Auto level1/U2/S3/AGRICULTURAL VEHICLE


 

Q.1.   Tractor(ट्रैक्टर) के बारे में बताओ

Ans.  Tractor(ट्रैक्टर):- ट्रैक्टर एक इंजीनियरिंग वाहन है जो खास तौर पर एक ट्रेलर की हीलिंग या कृषि एवं निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी के लिए उपयोग किया जाता हैयह शब्द लेटिन भाषा से आया है जिसका अर्थ है – खींचनाइस शब्द का प्रयोग इस प्रकार दर्ज किया गया कि यह वैगन या हल को खींचने वाला एक इंजन या वाहन हैइसे 1901 में दर्ज किया गया था

Q.2.   आधुनिक ट्रैक्टरों(Modern Tractor) पर कौन से इंजन लगे होते हैं और उनकी पॉवर कितनी है ?

Ans.  आधुनिक ट्रैक्टरों पर डीजल इंजन लगे होते हैं । इनकी पॉवर 18 से 575 हॉर्स पॉवर होती है

Q.3.   भारत में ट्रैक्टरों के सबसे बड़े उत्पादक कौन कौन से हैं ?

Ans.  भारत में ट्रैक्टरों के मुख्य उत्पादक अशोक लेलैंड, एक्स्कोर्ट्स, फोर्ड मोटर्स एवं स्वराज माजदा हैं

Q.4.   कंबाइन हार्वेस्टर (combine harvester) के बारे में बताओ

Ans.  कंबाइन हार्वेस्टर या केवल हार्वेस्टर एक ऐसी मशीन है जो खाद्य फसलों की कटाई करता है इस नाम से यह पता चलता है कि इसमें तीन अलग अलग कार्यों को आपस में जोड़ा गया है जो हैं – कटाई, गहाई एवं छंटाई

Q.5.   कंबाइन से काटी जाने वाली फसलों के नाम बताओ

Ans.  इन फसलों में गेहूं, जई, राई, मक्का, सोयाबीन, मक्का एवं पटसन आदि शामिल हैं

Q.6.   फसलों को काटने के बाद खेतों में अवशेष के रूप में क्या रहता है और उनका क्या किया जाता है ?         

Ans,  खेत में फसलों को काटने के बाद उनके सरकंडे बच जाते हैं जो कि सूखे तने एवं फसल की पत्तियां होते हैंइनमें पोषण होता हैइन्हें या तो काट के खेत में फैला दिया जाता है या मवेशियों को खाने के लिए डाल दिया जाता है

Q.7.    Tractor के उपयोग बताओ ।

Ans.   ट्रैक्टर का उपयोग कृषि कार्यों जैसे कि खेत कि गहाई, बुआई, भारी सामान या कटी हुई फसलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना और बागवानी आदि कार्यों के लिए किया जाता है।

Q.8.   Fill in the blanks:-

a)   Agricultural______may be towed behind or mounted on the tractor.

(कृषि ____या तो ट्रैक्टर के पीछे बांधे जाते हैं या ट्रैक्टर पर फिट किये होते हैं )

b)   An agricultural vehicle is a farm vehicle that provides ____and traction to ____agricultural tasks.

(कृषि वाहन एक ऐसा खेत का वाहन है जो कृषि कार्यो के लिए ______और ______ के लिए खिंचाई उपलब्ध करवाते हैं)

c)   Combines are used for _____and __________.

(कम्बाइन के प्रयोग ____और ___के लिए करते हैं )

d)   Combines are one of the most economically important____inventions.

(कम्बाइन आर्थिक रूप से मुख्य _____आविष्कारों में से एक हैं।

Ans.  (i).    Implement(उपकरण)      (ii).   Power, machine (शक्ति, मशीन )       (iii).   Harvesting,threshing(कटाई, गहाई) (iv).   Labour saving(श्रम बचत)


Post a Comment

0 Comments