Q.1. What is chassis?(चैसी क्या है?)
Ans. Chassis is under part of a vehicle which consists of frame with wheels and machinery.(चैसी वाहन का निचला भाग है जिसमें व्हील और मशीनरी के साथ फ्रेम आदि आते हैं।)
Q.2. What are the types of chassis?(चैसी के प्रकार क्या हैं?)
Ans.
Q.3. Explain the types of chassis on the basis of engine fitting.(इंजन की फिटिंग के आधार पर चैसी के प्रकार बताओ।)
Ans. 1. Full Forward Chassis(फुल फॉरवर्ड चैसी):- इस प्रकार की चैसी में इंजन ड्राइवर केबिन से पूरी तरह बाहर फिट होता है।इस प्रकार के प्रबंधन में ड्राइवर सीट अगले पहियों से दूर होती है और वह वाहन के बिल्कुल अगली तरफ देखने के योग्य नहीं होता है।(In this type of chassis, engine is fitting outside the driver cabin. For example- Cars, old known Tata trucks. In this arrangement, driver seat is far from the front of wheels and he is not able to see just in front of the vehicle.)
2. Semi-Forward Chassis(सेमी फॉरवर्ड चैसी):-In this type of chassis, half portion of the engine is in the driver's cabin and the remaining half is outside cabin like in standard, Bedford Pick. It provides better visibility of the road to the driver as compared to full forward chassis.(इस प्रकार की चैसी में इंजन का आधा भाग ड्राइवर कैबिन के बाहर होता है जैसे कि - स्टैन्डर्ड, बेडफोर्ड पिक आदि में। यह फुल फॉरवर्ड चैसी की तुलना में सड़क की बेहतर दृश्यता प्रदान करता है।)
3. Bus Chassis(बस चैसी)- In this chassis, the whole engine is fitted in driver cabin. The driver seat is just above the front wheel and he can see full road right from the front wheels. It provides an increased floor space in the vehicle.(इस चैसी में पूरा इंजन ड्राइवर केबिन में होता है। इसमें ड्राइवर सीट अगले पहियों के बिल्कुल ऊपर होती है और वह अगले पहियों से सीधा पूरी सड़क देख सकता है। यह चैसी वाहन में फर्श के लिए भी अधिक स्थान उपलब्ध कराती है।)
4. Engine at centre(इंजन मध्य में):- In this chassis, engine is fitted at the centre of vehicle. This arrangement provides full space of chassis for use. For example:- Omni van etc.(इस प्रकार की चैसी में इंजन वाहन के मध्य में फिट होता है। इस प्रबंध से चैसी का प्रयोग के लिए पूरा स्थान उपलब्ध हो जाता है, उदाहरण के लिए :- ओमनी वैन इत्यादि।)
5. Engine at back/rear(इंजन पीछे):- In this chassis, engine is fitted at back portion of the vehicle such as Tata and Ashoka Leyland buses.(इस प्रकार की चैसी में इंजन वाहन के पिछले हिस्से में फिट होता है जैसे कि :- टाटा और अशोका लेलैंड बसों में।)
Q.4. What are the types of chassis on the basis of number of wheels fitted in the vehicle and the number of driving wheels.(वाहन में फिट कुल पहियों के आधार पर एवं ड्राइविंग देने वाले पहियों की संख्या के आधार पर चैसी के प्रकार क्या हैं?)
Ans. a. 4x2 drive chassis vehicle:- In this chassis, there are total four wheeels in which two wheels are driving wheels.(4X2 ड्राइव चैसी वाहन - इस प्रकार की चैसी में कुल चार पहिये होते हैं और ड्राइविंग किन्हीं दो पहियों से दी जाती है।)
b. 4x4 drive chassis vehicle:- - In this chassis, there are total four wheeels in which all wheels are driving wheels.(4X4 ड्राइव चैसी वाहन - इस प्रकार की चैसी में कुल चार पहिये होते हैं और ड्राइविंग भी चारों पहियों से दी जाती है।)
c. 6 x2 drive chassis vehicle:- In this chassis, there are total six wheels in which two wheels are driving wheels.(6 X2 ड्राइव चैसी वाहन - इस प्रकार की चैसी में कुल छह पहिये होते हैं और ड्राइविंग दो पहियों से दी जाती है।)
d. 6x4 drive chassis vehicle:- In this chassis, there are total six wheels in which four wheels are driving wheels.(6X4 ड्राइव चैसी वाहन - इस प्रकार की चैसी में कुल छह पहिये होते हैं और ड्राइविंग चार पहियों से दी जाती है।)
Q.5. What are the types of chassis frame?(चैसी फ्रेम के प्रकार क्या हैं ?)
Ans. a. Conventional Chassis Frame(पारंपरिक चैसी फ्रेम)
b. Integral Chassis frame or frameless chassis(इंटेग्रल चैसी फ्रेम या फ्रेम रहित चैसी)
Q.6. What are the advantages of frameless chassis?(फ्रेम रहित चैसी के क्या लाभ हैं?)
Ans. (i) In this chassis frame cost is less because body floor works as long member and cross member.(इस प्रकार के चैसी फ्रेम की लागत कम होती है क्योंकि बॉडी का फर्श ही लंबे मेम्बर और क्रॉस मेम्बर का कार्य करता है।)
(ii) In this chassis frame, dead weight of vehicle is less because extra cross members are eliminated.(इस प्रकार के चैसी फ्रेम में, वाहन का डेड वेट कम हो जाता है।)
Q.7. What are the disadvantages of integral chassis?
Ans. Disadvantage of having an integral frame chassis is that in case of accident it becomes difficult to repair and set it right.(इंटेग्रल चैसी की सबसे बड़ी हानि यह है कि इसे दुर्घटना होने पर रिपेयर करना और सेट करना काफी मुश्किल रहता है।)
Q.8. What are the types of frame sections?(फ्रेम सेक्शन के प्रकार क्या हैं?)
Ans. There are three types of frame sections.(फ्रेम सेक्शन के तीन प्रकार हैं)
a. Channel Section (चैनल सेक्शन)
b. Box Section(बॉक्स सेक्शन)
c. Tubular Section(ट्यूबलर सेक्शन)
Q.9. Where is channel section used?(चैनल सेक्शन का प्रयोग कहाँ होता है?)
Ans. Channel section is used in long member.(चैनल सेक्शन का प्रयोग लंबे मेम्बर में होता है।)
Q.10. Where is box section used?(बॉक्स सेक्शन का प्रयोग कहाँ होता है?)
Ans. Box Section is used in short member.(बॉक्स सेक्शन का प्रयोग लघु मेम्बर में होता है।)
Q.11. Where tubular section is used?(ट्यूबलर सेक्शन का प्रयोग कहाँ होता है?)
Ans. Tubular Section is used now-a-days in three wheelers, scooters and matadors, pick-up frames.(ट्यूबलर सेक्शन का आजकल प्रयोग तिपहिया वाहनों, स्कूटर, मैटाडोर्स, पिक -अप फ्रेम आदि में होता है।)
Q.12. Which are the loads act on the chassis frame?(चैसी प्रेम पर कौन कौन से लोड कार्य करते हैं?)
Ans. Following loads act on the chassis frame.
a. Weight of the vehicle and the passengers.
b. Vertical loads when the vehicle comes across a bump or hollow.
c. Engine Torque
d. Inertia load due to brake application
e. Sudden impact loads during a collision
f. Cornering force while taking a turn
(a. वाहन और यात्रियों का भार
b. जब भी वाहन किसी उभार या खोखले तल से गुजरे, तब लगने वाला बल
c. इंजन टॉर्क
d. ब्रेक लगाने के कारण इनरशिया लोड
e. टक्कर लगने पर अचानक लगने वाला भार )
Q.13. Standard Car Manufactured in India is equipped with_____construction.(भारत में निर्मित मानक कारें ___की बनावट से सुसज्जित होती हैं।)
Ans. Integral Frame(इंटेग्रल फ्रेम)
Q.14. Fill in the blanks
(i) चैसी का --------------- के लिए प्रयोग करते हैं ।(chassis is used for_________)
(ii) चैनल सेक्शन(channel section) का प्रयोग -------------------- में करते हैं ।
(iii) Tubular section का ----------------------- और प्रयोग ------------- करते हैं।
(iv) Bus chassis में पूरा इंजन ------------------------ केबिन में फिट होता हैं।
(v) चैसी ---------------- वाहन का --------------पोर्ट है जिसमे --------और machinery के साथ फ्रेम आदि आते हैं ।
Tick the correct Ans.wer
(i) Channel सेक्शन ---------------- का बना होता है ।
(a) iron (b) wood (c) steel (d) aluminum
(ii) Chassis का प्रयोग करते है ।
(a) Bolt को carry करने के लिए
(b) load को open करने के लिए
(c) auto body को fix करने के लिए
(d) folding the nut
(iii) Chassis बनी होती है ।
(a) wood (b) oil (c) metal (d) plastic
Answer –
(i) वाहन को आधार प्रदान करने के लिए
(ii) long member में
(iii) टू व्हीलर, स्कूटर इत्यादि
(iv) driver cabin
(v) motor वाहन, under, व्हील
Correct Answer - (i). iron
(ii). Auto body को fix करने के लिए
(iii). Metal
0 Comments