Level04/Auutomobile/cbse/Unit -01 Part 01/Air Compressor

 



These notes are prepared by Krishan Malik Vocational Teacher Automobile Haryana and uploaded by Parikshit.

          Unit – 1

Q1. What is Air Compressor ?

Ans.  An Air Compressor is a machine that converts power into potential energy stored in pressurized air (Compressed Air). It  is done by several methods like by using an electric motor, Diesel or Gasoline engine etc.

 

 


§  When tank pressure reaches its upper limit the air compressor shuts off. But when tank pressure reaches its lower limit, the Air compressor turns on again and re-pressurized the tank.

Ø  एयर कंप्रैसर एक मशीन है जो कि पोटेंशियल एनर्जी को बदलता है जिसे प्रेशराइज्ड हवा या कंप्रैस हवा में स्टोर कर लिया जाता है| ऐसा कई तरीकों जैसे कि – इलैक्ट्रिक मोटर, डीजल या गैसोलिन इंजन आदि का प्रयोग करते हुए किया जाता है|



Ø  जब टैंक प्रेशर इसकी अधिकतम सीमा तक पहुँच जाता है, तो एयर कंप्रैसर बंद हो जाता है, जब टैंक प्रैशर इसकी न्यूनतम सीमा पर पहुँच जाता है, तो एयर कंप्रैसर फिर से कार्य करने लग जाता है|

      


Q2. Tell About Positive displacement Compressor.

Ans. Positive displacement compressors work by forcing air into a chamber whose volume is decreased to compress the air.

Type of positive displacement compressor

·        Piston  type air compressors

·        Rotary screw compressor

·        Vane compressor.

प्रशन 2.  पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंट कंप्रैसर के बारे में बताए |

उतर:- पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंट कंप्रैसर हवा को एक चैम्बर में कंप्रैस करके कार्य करते है| जिसका वॉल्यूम हवा को कंप्रैस  करने के लिए काम किया जाता है|

पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंट कंप्रैसर के प्रकार

·        पिस्टन टाइप एयर कंप्रैसर

·        रोटरी स्क्रू कंप्रैसर

·        वेन कंप्रैसर

Q3.  Tell about piston type compressor ?

Ans. In this compressor air is pumped into an air camber by the use of constant motion of piston.

 2)  They use one way value to guide air into cylinder chamber, where the air is compressed.




प्रश्न 3. पिस्टन टाइप कंप्रैसर के बारे में बताए |

उतर:- इस प्रकार के कंप्रैसर में, हवा को पिस्टन की स्थिर गति का प्रयोग करके हवा के चैम्बरं में पंप किया जाता है|

2) ये सिलैंडर चैम्बर में हवा को गाइड करने के लिए इनमें वन वे वाल्व का प्रयोग होता है, जंहाँ हवा को उस चैम्बर मे कंप्रैस करते हैं!

Q4. Tell about rotary screw compressors ?

Ans. These compressors use positive displacement compression by matching two helical screw that, when turned guide air into a chamber, whose volume is decreased as the screw turn.




प्रश्न 4. रोटरी स्क्रू कंम्प्रैसर के बारे बताओ |

उतर:- ये कंप्रैसर दो हैलीकल स्प्रिंग की मैचिंग के द्वारा पॉजीटिव डिस्प्लेसमेंट कंप्रैसन का प्रयोग करते हैं  जो घूमते हुए हवा को आयतन का रुख के घुमने से धारते है .

Q5. Tell about vane compressors ?

Ans. These compressors use a slotted motor with varied blade placement to guide air into a chamber and compress the volume. Vane compressors deliver a fixed volume of air at high pressure.



प्रश्न 5. वेन कंप्रैसर के बारे में बताएं |

उतर:- इन कंप्रैसरों में हवा को एक चैम्बर में मार्गदर्शित करने और वॉल्यूम को कंप्रैस करने के लिए विभिन्न ब्लेड प्लेसमेंट के साथ एक स्लोटेड रोटर का प्रयोग करते है| वने कंप्रैसर हाई प्रैशर पर निश्चित मात्रा में वायु डिलीवर करते है !

Q6. Tell about negative type displacement compressor.

Ans.  These include centrifugal compressor. These use centrifugal force generated by a spinning impeller to accelerate and then de-accelerate captured air, which pressurizes it.

प्रश्न 6. नकारात्मक / नेगेटिव डिस्प्लेसमेंट कंप्रैसर के बारे में बताओ |

उतर:- इनमें सेंट्रीफ्यूगल कंप्रैसर आते है| ये सेंट्रीफ्यूगल बल का उपयोग करते हैं जो घूमते हुए इम्पेलर से कैप्चर हई हवा को एक्सलरेट और डी-एक्सलरेट करते है. जिससे उस की प्रैशर बनता है|

Q7. According to the type of pressure, What are the type of compressor ?

Ans. 

(1). Low pressure air compressor:- This type of compressor have a discharged pressure of 150 Psi or less.

(2). Air Medium pressure compressor :- This type of compressor have a discharged pressure of 151 Psi to 100 Psi.

(3). High pressure air compressor:- High pressure air compressor Which have a discharge pressure above 1000 Psi.

प्रश्न 7. प्रेशर के प्रकार के अनुसार, कंप्रैसर के क्या-क्या प्रकार है ?

उतर:- (1). लो प्रेशर एयर कंप्रेसर:- इस प्रकार के कंप्रैसर का डिस्चार्ज प्रैशर 150 पी.एस.आई. या इससे नीचे होता है!

(2). मध्यम दवाव प्रेशर कंप्रेसर:- इस प्रकार के कंप्रैसर का डिस्चार्ज प्रैशर 151 पी.एस.आई. से 100 पी.एस.आई. तक होता है !

(3). हाई प्रेशर/ उच्च दवाव एयर कंप्रेसर:- हाई प्रैशर एयर कंप्रैसर का डिस्चार्ज प्रेशर 1000 पी.एस.आई. से उपर होता है !

Q8. What is the principle of air compressor ?

Ans. Air compressor use the principle of collection of air and storing of pressurized air in a tank. It use pistons and valves to achieve the appropriate pressure levels. Within an air storage tank which is attached to the modified unit.

प्रशन 8. एयर कंप्रैसर का सिद्धांत क्या है ?

उतर:- एयर कंप्रेसर हवा को संग्रहित कर और प्रेशराइज्ड हवा को एक टैंक मै स्टोर करने के सिद्धांत पर प्रयोग होता है| यह पिस्टन और वात्व के प्रयोग द्वारा प्रैशर का टैंक में डचित लेवल प्राप्तं करता है. जोकि मोटराइज्ड यूनिट से जुड़ा होता है|

Q9. What are the applications of air compressor ?

Ans.  (1) These are used as portable air compressor for powering tools such as jack-hammers.

(2)  These are used to supply high pressure clean air to fill gas cylinders.

(3)  These are used for filling tyres

(4)  These are used to supply moderate pressure clean air for driving. These are also used for some system.

(5)  These are used for producing large volume of moderate pressure air for large-scale industrial processes( such as cement plant by house punge systems.

प्रश्न 9. एयर कंप्रैसर के उपयोग क्या है ?

उतर:- (1) इनका प्रयोग औजारों जैसे-जैक-हैमर आदि को पावर देने के लिए पोर्टेबल कंप्रैसर में करते है |

(2) इनका प्रयोग गैस सिलैंडर को भरने के लिए हाई प्रैशर (उच्च दाब) की शुद्ध हवा को सप्लाई करने के लिए करते है|

(3) इनका प्रयोग टायरौ मै हवा भरने के लिए करते है !

(4) इनका प्रयोग ड्राइविंग के लिए मध्यम प्रैशर की शुद्ध हवा को सप्लाई करने के लिए किया जाता है | इनका प्रयोग कुछ दफ्तरों और स्कूल की इमारतौ मै न्यूमैटिक HVAC कंट्रोल सिस्टम में भी होता है |

(5) इनका प्रयोग अधिक वॉल्यूम वाली मध्यम प्रैशर की हवा को बड़े स्तर पर उद्योग प्रक्रिया के लिए किया जाता है |

Q10. What are the power unit of compressor ?

Ans. The power of a compressor is measured in HP (Horse Power) and CFM (cubic feet of air per minute).

प्रश्न 10. कंप्रैसर की पावर यूनिट क्या है ?

उतर:- कंप्रैसर की पावर को पी.एस.आई. में मापा जाता है | एच.पी (हॉर्स पावर) और सी.एफ.एम (प्रति मिनट हवा  का धन फीट).    


Post a Comment

0 Comments