Automobile Level02/U1/S4/Lubrication System

 

Q.1.      Lubrication system क्या है ?

Ans.     लुब्रीकेशन सिस्टम फ्रिक्शन को कम करने के लिए moving पार्ट्स को आयल डिलीवर करता है और components को ठंडा रखने में सहायता करता है

 

 

Q.2.      Automotive इंजन के किन भागों को lubrication की जरूरत पड़ती है ?

Ans.     ऑटोमोटिव इंजन के निम्न भागों को लुब्रीकेशन की जरूरत पड़ती है :-

(a)   Main क्रैन्कशाफ्ट बियरिंग

(b)   बिग एंड बियरिंग(Big End Bearing)

(c)   गजन पिन बियरिंग(Gudgeon Pin Bearing)

(d)   पिस्टन रिंग और सिलिंडर वॉल (Piston ring and cylinder wall)

(e)   टाइमिंग गियर(Timing gear)

(f)     कैम शाफ़्ट और कैम शाफ़्ट बियरिंग(Camshaft and camshaft bearing)

 

Q.3.      एक अच्छे lubricant में कौन-कौन सी properties देखी जाती हैं ?

Ans.  

(a)   विस्कोसिटी(Viscosity)

(b)   फिजिकल स्टेबिलिटी अर्थात भौतिक स्थिरता  (Physical Stability)

(c)   केमिकल स्टेबिलिटी अर्थात रासायनिक स्थिरता(chemical stability)

(d)   जंग से प्रतिरोध (Resistance against corrosion)

(e)   पौर पॉइंट (Pour Point)

(f)     फ़्लैश पॉइंट(Flash Point)

(g)   क्लीनलीनेस (cleanliness)

 

Q.4.      विस्कोसिटी, विस्कोसिटी इंडेक्स, फिजिकल स्टेबिलिटी(भौतिक स्थिरता) और केमिकल स्टेबिलिटी के बारे में बताएं (Tell about viscosity, viscosity index, physical stability, chemical stability.)

 

Ans.     विस्कोसिटी को लुब्रिकेंट के बहने के प्रतिरोध (resistance) के रूप में जाना जाता है, लुब्रिकेटिंग आयल की विस्कोसिटी इंजन की स्टार्टिंग के समय कम होनी चाहिए, नहीं तो इंजन स्टार्ट नहीं होगा विस्कोसिटी हाइड्रोडायनामिक लुब्रिकेशन को मेन्टेन रखने के लिए न्यूनतम वैल्यू से नीचे नहीं जानी चाहिए यह सभी तापमान पर बराबर रहनी चाहिए

 

विस्कोसिटी इंडेक्स (viscosity index):- तापमान के साथ साथ विस्कोसिटी में हुए बदलाब को विस्कोसिटी इंडेक्स कहते हैं

 

फिजिकल स्टेबिलिटी (Physical Stability):- लुब्रीकेटिंग आयल अभ्यास के तौर पर न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान पर भौतिक रूप से स्थिर हो इसका न्यूनतम तापमान पर पृथक्करण न हो और अधिकतम तापमान पर यह वाष्पित न हो

 

Chemical स्टेबिलिटी:- उच्च तापमान पर आयल को रासायनिक रूप से स्थिर होना चाहिए इसके अंदर ऑक्साइड बनने की कोई गुन्जाईश न हो, ऑक्सीडेशन हुए प्रोडक्ट से लाइनें चोक हो जाती हैं जिससे पिस्टन रिंग और वाल्व के कार्य में कमी आ जाती है

Q.5.      पौर पॉइंट(Pour Point), फ़्लैश पॉइंट, Fire Point और cleanliness से क्या अभिप्राय है ?

Ans.     पौर पॉइंट(Pour Point) :- यह एक ऐसा न्यूनतम तापमान है जिस पर आयल बहने लगता है,यह जितना कम होगा उतना लुब्रीकेंट अच्छा होगा

 

फ़्लैश पॉइंट (flash point):- वास्तव में फ़्लैश पॉइंट एक ऐसा न्यूनतम temperature है जिस पर यह वाष्पित(vapourise) होने के साथ साथ विस्फोटक मिश्रण बनाता है, Oil का फ़्लैश पॉइंट इतना अधिक हो कि आमतौर पर प्रयोग होने वाले तापमान पर यह वाष्पित न हो

जब आयल को इससे भी आगे तापमान पर जलाया जाता है जिससे ज्वाला मिलते ही यह लगातार जलने लगता है इसे हम फायर पॉइंट कहते हैं

 

क्लीनलीनेस (Cleanliness) :- आयल इतना साफ़ सुथरा हो कि यह क्रैंक केस आयल लाइन को साफ़ सुथरा रखे और इसमें डिटर्जेंट जैसे कुछ ऐसे एजेंट हों जिससे इंजन में से अशुद्धियाँ या तो हटा दी जाएँ या आयल को नियमित समय पर बदलने पर छान ली जाएँ

 

Q.6.      विभिन्न आधार पर लुब्रीकेंट के प्रकार बताएं (Tell about different types of lubricants.)

Ans.     (i). उनकी अवस्था के आधार पर :-

a.      सॉलिड लुब्रीकेंट जैसे ग्रेफाइट सोपस्टोन , अभ्रक आदि

b.      सेमी सॉलिड (semi solid) जैसे कि ग्रीस , एल्युमीनियम पेस्ट आदि

c.      लिक्विड पेस्ट जैसे कि मिनरल आयल , सब्जियों का तेल , पशुओं का तेल आदि

d.      इमल्शन जैसे कि पानी में तेल

             (ii). उनके स्त्रोत (origin) के आधार पर :-

(a)    नेचुरल लुब्रीकेंट जैसे कि मिनरल आयल , सब्जियों का तेल , पशुओं का तेल आदि

(b)   कृत्रिम लुब्रीकेंट (synthetic लुब्रीकेंट) जैसे शोधित पेट्रोलियम oil , ऑयली ग्रीस आदि

             (iii). विस्कोसिटी में भिन्नता के आधार पर :-

(a)   मोनोग्रेड oil जैसे कि SAE 20 , SAE 30 , SAE 50 इत्यादि

(b)  मल्टीग्रेड oil जैसे कि SAE 20 W 40 , SAE 15 W 40

(iv). विशेष तैयारी के आधार पर :-

                                                      i.      मिश्रित लुब्रीकेंट जैसे कि कास्टर आयल , पोलीमिटिक एसिड आदि

                                                    ii.      संयुक्त लुब्रीकेंट जैसे कि पोलीग्लाइकोल के यौगिक(COMPOUND) , फ्लोरो कार्बन एवं सिलिकॉन इत्यादि

Q.7.      Fill in the blanks :-

(i). ............ इंजन के गतिशील भागों के फ्रिक्शन को कम करने के लिए oil डिलीवर करता है

(ii). lubricating .............की विस्कोसिटी इतनी हो कि वह ...................लुब्रिकेशन को सुनिश्चित कर सके

(iii). उच्च .....पर आयल ..........रूप से स्थिर रहना चाहिए

(iv). ...............oil का फ़्लैश पॉइंट न्यूनतम ..........है जिस पर यह विस्फोटक मिश्रण बनाने के लिए उचित .................देता है

Ans.     (i).लुब्रीकेटिंग आयल  (ii).आयल, हाइड्रोडायनामिक (iii).तापमान,रासायनिक              (iv).लुब्रीकेटिंग

, तापमान

Word

Pronunciation

Meaning

Word

Pronunciation

Meaning

Object

ऑब्जेक्ट

उद्देश्य

Vapourise

वैपराईस

वाष्पित

Reduce

रीड्यूस

घटाना

Property

प्रॉपर्टी

गुण

Friction

फ्रिक्शन

घर्षण

Stable

स्टेबल

स्थिर

Ideally

आईडीयली

आदर्श रूप से

Maintain

मेन्टेन

प्रबंधित

Explosive

एक्सप्लोसिव

विस्फोटक

Impurity

इम्प्यूरीटी

अशुद्धियाँ

Flame

फ्लेम

ज्वाला

Agent

एजेंट

कारक

Tendency

टेनडेन्सी

झुकाव, इच्छा

Physically

फिजिकली

भौतिक रूप से

   

Post a Comment

0 Comments