Session01- ANATOMY AND PHYSIOLOGY OF
THE SKIN
इस Unit मे हम skin के function and structure के बारें मे पढेंगे :-
Skin : Skin हमारी Body की एक protective परत होती है।
एक Beauty Therapist को skin service देने से पहले
स्किन की संरचना के बारें मे अच्छी ज्ञान होना चाहिऐ ।
ANATOMY
: इसमें Human Body की संरचना के
बारे में अध्ययन किया जाता है तथा Body parts का आपस मे एक दुसरे से क्या Relation है, यह पता चलता है
।
PHYSIOLOGY : फिजियोलोजी
एक ऐसी study है
जिसमे Body part के function (कार्यो) के
बारे मे अध्ययन किया जाता है।
LAYER’S OF THE SKIN हमारी Skin की 3 Layer’s होती है :-
1. Epidermis
2. Dermis
3. Hypodermis or subcutis
1. EPIDEMIS : यह सबसे ऊपर वाली परत होती है । यह Layer Waterproof होती हैं । यह
skin के
अन्दर कोई भी waste
पदार्थ जाने से रोकती है । यह मोती परत होती है । epidermis के अन्दर 3 Types के cells होते है जैसे
:-
·
Keratinocytes
(skin cells)
·
Melnocytes
(Pigment producing cells)
·
Langerhans
cells (immune cells)
·
Marker
Cells (feurth epidermis cell)
Epidermis Layers की भी 4 sub layer होती है :-
1.
Startum corneum
2.
Startum granulosum
3.
Startum spinolosum
4.
Startum Basale
1. Keratinocytes :- यह epidermis के तुरंत नीचें
का cell हैं ।
ये जब अधिक mature हो
जाते हैं तो Keratin को जमा
करने लग जाते है । इस cell मे
प्रोटीन सरचनाएं शामिल होती है । epidermis Layer से कोई
अंग निकलते है जैसे :- Hair
and nails, hair follicle, sebaceous gland और arrector pili muscle से
जुडा होता है । यह muscle सर्दी मियन रोंगटे खड़े होने के लिए जिमेदार होती हैं ।
Body के अलग–अलग area मे Hair follicle की संरचना का
अनुपात अलग-अलग होता है, जैसे -Scalp पर Hair घने होते है और Palm(हथेली) पर
बिलकुल नहीं । Body की
अन्य जगहों की तुलना मे underarms,
palm और sole पर
पसीना ज्यादा आता है ।
MELANOCYTES : यह Cells epidermis की Basal layer मे पाए
जाते है । ये cells
pigment को बनाते है जिन्हें ‘melanin’ कहते है । यह
हमारी skin को colour देने
का काम करते है ।
LANGERHANS : ये epidermis मे पाई जाने वाली प्रतिरक्षा कोशिकाएं
होती है । यह हमारे शरीर सीखना सिखाती है, और बाद Body के लिए किसी भी नए पदार्थ को पहचानने
मे Help करती
है ।इसमे हार्मोन – उत्पादक कोशिकाएं होती है । ये cells allergen को पप्रदशिर्त करती हैं, जो lymphocytes कहलाती है ।
MARKEL CELLS : यह cell epidermis layer की basal layer मे पाए जाते
हैं । Body में Touch होने का एहसास
इस Cells की वजह
से होता है । Merkel
cells, also known as Markel-Ranvier cells.
2. DERMIS LAYER : यह skin की 2nd layer होती
है । Dermis layer
skin की Fibrous connective tissue or
supportive layer होती है । Dermis layer’s मे fibre निम्नलिखित होते है, जैसे :-
·
Collagen Fibres : यह हमारी skin को strength और Toughness प्रदान करती है ।
·
ELASTIN : इस प्रकार के Fibre skin को लचीलापन प्रदान करते हैं । Collagen and elastin fibre एक
दुसरे से जुड़े होते है ।
dermis layer मे nerves, blood vessels जैसी कोशिकाएं शामिल होती है ।
DERMIS LAYER मे कुछ normal cells भी होत्ते है, जैसे ;-
1. MAST CELLS : ये cells body के किसी दुसरे cell पर attack नहीं करते । यह cells ऐसा environment पैदा करते है जो chemical से Body को बचाते है ।
2. Vascular smooth muscle
cells : ये
हमारी Body के Temperature को Control करती है । ये हमारी vessels को सीकोड़ने तथा खोलने मे help करती है ।
3. Specialized muscles cells : ये cells sweat gland के
चारो ओर पाए जाते है यह पसीने को expel (बाहर) निकालने मे help करती है ।
4. Fibroblasts : ये cells collagen को पैदा करने
तथा जमा करके रखने का काम करते है । यह Body growth तथा घावो को भरने के लिए आवश्यक
होते है ।
5. IMMUNE CELLS : immune cells बहुत तरह के
होते है । macrophages(मैक्रोग्रफ) Tissue, Body waste पदार्थो
को Remove करने
तथा खाना पचाने के लिए आवश्यक होते है । Leukocytes, white cells होते है, जो Blood vessels के घावो को
भरने तथा infection को
खतम करने का काम करते है।
6. Neutrophils : ये inflammation(सुजन ) के
दोरान सबसे पहले Tissue’s मे enter करने वाली पहली white blood cells है ।
7. “T” and “B” Lymphocytes : ये skin मे Late enter करते है लेकिन
प्रवेश करने के बाद inflammation skin condition मे ज्यादा Time तक रहते है ।
ये immune system को ठीक
रखने के लिए important है ।
ये antibodies का
निर्माण करते है ।
8. MONOCYTES : ये बहुत छोटे cells होते है । यह Body के cells के function को नियत्रित करते है तथा movement को नियत्रित
करते है ।
3. HYPODERMIS LAYER : यह
सबसे निचे वाली layer है जो
epidermis और dermis के भी निचे
होती है । इस layer मे fat जमा होता है ।
दूसरा नाम subcutaneous
Layer है । इस Layer मे fat cells,
nerves and blood vessels होती है ।
Function
of skin (skin के कार्य)
1. PROTECTION : Skin हमारी Body का सबसे बड़ा
अंग है हमारी skin हमारी
body की कई चीजो से रक्षा करती है जैसे
सर्दी, गर्मी
चोट धूप केमिकल । यह हानिकारक पदार्थो को शरीर मे जाने से रोकती है ।
2. REGULATION : यह
हमारे शरीर के Temperature
को Regulate करती है । यह
हमारी body को
वातवरण के अनुसार set कर
देती है ।
3. HARMONE SYNTHESIS : धूप मे विटामिन
को सक्रीय करने वाले Hormones(होर्मोनेस)
को नियंत्रित करती है ।
4. यह Skin से waste पदार्थो को
पसीने के द्वारा बहार निकाल देती है ।
5. SENSORY FUNCTION : skin हमे Touch का एहसास
दिलाता है, जैसे :- गीलापन, खुजली, गर्मी आदि।
0 Comments