Automobile Level04cbse/U1/Tyre Inflator

 These notes are prepared by Krishan Malik Vocational Teacher Automobile Haryana and uploaded by Parikshit. 



Q14. What are tyre inflater ? What are its types?

Ans. Tyre inflators are used for inflation, deflation and checking up the air pressure. The tyre inflator is connected to air compressor and has a dial for reading air pressure. This dial is generally bourden’s pressure gauge.

प्रश्न 14. टायर इन्फलेटर क्या है ? इसके प्रकार क्या है ?

उतर:- टायर इन्फलेटर का प्रयोग टायरों में हवा भरने, निकलने एवं हवा का प्रैशर जाँचने के लिए करते है | टायर इन्फलेटर एयर कंप्रैसर से जुड़ा होता है और एयर प्रैशर को पढ़ने के लिए डायल दी होती है | डायल सामान्य तौर पर प्रैशर गेज होता है I 

Q15. Explain about manual type tyre inflators?

Ans. These tyre inflators require more human effort to operate them while inflating , deflating and checking air pressure of tyre. There is hardly any automobile cut to ensure the required pressure is achieved. If the pressure is lesser than the prescribed value or vice-versa, the operator is required to fill again and again followed by checking the same.

हस्त चालित टायर इनफ्लेटर में हवा भरते, हवा निकालते समय एवं हवा का प्रेशर जाँचते समय उसे कार्य करने के लिए अधिक प्रयास की जरूरत होती है | इसमें मुश्किल से ही ऐसा कोई कट होता है जो यह सुनिश्चित कर सके कि वांछित प्रेशर प्राप्त हो चुका है| यदि दी गई वैल्यू से प्रेशर कम या अधिक हो जाता है तो ऑपरेटर को फिर से हवा भर के फिर से चेक करना पड़ता है|

Ques 16. Explain about automatic type tyre inflators.

Ans. These tyre inflators are normally digital type and can be electronic pre set type with built in compressor also. Electronic pre set type tyre inflator has micro controller based system for setting and regulating tyre pressure with digital backlit display. These inflators inflates/deflates tyres as per the preset pressure. These are very easy to handle, maintain the life of tyre.

प्रश्न 16. आटोमैटिक/स्व्चालित टायर इन्फ्लेटर के बारे में बताएं |

उतर:- ये टायर इन्फ्लेटर सामान्यं तौर पर तो डिजीटल प्रकार के होते हैं और इलैक्ट्रोनिक (प्रीसैट) प्रकार के भी हो सकते हैं जिसमें बीच में ही, कंप्रैसर होता हैं | इलैक्ट्रोनिक प्री-सैट प्रकार के टायर इन्फ्लेटर में माइक्रो कंट्रोलर आधारित सिस्टम होता है | जो डिजीटल डिस्प्ले के साथ टायर प्रैशर की सेटिंग और नियमित करने के लिए प्रयोग होता है |

                                ये इन्फ्लेटर पूर्व निर्धारित प्रैशर पर हवा को इन्फ्लेट या डीफ्लेट करते हैं | यह संभालने में आसान हैं | सही टायर में प्रैशर होने से उचित पकड़ सुनिश्चित होती है, और इससे टायर की उम्र भी मेनटेन होती हैं |

 

Ques 17. What are the application of tyre inflator ?

Ans.  (1). These are used to for inflate/deflate  air pressure  in tyre.

          (2). Tyre inflators are used for checking air pressure in tyre.

          (3). These are used in fuel retail outlets, service stations, garages and tyre shops.

प्रश्न 17. टायर  इन्फ्लेटर  के क्या-क्या अनुप्रयोग हैं ?

उतर:- (1). इनका प्रयोग टायरों में हवा के प्रैशर को बढ़ाने एवं घटाने के लिए किया जाता हैं.

      (2). इनका प्रयोग टायरों में हवा के प्रैशर की जांच करने के लिए भी करते हैं|

            (3). इनका प्रयोग फ्यूल रिटेल आउटलेट, सर्विस स्टेशन, गैरेंज और टायर की दुकानों पर करते                         हैं |

 

Post a Comment

0 Comments