Q.1. What is steering system? Tell about its five functions.(स्टीयरिंग सिस्टम क्या है ? इसके मुख्य पांच कार्य बताओ।)
Ans. स्टीयरिंग सिस्टम का कार्य हाथ से कार्य करने
वाले स्टीयरिंग व्हील द्वारा अगले पहियों को मोड़ना है।
कार्य :-
i.
यह पहियों को दांये
बांये झूलने में सहायता करता है।
ii.
यह ड्राइवर की
इच्छानुसार वाहन को मोड़ता है।
iii.
यह दिशा में स्थिरता
प्रदान करता है।
iv.
यह स्टीयरिंग व्हील
की गोलाकार गति को अगले पहियों की कोणीय गति में बदलता है।
v.
यह सड़क के झटकों को
काफी हद तक सोख(absorb) लेता है जिससे
पहियों को मोड़ना आसान हो सके।
Q.2. Tell about components of steering system.(स्टीयरिंग सिस्टम के विभिन्न भागों के नाम बताओ।)
Ans.
(i) स्टीयरिंग
व्हील(SteeringWheel)
(ii)
स्टीयरिंग कॉलम(SteeringColumn)
(iii)
यूनिवर्सल जॉइंट के
साथ स्टीयरिंग लिंकेज(Steering Linkage with Universal Joint)
(iv)
स्टीयरिंग गियर
बॉक्स (Steering
Gear Box)
(v)
ड्राप आर्म (Drop
Arm)
(vi)
एडजस्टर के साथ
ट्रैक रोड(Track rod with adjuster)
(vii)
टाई रोड(Tie
Rod)
(viii)
स्टीयरिंग आर्म (Steering
Arm)
(ix)
बॉल जॉइंट (Ball
Joint)
Q.3. स्टीयरिंग सिस्टम के विभिन्न भागों
के बारे में संक्षेप में बताएं।(Tell about different components
of steering system briefly.)
Ans. A) SteeringWheel(स्टीयरिंग व्हील):-यह पोलीरथेन या हार्ड प्लास्टिक का बना होता है। इसमें एक गोलाकार रिम होता है जिसके centre में हब होती है। स्टीयरिंग शाफ़्ट स्टीयरिंग व्हील हब में दिए गये उपर नीचे
के कट में फिट की जाती है।
B) SteeringLinkage(स्टीयरिंग लिंकेज):- यह स्टीयरिंग सिस्टम को फ्रंट व्हील से जोड़ती है।
इसमें
यूनिवर्सल जॉइंट लगे होते हैं।
C) Steering Column(स्टीयरिंग कॉलम):- यह आकार में ट्यूबलर() होता है । इस पर हॉर्न, लाइट
और
वाइपर के स्विच लगे होते हैं । जो आसानी से खोले और फिट किए जा सकते हैं।
D) Drop Arm(ड्रॉप आर्म):- इसे पिटमैन आर्म(PitmanArm) भी कहा जाता है। यह क्रॉस शाफ़्ट
को ड्रैग लिंक से जोड़ती है ।
E) Drag Link(ड्रैग लिंक):- यह ड्रॉप आर्म को स्टीयरिंग नक्कल से जोड़ता है ।
F) Tie rod (टाई रोड):-
यह स्टीयरिंग आर्म को नक्कल आर्म(KnuckleArm) के साथ
जोड़ती है ।
Q.4. Fill in the blanks
1. Steering wheel is used for _______________(स्टीयरिंग व्हील का प्रयोग ___के लिए होता है।)
2. Main components of steering system are _________________and steering column.
3. Steering system helps in swinging the wheels to the ______or ______(स्टीयरिंग सिस्टम पहियों को ______या ______झूलने में सहायता करता है।)
Ans. 1. Controlling the vehicle direction(वाहन की दिशा को नियंत्रित करने) 2. Steering Wheel, Universal Joint, Steering Arm(स्टीयरिंग व्हील, यूनीवर्सल जॉइन्ट, स्टीयरिंग आर्म)
3. Left, Right (बाएं, दायें)
0 Comments