Level 03-U5 Session – IV Engine के Ignition सिस्टम की Tuning


 

Q1.  Engine के ignition सिस्टम की tuning :-

Ans.      

(i)    Ignition सिस्टम current को 12 volt से 20000 वोल्ट में बदलता है |

(ii)  Thin wires और उसके connections 12 volt तक का करंट supply करते है और  low tension leads कहते है |  

(iii) जो wires thick होती है और 20 से 25000 वोल्ट की होती है और उसे high tension leads कहते है |

Ignition system को दो तरह से बांटा जा सकता है :-

Ø  Primary Circuit ( LT Leads के साथ )

Ø  Secondary Circuit ( HT Leads के साथ )

(i)              Primary circuit :- बैटरी से इग्नीशन स्विच से HT coil से डिस्ट्रीब्यूटर  (Distributor) CDT तक के connection Primary circuit में आते है |

(ii)            Secondary Circuit :- जबकि डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) से स्पार्क प्लग के कनैक्शन secondary circuit में आते हैं |

Ignition System की Tuning steps :-

(i)              Battery terminal का ढीलापन चैक करें |

(ii)            Socket कनैक्शन के ढीलेपन की जांच करे |

(iii)          इग्नीशन स्विच का कनैक्शन चैक करे |

(iv)          Pickup coil और CDI unit के कनैक्शन की जांच करो |

(v)            स्पार्क प्लग के कनैक्शन को हटाए |

(vi)          डिस्ट्रीब्यूटर की कैप को हटाए और HT lead के कनैक्शन का ढीलापन चैक करे |  

(vii)         डिस्ट्रीब्यूटर के कॉन्टैक्ट (contact) point का कटा हुआ या जला हुआ चैक करे |  

(viii)       स्पार्क एडवांस मैकेनिज्म की कार्यविधि की जांच करें |

(ix)          डिस्ट्रीब्यूटर कैप को साफ करे और इसे सही प्रकार से लगाएं |

(x)            उचित स्पैनर से प्रत्येक सिलैंडर से धीरे – धीरे स्पार्क प्लग (spark plug) ढीला करे |  

(xi)          स्पार्क प्लग की Position की जांच करें :-

·        Colour –  काली कालिख ( Black soot )

·        Rich mixture – ठंडा इंजन

·        Dead – सफेद कालिख

·        Brownish colour – normal

(xii)         घिसी हुई central electrode को जांचिए और हवा का gap बनाने के लिए सीधा रखें |

(xiii)       Deposition की जांच करे और स्पार्क प्लग को sand blast machine या energy paper से साफ करे |

(xiv)       Wire feeler gauge का प्रयोग करते हुए स्पार्क प्लग का gap निर्देशों के अनुसार set करे |  

(xv)         स्पार्क प्लग के threads को साफ करें |  

(xvi)        थोड़ा oil और स्पार्क प्लग की sealing gasket washer को  check करें जरुरत हो तो बदल दीजिए |

(xvii)     Plug को फिट करने के लिए पहले इसे हाथ से फिट करें |

(xviii)     आराम से इसकी threats चढाएं और उसे निर्देशित टॉर्क के साथ tight करें |

(xix)       Leads को plug से connect करें |

(xx)         इंजन को स्टार्ट करें और इंजन की sound चैक करें और यदि इंजन की sound में परिवर्तन हो तो इसे सुनिश्चित करें |

Fill in the Blanks :-

(i)    The ignition system plays …….. role in process of combustion and ignition system coverts current from …….. to 20,000 bolt. (इंग्निशन सिस्टम कम्बशन में ........ रोल अदा करता है और यह ........ के करंट को 20,000 volt में बदलता है |)

(ii)  Normal temperature of engine is in the range of …….. and …….  . ( इंजन का सामान्य तापमान ........ और ........ रेंज का होता है |)

(iii)                 Ignition system is classified in two ways ………… circuit with LT leads and ……… circuit . ( इंग्निशन सिस्टम दो तरीकों से वर्गीकृत किया जाता है LT leads के साथ ........ सर्किट और HT leads के साथ ........ सर्किट  )

 

Ans.  (i) important ( प्रमुख ) , 12 volt  (ii) 750 , 80 0  (iii) Primary   ( प्राइमरी ) Secondary ( सैकेंडरी )    

Post a Comment

0 Comments