प्रदान करने की क्रिया को लुब्रीकेशन कहते हैं l)
Q.6. What is cooling system?(कूलिंग सिस्टम क्या है ?)- वट इज़ कूलिंग सिस्टम
Ans. The system which is used to cool engine is called engine cooling system.इंजन को ठंडा करने के लिए जिस सिस्टम का प्रयोग करते हैं उसे कूलिंग सिस्टम कहते हैं l
द सिस्टम विच इज़ यूज़्ड टू कूल इंजन इज़ कॉल्ड इंजन कूलिंग सिस्टम
It is mainly of two types(यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है l )
Air cooling system(एयर कूलिंग सिस्टम)
Water cooling System(वाटर कूलिंग सिस्टम )
Q.7. Which is called the heart of Automobile ?(किसे ऑटोमोबाईल का दिल कहा जाता है ?)
Ans. Engine is called the heart of Automobile.(इंजन को ऑटोमोबाईल का दिल कहा जाता है l )
Q.8. Which is called the heart of engine?(इंजन का दिल किसे कहा जाता है ?)
Ans. Piston is called the heart of Engine.(पिस्टन को इंजन का दिल कहा जाता है l )
Q.9. What is transmission system? What are its main parts?(ट्रांसमिशन सिस्टम क्या है ? इसके मुख्य भाग क्या हैं ?)
Ans. Transmission system is used to transmit engine power to road wheels.(ट्रांसमिशन सिस्टम का प्रयोग इंज न की पावर को पहियों तक पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाता है l)
It has three components .(इसके मुख्य रूप से तीन भाग होते हैं--)
1. Clutch assembly(क्लच असेंबली )
2. Gear Box Assembly(गियर बॉक्स असेंबली )
3. Propeller Shaft Assembly.(प्रोपेलर शाफ़्ट असेंबली )
Q.10. What is PUC?(पी. यू . सी क्या है ?)
Ans. PUC stands for Pollution Under Control. This is a document which declares that our vehicle is emitting exhaust gases within norms.
पी यू सी स्टैन्डस फॉर पोलयुशन अन्डर कंट्रोल दिस इज़ अ डॉक्यूमेंट विच डिक्लेरस दैट आर व्हीकल इज़ एमीटिंग इग्ज़ॉस्ट गैसेस विदिन नॉर्मस
पी. यू. सी. से अभिप्राय है - पोलयूशन अंडर कंट्रोल यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो यह घोषणा करता है कि आपके वाहन से निकलने वाली इग्ज़ॉस्ट गैसें दिए गए मानकों के अंतर्गत हैं l
Q.11. What is Hybrid Vehicle?(हाइब्रिड व्हीकल क्या है ?)
Ans. जिस वाहन में एक से अधिक ईंधन का पावर के लिए प्रयोग किया जाए उसे हाइब्रिड व्हीकल कहते हैं l(The vehicle which in there are more than one fuel are used for power is called hybrid vehicle.)
Q.12. What is Driving Licence?( ड्राइविंग लाइसेन्स क्या है ?)
Ans. Driving licence is a document which tells us that you are eligible to drive that vehicle on public place.
ड्राइविंग लाइसेन्स एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो यह बताता है कि आप किस-किस वाहन को सार्वजनिक क्षेत्र में चल सकते हैं l
Q.13. What is RC?(आर . सी क्या है ?)
Ans.आर सी से अभिप्राय है रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट l जब भी वाहन को खरीदा जाता है तो उसे वाहन के क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय(Regional Transport Office) में रजिस्टर करवाया जाता है, उसे वाहन का रजिस्ट्रेशन कहते हैं जो वाहन के खरीदते ही तुरंत किया जाए उसे अस्थायी रजिस्ट्रेशन कहते हैं और उसके कुछ समय बाद आवश्यक दस्तावेज के साथ स्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने पर एक स्थायी नंबर के साथ उसे रजिस्टर कर दिया जाता है, उस मिलने वाले दस्तावेज को हम RC रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कहते हैं l (RC is meant by registration certificate. Whenever we purchase any vehicle it is registered in that region transport office.It is called regsitration. It is of two types. When it is done at the time of pruchasing of vehicle it is called temporary registration. But when it is done after application with supportive documents after temporary registration it is called Permanent Registration. The document provided after permanent registration is called Registration Certificate {RC})
Q.14. What is braking system? Tell about main types of brakes.(ब्रेकिंग सिस्टम क्या है ? ब्रेक के मुख्य प्रकार बताएं l)
Ans. Braking system is used to slow the reduce the speed of vehicle and to stop the vehicle.(ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग वाहन की गति कम करने के लिए और उसे रोकने के लिए करते हैं l )
Main Types of Brakes are:-(मुख्य रूप से ब्रेक के प्रकार हैं -)
1. Mechanical Brakes(मैकेनिकल ब्रेक)
2. Hydraulic Brakes (हाइड्रॉलिक ब्रेक)
3. Vaccum Servo Brakes(वैक्युम सर्वो ब्रेक)
4.Hydraulic Disc Brakes(हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक)
5. Air Brakes(एयर ब्रेक)
6. Anti-Lock Brake(एंटी लॉक ब्रेक)
Q.15. Tell about 12 tips to extend the life of a vehicle.(वाहन की उम्र बढ़ाने के टिप्स बताओ l)
Ans 1. वाहन को छाया में पार्क करें l(Park the vehicle in shade)
2. वाहन के लंबे समय के लिए रखते समय टैंक पूरा भरवाएं l(Refill the tank fully for long term storage.)
3 . टायर का उचित दबाव बनाए रखें और नियमित घिसावट की जांच करते रहें l(Maintain proper Inflation pressure in Tyres and Inspect for regular wear and tear.)
4. ब्रेक ऑयल पूरा रखें और व्हील अलाइन्मन्ट की जांच करते रहें l(Keep the proper brake oil level and inspect the wheel alignment time to time.)
5. डैशबोर्ड के गेज को सावधानी से साफ करें (Clean the dashboard gauges carefully.)
6. टायरों को समय-समय पर घुमाते रहें (Rotate the tyres timely.)
7. इंजन को हमेशा साफ रखें और सर्दियों में भी एयर कन्डिशनर चलाते रहेंl (Keep the engine always clean and also run the engine AC in winter.)
8. विभिन्न प्रकार के कूलेंट को मिश्रित न करें l (Don't mix different type of coolants.)
9. बेल्ट की टेंशन को जाँचते रहें l (Inspect the tension of belt.)
10. फ्यूल भरवाते समय ऑयल को भी चेक करते रहें l (Check the oil also while filling fuel in the tank.)
11. किसी अच्छे फीलिंग स्टेशन से ही फ्यूल भरवाएं l (Fill the Fuel from Reputed filling station.)
12. खुले में पार्क करते समय बॉडी कवर का प्रयोग अवश्य करें l (Use body cover when parking in open area,)
13. इंजन ऑयल की सर्विसिंग निर्देशित अंतराल से अत्यधिक देरी से न करें l (Don't go for engine oil servicing very late from recommeded interval.)
Q.16. What do you mean by clutch assembly? What are its components?(आप क्लच असेंबली से क्या समझते हो ? इसके कौन से भाग हैं ?)
Ans. Clutch assembly is used to engage and disengage engine power from gear box.
क्लच असेंबली का प्रयोग इंजन की पावर को गियर बॉक्स से एनगेज एवं डिसेंगेज करने के लिए करते हैं
Its main components are:-इसके मुख्य कम्पोनन्ट हैं -
Driving member(ड्राइविंग मेम्बर )
Driven Member(ड्रिवन मेम्बर )
Operating Member(ऑपरेटिंग मेम्बर )
Q.17. What is mean by special vehicle? Give some examples.(विशेष वाहनों से क्या अभिप्राय है ? कुछ उदाहरण दो )
Ans. These vehicles are designed for special purpose. For Example- Crane, Train, Tanker Etc.(इन व्हीकल को विशेष उद्देश्य के लिए डिजाइन किया गया है - उदाहरण के लिए - क्रेन, ट्रेन, टैंकर इत्यादि )
Q.18. What is catalytic converter?(कैटेलेटिक कनवर्टर क्या है ?)
Ans. Catalytic Converter is a device used to reduce emission in exhaust gases and is fitted between exhaust manifold and silencer(muffler.(कैटेलेटिक कन्वर्टर एक ऐसी डिवाइस है जिसका प्रयोग इग्ज़ॉस्ट गैसों में निकलने वाले इमिशन को कम करने के लिए किया जाता है, यह इग्ज़ॉस्ट मैनिफोल्ड और साईलेन्सर के बीच में फिट किया होता है l)
Q.19.What is Bio-Diesel?(बायो डीज़ल क्या है ?)
Ans. Bio diesel is a fuel which is produced from plant called Jatropha. This plant contain 40 percent oil which is used as bio-fuel after refining.(बायो डीज़ल एक फ्यूल है जो जट्रोफा नाम के पौधे से पैदा किया जाता है l इस पौधे में 40 प्रतिशत तक तेल होता है जिसे रिफाइनिंग के बाद बायो फ्यूल के रूप मे आएगा l)
Q.20. Name the strokes of four stroke engine.(फॉर स्ट्रोक इंजन के सभी स्ट्रोक के नाम बताएं )
Ans. The name of four strokes are- Suction, Compression, Power and Exhaust
(चार स्ट्रोकों के नाम हैं - सक्शन, कम्प्रेशन, पावर एवं इग्ज़ॉस्ट l)
Q.21.What is the function of Radiator?(रेडिएटर का क्या कार्य है ?)
Ans. Radiator is a device which is used in water cooling system. It takes heat energy in the form of hot water and release it and send it in the form of cold water. (रेडीऐटर एक ऐसी डिवाइस है जिसका प्रयोग वाटर कूलिंग सिस्टम में होता है यह गरम पानी के रूप में इंजन से हीट को ले लेता है और उसे फिनस की सहायता से वातावरण में छोड़कर फिर ठंडे पानी के रूप में इंजन को भेज देता है और इसके साथ साथ यह इंजन का ऑपटीमम टेम्पेरेचर बनाए रखता है l )
Q.22.What is the function of Carburetor?(कार्बोरेटर का क्या कार्य है ?)
Ans. Carburetor is a device which is used to send correct air fuel misture in gasoline engine. But now a days it is electronically controlled. In this system carburetor is replaced by throttle body.( कार्बोरेटर एक ऐसी डिवाइस है जिसका प्रयोग गैसोलिन इंजन में उचित एयर-फ्यूल मिक्स्चर को भेजने के लिए किया जाता है l परंतु आजकल यह इलेक्ट्रॉनिक तरीके से कंट्रोल किया जाता है l इस सिस्टम में कार्बोरेटर को थरोटल बॉडी के साथ बदल दिया गया है l )
Q.23.What is the function of Valves?(वाल्व का क्या कार्य है ?)
Ans. Valve is a device used to control entrance of air-fuel mixture or air in engine cylinder and exhaust gases after burning of fuel after power stroke from engine cylinder by opening or closing according to timing.(वाल्व एक ऐसी डिवाइस है जिसका प्रयोग टाइमिंग के अनुसार इंजन सिलिन्डर में हवा-ईंधन के मिश्रण या केवल हवा के प्रवेश और पावर स्ट्रोक के बाद जली हुई गैसों के जाने को खुलकर या बंद होकर कंट्रोल करना है l )
Q.24.What are the types of Piston Rings ? Why they are used?(पिस्टन रिंग कितने प्रकार के होते हैं ? और इनका प्रयोग क्यों किया जाता है ?)
Ans. There are two types of Piston Rings used in an Engine.(एक इंजन में दो प्रकार के पिस्टन रिंग होते हैं :-)
1. Compression Rings:- These are used to seal piston side walls protecting from leakage of combustion gases after power stroke from combustion chamber.(कम्प्रेशन रिंग :- इस प्रकार के रिंग का पिस्टन की साइड की दीवारों को सील करने के लिए करते हैं जिससे पावर स्ट्रोक के बाद कंबशन चैम्बर में होने वाली लीकेज को रोका जा सके l)
2. Oil Control Rings:-These are used to control quantity of lubricating oil provided to the side walls of cylinder.(ऑयल कंट्रोल रिंग :- इनका प्रयोग सिलिन्डर की साइड की दीवारों पर उपलब्ध करवाए गए लुब्रिकेटिंग ऑयल की क्वान्टिटी को कंट्रोल करने के लिए करते हैं l)
Q.25.What do you mean by gudgeon pin? What is its function?Write its other names.(गजन पिन से आप क्या समझते हो ?इसका क्या कार्य है ? इसके अन्य नाम भी लिखें l)
Ans. Gudgeon Pin is solid hollow pin which is fitted in Piston Pin Boss. It is used to connect piston with connceting rod. It is also called Wrist Pin and Piston Pin.(गजन पिन ठोस खोखली पिन होती है जो कि पिस्टन पिन बॉस में फिट होती है, इसका प्रयोग पिस्टन को कनेकटिंग रोड के साथ जोड़ने के लिए करते हैं l इसे रिस्ट पिन या पिस्टन पिन भी कहा जाता है l)
Q.26. What are the types of road signs?(सड़क संकेतों के कितने प्रकार हैं ?)
Ans. There are mainly four types of road signs.(सड़क संकेतों के मुख्य रूप से चार प्रकार हैं -)
1. Informatory Signs(सूचनात्मक संकेत )
2. Cautionary Signs(चेतावनी संकेत)
3. Mandatory Signs(अनिवार्य संकेत)
4. Prohibitory Signs(निषेधात्मक संकेत)
Q.27. What is the material of Engine Block and Piston?(इंजन ब्लॉक और पिस्टन का मेटीरियल क्या है ?)
Ans. Engine Block is usually made of Cast Iron. But for heavy vehicle it is made of alloy steel and aluminium alloys.(इंजन ब्लॉक आम तौर पर कास्ट आयरन का बना होता है लेकिन भारी वाहनों के लिए इसे एलॉय स्टील और एल्युमिनियम एलॉय का बनाया जाता है l)
Piston- Pistons are also made of cast iron, alloy steel and aluminium alloys.(पिस्टन भी कास्ट आयरन, एलॉय स्टील और एल्युमिनियम एलॉय के बने होते हैं l)
Q.28. What do you mean by Active and Passive safety?(ऐक्टिव एवं पैसिव सेफ़्टी से क्या अभिप्राय है ?)
Ans. Active safety means which is always active in our vehicle.For Example:- Seat Belt etc
ऐक्टिव सेफ़्टी से अभिप्राय ऐसी सेफ़्टी से है जो वाहन में हमेशा ऐक्टिव रहती है जैसे कि - सीट बेल्ट इत्यादि l
Passive Safety means safety which activates only in case of any accident. For Example- Air Bags.
पैसिव सेफ़्टी से अभिप्राय ऐसी सेफ़्टी से है जो केवल दुर्घटना के समय ही ऐक्टिव होती है जैसे कि -एयर बैग l
Q.29.Who invented automobile firstly ? Who is called Father of Automobile?(सबसे पहले ऑटोमोबाईल का आविष्कार कब हुआ ? ऑटोमोबाईल का पिता किसे कहा जाता है ?)
Ans. Automobile was firstly invented in 1672. But Karl Benz is called father of automobile who invented practical and patent model in 1885.
(ऑटोमोबाईल का सबसे पहले आविष्कार 1672 में किया गया लेकिन कार्ल बेंज को ऑटोमोबाईल का पिता कहा जाता है जिसने 1885 में प्रैक्टिकल मॉडल का आविष्कार कर उसे पेटेंट करवाया l )
Q.30. Who invented Jeep?(जीप का आविष्कार किसने किया ?)
Ans. It was invented by Williys Overland. (इसका आविष्कार विलियस ओवरलैंड के द्वारा किया गया l)
Q.31. What is the name of first bus?(सबसे पहली बस का नाम क्या है ?)
Ans. The first bus was called Omni Bus.(सबसे पहली बस को ओमनी बस कहा गया l)
0 Comments