Session- 3-Agricultural Vehicle (कृषि वाहन)
Q1. Tell about
tractor.
Ans. Tractor is a engineering vehicle
which is mostly used in agriculture or construction. It can be said that a
tractor is a farm vehicle that provides the power and traction.
प्रश्न 1. ट्रैक्टर के बारे में बताओ।
उत्तर. ट्रैक्टर एक इंजीनियरिंग वाहन है जोकि अधिकतर खेती
कार्यो एवं निर्माण कार्यो के लिए अधिकतर प्रयोग किया जाता है। यह कहा जा सकता है
कि ट्रैक्टर एक ऐसा खेती वाहन है जोकि शक्ति एवं खिचाई दोनों उपलब्ध कराता है।
Q2. Which engines are
employed in modern tractors and what is their power?
Ans. Modern tractor employ large diesel
engines. It has power out from 18 to 575 horsepower.
प्रश्न 2. आधुनिक ट्रैक्टर मै कौन से इंजन लगे
होते हैं और उनकी शक्ति क्या है?
उत्तर. आधुनिक ट्रैक्टर में बड़े डीजल इंजन लगे होते हैं।
इनकी पावर 18 से 575 तक हॉर्सपावर होती है।
Q3. Which are the
major tractor manufacturer of tractors?
Ans. Ashoka Leyland, Escorts, Ford
motors and Swaraj Mazda are the major tractor manufacturers in India.
प्रश्न 3. भारत मे मुख्य ट्रैक्टर उत्पादक
कौन-कौन से हैं?
उत्तर. भारत के प्रमुख ट्रैक्टर उत्पादकों में से अशोका
लेलैंड, एस्कोर्टस, फोर्ड मोटर्स और स्वराज माजदा आदि आते हैं।
Q4. Tell about Combine
Harvester.
Ans. Combine harvester or harvester is a
machine that harvests grain crops. This machine combines three separate
operations- reaping, threshing and winnowing.
प्रश्न 4. कंबाइन हार्वेस्टर के बारे में बताओ।
उतर. कंबाइन हार्वेस्टर या हार्वेस्टर एक ऐसी मशीन है जो कि
खाद्य फसलों की कटाई करती है। यह मशीन तीन अलग-2 कार्यो को एक साथ करती है- कटाई,
गहाई एवं छंटाई।
Q5. Tell about the
crops harvested by combine.
Ans. Among these crops are wheat, oats,
rye, barley, corn soybeans and flax.
प्रश्न 5. कंबाइन द्वारा काटी जाने वाली फसलों के
नाम बताओ।
उत्तर. इन फसलों में गेहूँ, जई, राई, मक्का, सोयाबीन, मक्का
एवं पटसन आदि शामिल हैं।
Q6. What is left
behind in the field after harvesting the crops?
Ans. The waste straw left behind on the
field is the remaining dried stems and leaves of the crop with limited nutrients
which is either chopped and spread on the field or baled for feed.
प्रश्न 6. खेतों में फसलों के कटने के बाद क्या
शेष बचता है?
उत्तर. खेतों में अवशेषों के रूप मे सरकंड़े बचते हैं जोकि
फसलों के सूखे तंन एवं पत्ते होते है। जिसमें सीमित मात्रा में पोषण होता है,
इन्हे या तो काट कर खेत में फैला दिया जाता है या मवेशियों को खाने के लिए डाल
दिया जाता है।
Q7. Tell about the
uses of tractor?
Or
What is the importance of tractor in
agriculture?
Ans.
i.
Tractor is used for
agricultural work like pulling or pushing agricultural machinery, ploughing,
planting and similar tasks.
ii.
Many tractors are used
for landscape maintenance and excavation purposes.
iii.
Small tractors are also used for gardening purpose.
प्रश्न 7. ट्रैक्टर के उपयोगों के बारे में बताओ।
या
कृषि
मै ट्रैक्टर का क्या महत्त्व है?
उत्तर.
i.
ट्रैक्टर का प्रयोग कृषि कार्यों जैसे कि कृषि मशीनरी के
खींचने या धकेलने के लिए, हल जोतने, बुआई एवं ऐसे ही अन्य कृषि कार्यो के लिए करते
है।
ii.
ट्रैक्टरों का प्रयोग मिट्टी के रख-रखाव और खुदाई के कार्यों
के लिए किया जाता है।
iii.
छोटे ट्रैक्टरों का प्रयोग बागवानी कार्यों के लिए भी किया
जाता है।
Fill in the blanks: -
a)
Agricultural_______ may
be towed behind or mounted on the tractor.
b)
An agricultural vehicle
is a farm vehicle that provides______ and traction to______ agricultural tasks.
c)
Combines are used
for______ and ______.
d)
Combines are one of the
most economically important______ inventions.
Answer: -
a)
Implement
b)
Power, Machine
c)
Harvesting, Threshing
d)
Labour Saving
Fill in the blanks: -
a)
कृषि___ या टो ट्रैक्टर के पीछे बांधे जाते हैं या ट्रैक्टर
पर फिट किये होते हैं।
b)
कृषि वाहन एक ऐसा खेत का वाहन है जो कृषि कार्यो के लिए___
और ___ के लिए खिंचाई उपलब्ध करवाते हैं।
c)
कम्बाइन का प्रयोग ____ और ____ के लिए करते हैं।
d)
कम्बाइन आर्थिक रूप से मुख्य ____ आविष्कारों में से एक हैं।
Answer: -
a)
उपकरण
b)
शक्ती, मशीन
c)
कटाई, गहाई
d)
श्रम बचत
0 Comments