Session -12
Wheels and Tyres
Q.1.What is wheel? (व्हील क्या है?)
Ans. Wheel is important component of vehicle. It is
assembly of hub, disc or spoke ,
rim, tyre and tube. It does not only
support the weight of vehicle but also protect it from road shocks.
(यह वाहन की
महत्वपूर्ण भाग हैं| यह हब ,डिस्क या स्पोक ,रिम,टायर और टूयूब की असेंबली है | यह
वाहन के भार को नहीं ढोता है बल्कि इसे सड़क झटकों से भी बचाता है |
Q.2.What
is tyre?
(टायर क्या है?)
Ans. Tyre is
ring shaped component made of rubber which is fitted on wheel rim. It has to
take vehicle, load and to provide cushioning effect.
Tyres may be
of the following tyres.
Tube Tyres:-Tube
tyre is traditional tyre. It is encloses a tube in which air is forced to high
pressure .The outer portion of the tyre which roles tread .On the inner edges
,beads are formed by reinforcing with steel wires.
Tubeless Tyres:
- Tubeless tyres do not enclose tube .The air under pressure is filled in the
tyres itself. The inner construction of these tyres is almost the same as that
of the tube tyres.
Note:-both
tube and tubeless tyres also called pneumatic tyres.
टायर एक रबड़ के छल्ले के आकार का भाग होता है
जोकि व्हील रिम पर फिट किया जाता है ,इसे वाहन का भार
ढ़ोना होता है और नरमदार प्रभाव प्रदान करना होता है
टायर निम्न प्रकार के हो सकते हैं
(i) टयूब टायर:- यह
टायर पारंपरिक टायर है ।इसमें एक ट्यूब फिट की होती है टायर का बाहरी हिस्सा जो
सड़क के संपर्क में होता है उसे ट्रैड्ड कहते है ।यह कृत्रिम रबड़ का बना होता है ।
इसके भीतरी किनारों पर स्टील की तारों से मजबूती दी होती है।
(ii) टयूबलैस टायर :- टयूबलैस
टायर में टीबे नहीं होती है हवा को सीधे टायर में ही प्रेशर के साथ भरा जाता है
इसकी भीतरी बनावट टयूब टायर की तरह ही होती है।
नोट :- टयूब एवं टयूबलैस टायर दोनों को न्यूमैटिक टायर भी कहा
जाता है ।
Q.3.What
is the advantages of tubeless tyres?
(टयूबलैस टायर के क्या-क्या फायदे हैं?)
Ans. (i)
Tubeless tyres are light in weight and these run cooler than tube tyre.
(ii)Tubeless
tyres retain air for a long time after being punctured by mail.
(i)
टयूबलैस टायर भार में
हल्के होते हैं और यह टयूब टायर की अपेक्षा ठंडे चलते हैं ।
(ii)
टयूबलैस टायर
कील द्वारा पंकजर होने पर भी लंबे समय तक हवा को संभाले रखते हैं ।
(iii)
टयूबलैस
टायर में किसी भी छेद को
केवल रबड़ प्लग की सहायता से रिपेयर किया जा सकता हैं।
0 Comments