REGULAR INSPECTION OF AN ENGINE
Q.1. Which is power producing unit of an automobile?
(ऑटोमोबाइल की पॉवर पैदा करने की यूनिट कोन सी है)
Ans.
Engine is a power producing unit of an automobile, where
fuel is burnt to create heat energy and that heat energy is converted into
kinetic energy.
(इंजन पॉवर पैदा करने वाली यूनिट है जिसमे फ्यूल भाप ऊर्जा पैदा करने के
लिए जलता है और वह हीट एनर्जी, गतिज उर्जा मे बदल दी जाती है। )
Q.2. Why leakage must be controlled ?
Or
What is the importance of leakage?
(लीकेज को नियंत्रित क्यों किया जाना चाहिए। )
या
(लीकेज का क्या महत्त्व है ?)
Ans.
There are different types of leakages and it affects engine performance in many
ways such as-:
(i) The leakage of
combustible gases will reduce mileage and pick up.
(ii) The leakage of coolant leads to increased engine temperature and may causes engine overheating due to which the
components will deteriorate faster.
(iii) The leakage of the lubricating oil will increase the friction
and will reduce engine power output.
Hence we can say that it is necessary to
regularly impact for the leakage and if traced then the leakage must be
repaired to avoid failure of an engine.
(लीकेज के विभिन्न प्रकार है और यह विभिन्न तरीको मे इंजन को प्रभावित करती
हैI
1.गैसों की लीकेज मायलेज एवं पिक्कउप को कम कर देगी।
2.कूलैंट की लीकेज से इंजन का तापमान बढ़ जायगा और इससे इंजन की ओवरहीटिंग होगीI
जिससे इंजन के भाग तेजी से खराब हो सकते हैं।
3.लुब्रीकेटिंग ऑयल की लीकेज से घर्षण बढ़ जायगा और इंजन की पॉवर आउटपुट कम हो
जाएगीI
4.इसलिए हम कह सकते हैं कि यह आवश्यक है कि लीकेज की नियमित रूप से जाँच
की जाए।
और यदि लीकेज पाई जाये तो उसे इंजन के विफल हो जानें से बचाने के लिए रिपेयर
किया जायेI
Q.3. What are the types of leakage?
(लीकेज के कितने प्रकार हैं?)
Ans. There are mainly four types of leakage in a vehicle.
(i)
Cooling system leakage
(ii)
Fuel leakage
(iii)
Combustion gases leakage
(iv)
Lubricating oil leakage
वाहन
में लीकेज के मुख्य चार प्रकार हैं-
(i)
कूलिंग सिस्टम लीकेज
(ii)
फ्यूल लीकेज
(iii)
कंबशन गैसों की लीकेज
(iv) ऑयल लीकेज
Q.4. Tell about the procedure to check the
cooling system leakage?
(कुलिंग सिस्टम की लीकेज को जाचँने की विधि के बारे में बताओI)
Ans. First of all keep the vehicle on hard surface.
Then open the engine bonnet and support with
lever. When we notice greenish color near or below mentioned points, it indicates that there are chances of coolent leakage.
(i)
Inspect coolant tank and its
connections.
(ii)
Inspect radiator hose clips for looseness
and if noticed leakage, tighten the clips.
(iii)
Check hose pipe for distortion/
deterioration and replace.
(iv) Inspect radiator cap, neck and radiator core for coolant leakage
(iv)
Inspect Reservoir tank, leak off
pipe and its clamps for leakage.
(v)
Inspect for turn thermostat housing
gasket for leakage.
(vii) Inspect water pump seal
and gasket for leakage.
सबसे
पहले वाहन को कठोर तल पैर खड़ा करेI तब इंजन बोनट को खोले और लीवर से सपोर्ट करेI जब
हम नीचे बताये गए बिंदुओं के पास या उनके नीचे हरा रंग नोटिस करे तो यह दर्शाता है
कि कूलैंट लीकेज की संभावना हैI
(i) कूलैंट
टैंक एवं इसके कनेक्शन की जाँच करेंI
(ii)
रेडिएटर होज़ क्लिप की ढीलेपन के लिए जाँच करें और यदि लीकेज पाई जाये, क्लिप को जांचेI
(iv)
होज पाइप के ख़राब
होने की जाँच करेंI
(iv) रेडिएटर कैप , नैक एवं रेडिअटर कोर की कूलैंट लीकेज
के लिए जाँच करेI
(v)
रिज़र्व टैंक , लीक
ऑफ पाइप और इसके क्लैंप की लीकेज के लिए जाँच करेI
(vi)
थर्मोस्टेट हाउसिंग
गास्केट के फटने की वजह से होने वाली लीकेज की जाँच करेI
(vii) वाटर पंप की सील एवं इसके गास्केट की लीकेज की जाँच
करेI
Q.5. Tell about the procedure to check fuel leakage.
(फ्यूल लीकेज को जांचने की विधि के बारे में बताये)
Ans.
As we know fuel supply system is used to supply fuel from fuel tank to engine
cylinder.
There may be two main causes of fuel leakage
(i)
Evaporation of fuel
(ii)
Broken or loose fuel line connection
For
this problem following areas must be inspected for fuel leakage
1. Fuel
tank outlet and tank cap / rubber washer.
2. Turn
fuel fitter gasket or loose fuel filter.
3. Fuel
pump connections and connectors
4. Loose
connection at nozzle / carburetor area.
जैसा
कि आप जानते हैं कि फ्यूल सप्लाई सिस्टम का प्रयोग फ्यूल को फ्यूल टैंक से इंजन सिलिंडर
तक पहुचाने के लिए करते हैंI
फ्यूल लीकेज के मुख्य दो कारण हो सकते हैं :
(i)
फ्यूल का वाष्पित
हो जाना
(ii)
फ्यूल लाइन कनेक्शन
का टूटा होना या ढीला होना
इस समस्या
के लिए, फ्यूल लीकेज के लिए निम्न क्षेत्र की जाँच की जानी चाहिए:-
*फ्यूल
टैंक आउटलेट और टैंक कैप, रबड़ वॉशर
*फ्यूल
की लचकदार लाइनों का ढीलापन
*फटा
हुआ फ्यूल फिल्लटर गारकेट या ढीला फ्यूल फ़िल्टर
*फ्यूल
पंप के कनेक्शन क्न्वेर्से
* नोजल/
कार्बोरटर क्षेत्र पर ढीले कनेक्शन
Q.6. How would you check combustion gases leakage ?
(क्म्बस्न गैस की लीकेज आप कैसे जाँच करेगेI)
Ans.
When we found black soot around some areas of an engine then these may be
leakage of combustion gases . For this purpose following areas must be
inspected .
(i)
cylinder head and cylinder block
(ii)
torn cylinder head
gasket
(iii)
Spark plug / nozzle
(iv)
Engine indication and exhaust
manifold
(v)
Valve guide / improper tappet
clearance
यदि हम इंजन के कुछ
क्षेत्रों पर कालिख दिखाई दे तो हो सकता है की क्म्बस्न गेसों की लीकेज है I इसके लिए
निम्न क्षेत्रों की जरुरी रूप से जाँच की जाये :-
(i)
सिलिंडर हेड एवम
सिलिंडर ब्लाक
(ii)
फटा हुआ सिलिंडर
हेड गास्केट
(iii)
स्पार्क प्लग/नोजल
(iv) इंजन इंडक्शन और एग्जॉस्ट मेनिफोल्ड
(iv)
वाहन गाइड / अनुचित
वाल्व क्लियरेंस
Q.7. How
would you check lubricating oil leakage?
(आप लुब्रीकेटिंग आयल की लीकेज कैसे चेक करेगे I)
Ans. First of all, place a newspaper
below the engine and then run the engine for 5 to 10 min
without moving the vehicle.
*Check for
spots observation on newspaper.
*Now area
exactly perpendicular to the spots noticed will be in the area of leakage.
stop leakage by
changing the gasket oil seal etc.
*सबसे पहले इंजन
के नीचे एक अखबार रखेगे और तब इंजन को 5 से 10 मिनट के लिए बिना वाहन के गति किये चलायें
I
*न्यूज़ पेपर पर निशान
की जाँच करेI
*अब निशान के बिल्कुल
लम्वत आपको लीकेज का क्षेत्र दिखाई देगाI
*आयल,सील, या गास्केट
को बदलकर लीकेज को रोकेI
0 Comments