U5 Session – III Tuning of Engine Fuel System ( इंजन के फ्यूल सिस्टम की टयूनिंग )
Q1. Tuning क्या है ? इसके main types कितने है ?
Ans. Recommended ( निर्देशित ) अंतराल पर किसी सिस्टम की final एंव finest
adjustment करना जिससे कि उस सिस्टम के performance में originality
बनी रहें उसे tuning
कहते है |
Tuning क्यों जरुरी है :-
निश्चित समय अंतराल पर Vibration
आदि के भागों की समान्य रूप से घिसावट होने लगती है जिससे
इन सिस्टमों की tuning आवश्यक हो जाती है |
Tuning के प्रकार /
tuning होने वाले सिस्टम :-
·
Fuel
system ( फ्यूल सिस्टम )
·
Ignition
system (इग्निशन सिस्टम )
·
Cooling
system ( कूलिंग सिस्टम )
·
Lubrication
system ( लुब्रीकेशन सिस्टम )
·
Mechanical
system (मैकेनिकल सिस्टम)
Q2. Engine के fuel system की tuning कैसे करोगे ?
Ans. पहचान :- जैसे की हम इंजन की normal
sound से परिचित है | यह यदि original level पर maintain
है तो स्थिति सामान्य है | यदि fuel की supply
में कहीं पर कोई fault है तो
इसकी आवाज में बदलाव मिलेगा, हो सकता है यह चलते missing condition show करे, इससे बचने के लिए fuel
system को tune करना जरूरी है |
Fuel Tuning के steps
:-
(i) Air cleaner और fuel
filler को साफ करो |
(ii) Tank की cap को हटाओ |
(iii)
Rubber
washer की जांच करो |
(iv)Fuel पर atmosphere
का pressure
maintain करने के लिए vent
hole की जांच करो |
(v) अब fuel line की leakage
के लिए जांच करो और यदि flexible fuel line खराब है तो उसे तुंरत replace करें |
(vi)Fuel pump का suction
/ vaccum जांच करो |
(vii)
Fuel
pump के प्रैशर की जांच करो |
(viii)
सर्विस manual
में निर्देशित निर्देशों के अनुसार reading तुलना करें |
Engine की idle
speed को set
करना :-
(i) Engine को गर्म करो और idle
speed screw को clockwise
दिशा में घुमांए जिससे इंजन की rpm बढ़ जाए |
(ii) अब धीरे – धीरे idle speed screw को anti
clock wise दिशा में घुमाओ जिससे हम इच्छित rpm प्राप्त कर सकें |
(iii)
Rpm
को पढ़ने के लिए tachometer (
टैकोमीटर ) का प्रयोग करो |
(iv)अब हवा के स्क्रू को clockwise दिशा में घुमाए जिससे इंजन बंद हो जाए |
(v) अब धीरे से स्क्रू को खोले और इंजन को
स्टार्ट करके देखते रहे जिससे इंजन बंद हो जाए |
(vi)Nozzle pressure test ( नोज़ल प्रैशर टैस्ट )
(vii)
Engine से unjector/nozzle को हटाए |
(viii)
फ्यूल पाइप को नोज़ल
से जोड़े और इंजन को स्टार्ट करो |
(ix)Injector
/ nozzle स्प्रे को जांचिए, यदि उचित है तो उसे सिलैंडर हैड में
वापिस फिक्स कर दीजिए |
(x) सभी cylinders
के लिए repeat कीजिए | ( यदि pressure आवश्यकता से कम पाया जाए तो FIP Pump को calibrate करें |)
Precautions ( सावधानियां )
1. Flexible
पाइप के कनैक्शन को खींचे मत |
2. Fuel
line कनैक्शन को आवश्यकता से अधिक tight मत
करें |
3. Fuel
line को twist मत करो |
4. Fuel सिस्टम के आसपास आग या स्पार्क न हो |
5. नियमित अंतराल के बाद gasket को बदलते रहे जिससे fuel की evaporation न हो |
Fill in the blanks
:-
(i) .........is used as fuel in the vehicle. . (............ का प्रयोग वाहन में fuel
की तरह होता है |)
(ii) Warm up the ……….. And turn the idle speed
screw in …….. direction so that engine rpm will increase . (
........ को गर्म करें और ........ दिशा में आइडल स्पीड स्क्रू को घुमाएं जिससे कि
इंजन की rpm बढ़ जाएगी |)
(iii)
Use ……….. to read rpm ( आर. पी. एम. को पढ़ने
के लिए ...... का प्रयोग करें |)
(iv)Injector
/ nozzle is used in an ……………. .( इजैक्टर / नोज़ल का ...... में प्रयोग होता है |)
Ans . (i) petrol,
diesel (पैट्रोल / डीजल )
(ii) engine, anticlockwise ( इंजन , एंटीक्लॉकवाइज़ )
(iii) tachometer (टैकोमीटर)
(iv) injection pump ( इंजेक्शन पंप )
0 Comments