Session-2
Organised and Unorganised Retailing (संगठित और असंगठित रिटेल)
भारत में Retail Sector बहुत तेज़ी से बदल रहा
है. पहले
Customers अपनी ज़रूरत की वस्तुएँ नज़दीकी किराना स्टोर,
फेरी वाले या मंडियो से खरीदते
थे. आगे चलकर
ये छोटी दुकानें बड़ी दुकानों में बदल जो गयी एक व्यक्ति द्वारा कुछ कर्मचारी रखकर चलाई जाती थी. उसके बाद
और विकास हुए और Departmental Stores ने अपनी जगह बनाई.
यहीं से Retailing के
Organized Sector की
शुरुआत हुई.
इस तरह हम
Retailing को दो भागों
में बाँट सकते हैं :-
1. Unorganized Retailing. (असंगठित रीटेलिंग) 2. Organized Retailing (संगठित रीटेलिंग)
1.
Unorganized Retailing :- अनऑर्गनाइज़्ड रीटेलिंग में
वे इकाइयाँ(Units) शामिल होती हैं, जिनका कार्य किसी भी
Law या न्यायिक प्रावधान में नही आता और ये नियमित
रूप से
Accounts नहीं रखते. इस
sector को छोटी और
बिखरी हुई इकाइयों से पहचाना जाता है.इन इन पारंपरिक इकाइयों में मंडी,
हाट, मेले,
पान वाले, लोकल किराना
दुकान, फेरी वाले,
मोची, सब्जी-फल विक्रेता आदि आते हैं.
भारत में
पहले किराना दुकानें छोटे परिवारों द्वारा चलाई जाती थी. ये दुकानें
बहुत छोटी होती थी. इनमें थोड़ा सामान होता था
और बहुत कम पैसा लगा
होता था. इनके पास
आधुनिक तकनीक, निपुण व्यक्तियों और पूंजी
की कमी होती थी. इन सबको
Unorganized Retailing से
जाना जाता है.
2. Organized Retailing :-ऑर्गनाइज़्ड रीटेलिंग का
मतलब Business को संगठित और वैज्ञानिक
तरीके (organized and scientific way) से चलाना है. इसमे अच्छा
Infrastructure( ढाँचा),
Scientific Method (वैज्ञानिक
तरीका), निपुण व्यक्ति (Skilled Employees) तथा पर्याप्त पूंजी लगी होती है.
Organized Retailing वह
स्थान है जहाँ सब ज़रूरत की वस्तुएँ
एक ही छत के
नीचे मिलती हैं.
Organized Retailing में
बहुत सारी वस्तुएँ और Brand एक ही छत
के नीचे उपलब्ध होते हैं. ये अपने
Accounts (खाते) नियमित रूप से
रखते हैं तथा न्यायिक प्रावधानो का पालन करते
हैं.
Organized Retailing में
Customers को बहुत लाभ
मिलता है और यह
देश के विकास में और
रोज़गार प्रदान करने मेंसहायक होती है.
Difference
Between Organized Retailing an Unorganized Retailing
1. Organized क्षेत्र के Stores में बहुत सारी वस्तुएँ,
Brand और उनकी Variety
उपलब्ध करवाई जाती है, जबकि
Unorganized क्षेत्र के Store
में बहुत कम मात्रा में वस्तुएँ
उपलब्ध करवाई जाती हैं.
2. Organized Retailing में Retail Store बहुत बड़ी जगह में होता है जो अच्छे
से Design किया होता है और
Customers की सुविधा का ध्यान रखा जाता
है जबकि Unorganized Retailing में दुकानों का Size बहुत छोटा होता है और
Design और सुविधाओं का कोई
ध्यान नहीं रखा जाता.
3.
Organized Retailing में बहुत सारे Employees (कर्मचारी)
काम करते हैं, जबकि
Unorganized Retailing में
कर्मचारियों की संख्या बहुत कम
होती है.
4. Organized Retailing में
Capital (पूंजी) की आवश्यकता
बहुत अधिक होती है, जबकि
Unorganized Retailing में
पूंजी की आवश्कयता बहुत कम
होती है.
5. Organized Retailing में वे इकाइयाँ आती हैं
जो Govt. के Control (नियंत्रण) में होती
हैं, Unorganized Retailing में छोटी व बिखरी हुई इकाइयाँ
आती हैं जो सरकार के नियंत्रण
से बाहर होती हैं.
6. Organized Retailing में Business Corporate Style से चलाया जाता है, जबकि Unorganized Retailing में Business Sole Trading (एकल स्वमितव) या
Partnership (सांझेदारी) के हिसाब से चलाया जाता है.
7.
Organize Retailing में
Retailer का नेटवर्क बहुत बड़ा होता है, इसमे अलग-अलग स्थानो पर अनेक इकाइयाँ
(शाखाएँ) चलाई जाती
हैं, जबकि
Unorganized Retailing में
व्यापार की एक ही इकाई
(शाखा) होती है
Check
your Progress
A.
Fill in the Blanks (रिक्त स्थान भरें)
1. Unorganised retail is
characterised by run by small
families. ( असंगठित खुदरा छोटे परिवारों द्वारा चलाए जाना इसकी विशेषता है)
2. The Paanwala or kirana shop
comes under unorganised_retailing.
( पानवाला या किराना दुकान असंगठित खुदरा बिक्री के अंतर्गत आता है।)
3. Large numbers of brands are
provided in organised_retail
outlets. (व्यवस्थित रिटेल आउटलेट में बड़ी संख्या में ब्रांड प्रदान करवाए जाते हैं।)
4. All items are available_ under one roof in organized
retailing. (संगठित खुदरा बिक्री में सभी वस्तुएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती हैं।)
B.
Multiple Choice Questions
1. Under organised retailing,
the most common feature is _________________ (संगठित खुदरा बिक्री के अंतर्गत,
---------------------सबसे आम विशेषता है।)
(a) Number of brands and products are large (ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स बड़ी संख्या में होना)
(b) Purchases are on credit
basis (क्रेडिट (उधार)आधार पर खरीदना।)
(c) Few employees exist (कम कर्मचारी मौजूद होना।)
(d) All (a), (b) and (c) (सभी ac),b,और
2. Unorganised retail is
mostly confined to a _________________. (असंगठित रिटेल ज्यादातर
------------------------तक सीमित होते है)
(a) Particular locality (विशेष स्थानीयता)
(b) Different branches (विभिन्न शाखाओं)
(c) Chain of stores (स्टोरों की श्रृंखला)
(d) None of the above (इनमे से कोई भी नहीं)
3. The capital requirement is
high in ____________________. (
----------------क्षेत्र में पूंजी की अधिक आवश्यकता होती है।)
(a) unorganised retail (असंगठित रिटेल)
(b) organised retail (संगठित रिटेल)
(c) Both (a) and (b) (a और b दोनों)
(d) None of the above (इनमे से कोई भी नहीं)
4. The unorganised retail
units operate on the basis of __________________ (असंगठित खुदरा इकाइयां
---------------------के आधार पर संचालित की जाती है।)
(a) Partnership (साझेदारी)
(b) Sole-trader (एकमात्र व्यापारी)
(c) chain stores (चेन स्टोर)
(d) All of the above (उपरोक्त सभी)
0 Comments