Retail Level01-U1-S4-Indian and Global Retailers

 

Session 4:

Indian and Global Retailers (भारतीय और वैश्विक खुदरा विक्रेता)

आय (income) में वृद्धि (increase) के साथ भारतीय जनसंख्या (Indian population) की क्रय शक्ति (purchasing power) बढ़ रही है जिसके कारण रिटेल बाज़ारों (retail outlets) की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिससे विभिन्न शहरी (urban) और अर्ध-शहरी (semi-urban) इलाकों (areas) में बिज़नेस स्थापित करने के लिए रिटेल खिलाडियों (retail players) के पास बहुत बड़ा मौका (great opportunity) है। ये रिटेल खिलाडी जैसे -  Tatas (टाटा ट्रेंट), RPG ग्रुप (फूड वर्ल्ड, म्यूजिक वर्ल्ड और हेल्थ एंड ग्लो), ITC (लाइफ स्टाइल), रहेजा (Shoppers Stop), हीरानंदानी (HaiKe).

कुछ प्रमुख भारतीय रिटेल ग्रुप्स/चेन (Some of the leading Indian retail groups/chains) है:-

कुछ भारतीय रिटेल ग्रुप्स/चैन निम्नलिखित है:-

1.      आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (पैंटालून्स) (Aditya Birla Fashion and Retail Limited (Pantaloons) - इसमें कपड़े (clothing), लेदर के उत्पादों और जूतों  (leather products and footwear ) से संबन्धित वस्तुओं को बेचा जाता है। भारत में इसके लगभग 130 रिटेल स्टोर है।

2.      फ्यूचर रिटेल (Future Retail) - फ्यूचर रिटेल लिमिटेड बड़े आकार, वैल्यू डिपार्टमेंट स्टोर्स (value department stores) और छोटे पड़ोस की स्टोर चेन पर केंद्रित है जिसमे बिग बाजार (Big Bazaar), बिग बाजार जेंनेक्सट (Big Bazaar GenNext ), हाइपर सिटी (HyperCity), fbb, ईजीडे (Easyday), फ़ूडहॉल (Foodhall), इजोन(eZone ), फ़ूडवर्ल्ड (Foodworld), WH स्मिथ एंड हेरिटेज (WH Smith and Heritage). को शामिल किया जाता है। फ्यूचर रिटेल के पुरे भारत में 570 रिटेल स्टोर है। 

3.      रिलायंस (Reliance) - रिलायंस रिटेल (Reliance Retail), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की एक सहायक कंपनी (subsidiary company) है। जिसको 2006 में मुंबई में स्थापित किया गया था। राजस्व (revenue) के मामले में यह भारत का सबसे बड़ा रिटेलर है। रिलायंस रिटेल स्टोरों में खाद्य पदार्थ (food), किराने का सामान (groceries), परिधान और जूते (apparel and footwear), जीवन शैली (lifestyle) और घर में सुधार के लिए उत्पादों (home improvement products), इलेक्ट्रॉनिक सामान (electronic goods) और कृषि औजार और इनपुट (farm implements and inputs) आदि का सामान बेचा जाता है। कंपनी के आउटलेट/ स्टोरों में सब्जियां, फल और फूल  भी बेचे जाते है। रिलायंस रिटेल ने उपभोक्ता वस्तुओं (consumer goods), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (consumer durables goods), यात्रा सेवाएँ (travel services), ऊर्जा (energy), मनोरंजन और आराम (entertainment and leisure), और स्वास्थ्य और कल्याण उत्पादों (health and well-being products), के साथ-2 ही शैक्षिक उत्पादों और सेवाएं (educational products and services) पर भी ध्यान केंद्रित करते है।

4.      शोप्पेर्स स्टॉप (Shoppers Stop) - शोप्पेर्स स्टॉप लिमिटेड (Shoppers Stop Limited) एक रिटेल कंपनी है जिसका स्वामित्व K. Raheja Corp Group के द्वारा किया जाता है। इसके भारत में 38 स्टोरों में 83 रिटेल स्टोर है। कपड़े (clothing), इन स्टोरों में सहायक- सामानों (accessories), हैंडबैग (handbags), जूते (shoes), आभूषण (jewellery), सुगंध (fragrances), सौंदर्य प्रसाधन (cosmetics), स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पाद (health and beauty products), घरेलू सामान (home furnishing) और सजावट के उत्पाद (decor products) आदि सामानों को बेचा जाता है।

5.      ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) - ट्रेंट, टाटा समूह का खुदरा हाथ (retail hand) है जिसकी शुरुआत 1998 में की गई थी। ट्रेंट भारत के पश्चिम भागों में अपने व्यवसाय को संचालित करता है। मुंबई, महाराष्ट्र और लैंडमार्क आधारित ईंट और पत्थर के व्यवसाय के साथ एक बुक स्टोर की श्रृंखला भारत के विभिन्न स्थानों में तेजी से बढ़ रही है। भारत की पश्चिम दिशा में वेस्टसाइड ब्रांड (Westside Brand) के अंतर्गत देश के मुख्य शहरों में इसके 42 रिटेल स्टोरों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा यह भारत के 8 शहरों में हाइपरमार्केट स्टार बाजार (hypermarket Star Bazaar ) को भी संचालित करता है।

6.      V-मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Retail Limited) - V-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने वैल्यू-फॉर-मनी रिटेल सेगमेंट (value-for-money retail segment) के रूप में काम किया है और 2003 में गुजरात में इसने पहले रिटेल स्टोर के रूप में काम किया था। 2006 में इसका नाम बदलकर वी-मार्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (V-Mart Retail Pvt. limited) हो गया। इनमे परिधानों (apparels), सामान्य वस्तुएं (general merchandise) और किराने का सामान (kirana goods) बेचा जाता  है। 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 149 शहरों में इसके 179 स्टोर हैं।

7.      ग्लोबल रिटेल (Global retail) - वैश्विक खुदरा विक्रेता (Global Retailer) विभिन्न देशों में मजबूत और उभरते बाजार में भी अवसरों को प्राप्त करते है जैसे कि चीन और भारत अर्थात एक से अधिक देशों में बिज़नेस करने वाले रिटेलर को ग्लोबल रिटेलर कहते है।

ग्लोबल रिटेलिंग को बढ़ावा देने वाले कौन-2 से कारक/तत्व (elements) है?

ग्लोबल रिटेलिंग को बढ़ावा देने वाले तत्व निम्नलिखित है:-

1. जीडीपी की वृद्धि दर (Rising GDP growth)    3. व्यय योग्य आय बढ़ना (Greater disposable income) 

2. बढ़ती आबादी (Burgeoning Population)     4. उपभोक्ता खर्च में वृद्धि (Increasing Consumer Spending)

 

 

Top 10 Global Retailers:-

S. No.

Company

Country of Origin (उद्गम देश)

1.

WalMart

USA

2.

Costco

USA

3.

Kroger

USA

4.

Walgreen

USA

5.

Tesco

UK

6.

Carrefour

France

7.

Amazon.com

USA

8.

Metro

Germany

9.

The Home Depot

USA

10.

Target Corporation

USA


   दुनिया भर में दो प्रकार की रिटेलिंग मौजूद हैं:-

1.  शारीरिक रिटेलिंग (Physical Retailing) – इस प्रकार की रिटेलिंग को रिटेल स्टोर अथवा रिटेल आउटलेट्स जैसे - Reliance, Big Bazaar, V-Mart के द्वारा की जाती है। वस्तुओं को खरीदने के लिए आपको शारीरिक रूप से इन स्टोरों में जाना पड़ेगा।   

2.  -रिटेलिंग (E-Retailing) - इस प्रकार की रिटेलिंग अमेज़न (Amazon), स्नैपडील (Snapdeal),फ्लिपकार्ट  (Flipkart)  आदि के द्वारा की जाती है। वस्तुओं को खरीदने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्टोर में जाना नहीं पड़ता। आप कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।

भारतीय और ग्लोबल रिटेलर में क्या अंतर् है

भारतीय और ग्लोबल रिटेलर में अंतर निम्नलिखित है

Sr. No.

Indian Retailer

Sr. No.

Global Retailer

1.

इनकी उत्पत्ति भारत में हुई है। 

1.

इनकी उत्पत्ति दूसरे देश में हुई है।

2.

भारतीय रिटेलर केवल देश की सीमा के अंदर व्यवसाय करते है।

2.

ग्लोबल रिटेलर एक से ज्यादा देश में व्यवसाय करते है।

3.

इसमें राज्यों (states) के बीच व्यापार होता है।

3.

इसमें राष्ट्रों (nations) के बीच व्यापार होता है।

4.

इसमें वस्तुओं का निर्माण भारत में होता है।

4.

इसमें वस्तुओं का निर्माण दूसरे देश में होता है।

 

Check your progress

A. Fill in the Blanks

1. Reliance is the largest growing retail store and revenue generator. (रिलायंस सबसे बड़ा खुदरा स्टोर और राजस्व जनरेटर है।)

2. Shoppers stop limited is a retail company. (शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड एक रिटेल कंपनी है।)

Post a Comment

0 Comments