Ans. Two wheeler से अभिप्राय उन वाहनों से है जो दो पहियों पर चलते हैं । हमारे देश में इस वर्ग में motorcycle, scooter और moped आदि आते हैं।
Q.2. Two wheeler के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
Ans. इसमें भारत का दूसरा स्थान है ।
(i) उचित दाम (Economical Price)
(ii) सुरक्षा (Safety)
(iii) इंधन दक्षता (Fuel Efficiency)
(iv) आरामदायक स्तर (Comfort level)
Q.4. Hero, Bajaj, TVS, Honda,Suzuki कम्पनी के मॉडलों की जानकारी दीजिये ।
Ans. Hero(हीरो):- Passion pro(पैशन प्रो),Splendor(स्प्लेंडर), Pleasure(प्लेजर), i3 smart(आई थ्री स्मार्ट)
Bajaj(बजाज):- Pulsar(पल्सर), Discover(डिस्कवर),Platina(प्लेटिना), Vikrant(विक्रांत)
TVS(टी वी एस):- Apache(अपाचे),Star Sport(स्टार सपोर्ट), Star city(स्टार सिटी),
Victor(विक्टर),Jupiter(जुपिटर)
Honda(होंडा):- Activa(एक्टिवा), Shine(शाइन), Dream(ड्रीम),CD110
Q.5. HPV, PPV और ATV से क्या अभिप्राय है ?
Ans. HPV - Human Powered Vehicle(हुमन पॉवरड व्हीकल)
PPV -People Powered Vehicle(पीपल पॉवरड व्हीकल)
Q.6 . Three wheeler(थ्री व्हीलर) से क्या अभिप्राय है ?
Ans. यह एक ऐसा वाहन है जो आदमी या लोगों द्वारा या मोटर द्वारा चलित है जिसमें तीन पहिये लगे होते हैं ।
Q.7. भारत(India) में मुख्य रूप से कितने प्रकार के रिक्शा प्रयोग होते हैं और उनके बारे में बताएं।
Ans. भारत में दो प्रकार के ऑटो रिक्शा प्रयोग होते हैं । पुराने मॉडल में इंजन ड्राईवर सीट के नीचे होता है और नए मॉडल में इंजन पिछले भाग में होता है ।
Q.8 . प्रमुख ऑटो रिक्शा(Autorickshaw) निर्माताओं के नाम बताओ।
Ans. भारतीय रिक्शा निर्माताओं में Bajaj Auto(बजाज ऑटो), Kumar Motors(कुमार मोटर्स), KeralaAuto Limited(केरला ऑटो लिमिटेड), Force Motors(पहले बजाज टेम्पो), Mahindra&Mahindra(महिंद्रा एंड महिंद्रा), Piaggio Ape(पैगियो ऐपे) और TVS motors(टी वी
एस मोटर्स) आते हैं।
Q.10. Fill in the blanks:-
(iii) A three-wheeler is a vehicle with_____either ‘human or people powered vehicles’ (HPV or PPV) or motored vehicles in the form of a _______or automobile.
पहियों के साथ(three wheels),ट्राईमोटरसाइकिल(tri-motorcycle) (iv). सामान्य(common),परिवहन (transportation) (v). सी.एन.जी.(CNG)
1 Comments
Mega Wheel is a fun-filled reside casino sport of chance, inspired by the 카지노사이트 ever-popular Big 6 or Money Wheels. The PowerUP Roulette reside casino sport show is a highly anticipated tackle the traditional Roulette sport, with up to as} five PowerUP bonus rounds offering further probabilities to win. Guaranteed safety certainly one of the|is amongst the|is likely considered one of the} major perks of gambling with a regulated on-line casino.
ReplyDelete