Q.1. मुख्य तौर पर निर्माण कार्य
संबंधी वाहनों के बारे में बताएं ।
Ans. ये उपकरण कई प्रकार के होते हैं,
उदाहरण के लिए –
i.
डम्पर (dumper)
ii.
डोज़र(dozer)
iii.
रोड रोलर (Road
Roller)
iv.
टिल्लर (Tiller)
v.
Q.2. Bulldozer के बारे में लिखें ।
Ans. यह एक सरकने वाला व्हीकल(vehicle) है जिस पर काफी मात्रा में धातु की प्लेट लगी होती है । निर्माण या
रूपांतरण(Conversion) कार्यों के दौरान मिटटी,
रेत या अन्य सामग्री को धकेलने का कार्य करता है तथा इसमें जमी हुई
सामग्री को ढीला बनाने के लिए पंजे के
समान युक्ति जिसे रिप्पर कहते हैं, लगी होती है ।
इसकी भूमि पर पकड़ अच्छी होती है और
इसमें इंजन की पॉवर को अच्छी खींचने की योग्यता में बदलने के लिए टार्क डिवाइडर
लगा होता है ।उदाहरण
के लिए – Caterpiller D9, 70 टन से उपर तक के भार को खींच सकता है ।
Q.3. Road Roller पर नोट लिखें ।
Ans. इसे रोड compactor या soil
compactor भी कहा जाता है। यह एक इंजीनियरिंग
वाहन है जिसका प्रयोग मिटटी को, कंकड़-बजरी को या
रेत के मसाले को बिठाकर ठोस करने के लिए किया जाता है।
Q.4. डम्पर(Dumper) के बारे में बताओ।
Ans. यह एक ऐसा वाहन है जो निर्माण कार्य वाले
स्थानों पर भारी सामान को ढोने के लिए प्रयोग किया जाता है। आजकल आधुनिक डम्पर
10 टन का भार ढो सकते हैं । इसके दो अन्य नाम डंप ट्रक(dumptruck) और tipper(टिप्पर) हैं।
Q.5. एक्सकेवेटर(Excavator) के
बारे में बताओ ।
Ans. एक्सकेवेटर को एक खोदक मशीन कह सकते हैं इसका
प्रयोग मिटटी खोदने के लिए किया जाता है ।इसके लिए हाइड्रोलिक
बल का प्रयोग किया जाता है ।इससे समय और श्रम की काफी बचत होती है ।
Q.6. Fill in the
blanks:-
(i) A
road roller is a___type engineering vehicle used to compact soil, gravel,
____or asphalt in the ____of roads and
foundations.
(रोड रोलर एक ____प्रकार का इंजीनियरिंग वाहन है
जिसका प्रयोग मिट्टी, ग्रेवल,_____अस्फाल्ट
कोसड़क या नींव के ____में ठोस करने के लिए करते हैं ।)
(ii)
Dumper is a vehicle designed for
carrying ____
(डम्पर का डिजाईन ___को ढोने के लिए किया गया है ।)
(iii)
Dumper is a ___vehicle.
(डम्पर एक _______वाहन है ।)
(iv)
An excavator is used for __________
(एक्सकेवेटर का प्रयोग ____के लिए करते हैं । )
(v) Modern
dumpers have payloads of upto
_________________
(आधुनिक डम्पर का पेलोड _____तक का होता है ।)
Ans. (i). Compact(कोम्पैक्ट), Concrete(कंक्रीट), Construction(निर्माण) (ii). BulkMaterial(भारी मात्रा में मैटीरियल) (iii). HeavyMachine(भारी मशीन) (iv). excavating the soil(मिट्टी खोदने ) (v).10 Tonnes(दस टन)
कृपया ध्यान दें – 1. एक टन का अर्थ 10
क्विंटल होता है और 1 क्विंटल में 100 किलोग्राम होते हैं, इसका मतलब साफ
साफ है कि 1 टन मतलब 1000 किलोग्राम ।
2. ऊपर जिक्र हुआ था
अस्फाल्ट शब्द के बारे में उसका अर्थ है बजरी और कोलतार का मिश्रण ।
0 Comments