Q.1. एन. एस. क्यू. एफ. क्या है ?(What is NSQF?)
Ans. NSQF stands for National Skills Qualifications Framework. (एन. एस. क्यू . एफ. से अभिप्राय नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशनस फ्रेमवर्क )
Q.2. यह वोकेशनल कोर्स कितने वर्ष का है ?(What is the duration of this vocational course?)
Ans, पहले कक्षा 9 से लेने पर चार वर्ष का होता था लेकिन 2020 सत्र से इसे कक्षा 11 से भी लेकर दो वर्ष का कर सकते हैं।(Earlier it used to be of four years if taken from class nineth but from 2020 session it can be made of two years by taking it from class eleventh as well. )
Q.3. What is Automobile?(ऑटोमोबाइल क्या है?)
Ans. Automobile is self-propelled vehicle which run by its own power.(ऑटोमोबाइल एक ऐसा है जो अपनी स्वयं की शक्ति से चलता है।)
Q.4. Is cycle automobile?(क्या साइकिल ऑटोमोबाईल है?)
Ans. नहीं यह ऑटोमोबाइल नहीं है क्योंकि स्वयम की शक्ति से नहीं चलती है, इसे चलाने के लिए किसी शक्ति का सहारा लेना पड़ता है। पैडल लगाना बंद कर दें तो यह कुछ ही दूरी पर स्वयम रुक जाती है।(No, it is not an automobile because it does not run by its own power, it has to take support of some power to run it. If you stop pedaling, it automatically stops within a short distance.)
Q.5. समुद्री जहाज और वायुयान भी क्या ऑटोमोबाइल में आते हैं ?()
Ans. नहीं, यह वाहनों की अन्य दो ब्रांच हैं, समुद्री जहाज मैरीन(Marine) और वायुयान Aeronautical(एरोनॉटिकल) इन्जीनीरिंग में आते हैं। ऑटोमोबाइल केवल भू-तल (ground surface) पर चलने वाले वाहन हैं ।
Q.6. Automobile के field(क्षेत्र) में क्या स्कोप है ?(What is the scope in the field of Automobile?)
Ans. ऑटोमोबाइल का क्षेत्र एक विशाल समुद्र है। आप नीचे लिखे क्षेत्रों में से किसी क्षेत्र में जाकर शुरुआत कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं -(The automobile sector is a vast ocean. You can make your future bright by starting in any of the fields mentioned below –)
1. किसी टू-व्हीलर वर्कशॉप में टेकनिशियन के रूप में (As a technician in a two wheeler workshop)
2. टू व्हीलर वर्कशॉप में सुपरवाईजर के रूप में (As Supervisor in two wheeler workshop.)
3. टू व्हीलर वर्कशॉप में स्टोर इंचार्ज के रूप में (As store incharge in two wheeler workshop.)
4. चार पहिया वाहन में सेल्स में(In Sales of Four Wheeler)
5. चार पहिया वाहन की सर्विस में (In Service of Four Wheeler)
6. चार पहिया वाहन की बॉडी शॉप में (In body shop of four wheeler)
7. वाहन इंश्योरेंस एजेंट बनकर (By becoming an auto insurance agent)
8. स्वयं की टायर केयर वर्कशॉप खोलकर (Opening own tyre care shop)
9. कार ड्राइविंग स्कूल खोलकर (Opening Car Driving School)
10. पॉलिटेक्निक में दूसरे वर्ष में प्रवेश लेकर (By taking admission in second year of polytechnic.)
11. वोकेशनल एजुकेशन में ग्रेजुएशन करके(By graduating in vocational education)
12. रोडवेज में टेकनिशियनत के रूप में (As technician in roadways)
13. वाहन निर्माता कंपनी में लाइनमैन के रूप में (As a lineman in vehicle manufacturer company)
14. वाहन निर्माण उद्योग में सुपरवाइजर बनकर (As supervisor in vehicle manufacturer company )
15. स्पेयर पार्ट्स निर्माण में किसी पद पर (Any position in spare parts manufacturing)
16. रेलवे में इंजीनियर के पद पर (As an engineer in railway)
17. सरकारी बस ड्राईवर के रूप में (As a government bus driver)
18. किसी सरकारी विभाग में ड्राईवर के रूप में (As a driver in Government department)
19. पुराने दो पहिया वाहनों की बिक्री में(Sale of old two wheelers)
20. पुराने चार पहिया वाहनों की बिक्री में (Sale of old four wheelers)
21. वाहन स्पेयर पार्ट शॉप खोलकर (By opening vehicle spare part shop)
22. वाशिंग सेंटर खोलकर (By opening the washing center)
23. व्हील अलाईनमेंट एवं बैलेंसिंग सेंटर खोलकर (Opening wheel alignment and balacing center)
24. कॉलेज में वर्कशॉप ट्रेनर बनकर (workshop trainer in college)
25. वाहन डिज़ाइनर के रूप में (As a vehicle designer)
26. आई.टी.आई में अध्यापक के रूप में (As a teacher in ITI)
27. स्कूल में वोकेशनल अध्यापक बनकर (By becoming a vocational teacher in Government school)
28. प्रदूषण जांच केंद्र खोलकर (By opening pollution check center)
29. वाहन एक्सीडेंट सर्वेयर के रूप में (As vehicle accident surveyor)
0 Comments