Q.1. ड्राइविंग लाइसेंस क्या है ?(What is driving licence?)
Ans. यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिससे यह प्रदर्शित
होता है कि व्यक्ति मोटर वाहन जैसे कि मोटर साइकिल, कार,
ट्रक आदि को चला सकता है जिसके लिए उसने लाइसेंस बनवाया है । इसकी
न्यूनतम आयु(Minimum Age) सभी वाहनों के लिए 18 वर्ष है । हालाँकि 50cc से कम क्षमता वाले वाहनों के लिए इसे 16 वर्ष की उम्र में चला सकते हैं ।
It is a document that shows that a person can drive a motor vehicle such as a motorcycle, car, truck, etc. for which he has obtained a license. Its minimum age is 18 years for all vehicles. However, for vehicles with capacity less than 50cc, it can be driven at the age of 16 years.
Q.2. ड्राइविंग लाइसेंस के मुख्य
बिंदु क्या है ?(What are the key points for Driving Licence?)
Ans.
(i)
ड्राइविंग लाइसेंस
को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस(RTO ) में से मोटर व्हीकल
इंस्पेक्टर के ऑफिस से प्राप्तकर्ता द्वारा ड्राइविंग टेस्ट पास करने पर एवं
न्यूनतम आयु को साबित करने पर दिया जाता है ।
(ii)
भारत में ड्राइविंग
लाइसेंस को मोटर साइकिल लाइसेंस, लाइट मोटर व्हीकल
लाइसेंस और हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस के रूप में विभाजित किया जाता है ।
(iii) ड्राईवर
को हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस पास रखने की जरूरत होती है ।
Q.3. विभिन्न प्रकार के लाइसेंस
के नाम बताओ ।(Tell
about the different types of driving licence. )
Ans.
(i)
लर्नर ड्राइविंग
लाइसेंस (Learner Driving Licence)
(ii)
स्थायी ड्राइविंग
लाइसेंस (PermanentDriving Licence)
(iii)
डुप्लीकेट ड्राइविंग
लाइसेंस (Duplicate Driving Licence)
(iv)
इंटरनेशनल ड्राइविंग
लाइसेंस (International Driving Licence)
(v)
टू व्हीलर लाइसेंस (Two
wheeler licence)
(vi)
लाइट मोटर व्हीकल(Light
Motor Vehicle)
(vii) हैवी मोटर व्हीकल(Heavy
Motor Vehicle)
Q.4. सभी प्रकार के लाइसेंस का
वर्णन करो ।(Describe about all types of licences.)
Ans. (i). LearnerLicence(लर्नर लाइसेंस):- यह एक अस्थायी ड्राइविंग
लाइसेंस है जो छह महीने के लिए वैध होता है । यह मुख्य तौर से
ड्राइविंग को सीखने के लिए प्रदान किया जाता है। सीख रहे वाहन के
आगे और पीछे ‘L’ का संकेत लिखना अनिवार्य है जिससे बाकी के
वाहन सावधानी से चलें ।
This is a temporary driving license which is valid for six months. It is mainly provided to learn driving. It is mandatory to write 'L' sign on the front and back of the learning vehicle so that other vehicles drive with caution.
(ii). Permanent
Licence(स्थायी लाइसेंस):- स्थायी लाइसेंस
के लिए लर्नर लाइसेंस मिलने के 30 दिन से लेकर 180 दिनों तक आवेदन किया जा सकता है
।
जिस व्यक्ति को यह लाइसेंस दिया जाता है वह वाहन के सिस्टम,
ड्राइविंग, ट्रैफिक नियमों के बारे अच्छी तरह
से जानकारी रखता हो ।
(iii).
Duplicate Licence(डुप्लीकेट लाइसेंस):- चोरी, गुम
या खराब हो जाने की स्थिति में डुप्लीकेट लाइसेंस को प्रदान किया जाता है । इसके लिए आवश्यक
दस्तावेजों में है – गुम हुए लाइसेंस की एफ.आई.आर, RTA ऑफिस से चालान क्लीयरेंस रिपोर्ट और एल.एल.डी फॉर्म में आवेदन । सारे दस्तावेजों को
Auhtority() द्वारा रिकॉर्ड से verify किया जाता है। उसके बाद पिछले लाइसेंस की वैलिडिटी के अनुसार
डुप्लीकेट लाइसेंस issue कर दिया जाता है ।
Note→ यह सुझाया जाता
है कि आप अपने लाइसेंस की एक फोटोकॉपी
अपने पास हमेशा रखें जिससे आपको डुप्लीकेट लाइसेंस लेते समय रिकॉर्ड verify करवाने
में कोई समस्या ना हो ।
(iv). International
Driving Licence:- इस लाइसेंस की validity एक साल के लिए होती है । इसे एक वर्ष की
अवधि को पूरा होने से पहले कभी भी प्राप्त कर सकते हैं । एड्रेस प्रूफ(Address
Proof) और Birth Certificate(जन्म प्रमाण पत्र) के अलावा व्यक्ति के पास वैलिड
पासपोर्ट और visa होना चाहिए ।
(v).
Two-Wheeler Licence:- इस लाइसेंस को RTO से केवल दो Two Wheeler जैसे कि –
Scooter, Motorcycle आदि को चलाने की आज्ञा देने के लिए बनाया जाता है ।
(vi). Light
Motor Vehicle:- इस licence को light Motor Vehicle जैसे कि – Autorickshaws,
motorcar, jeep आदि को चलाने की आज्ञा देने के लिए प्रदान किया जाता है ।
(vii). Heavy
Motor Vehicle Licence(HMV):- इस लाइसेंस को heavy motor vehicle जैसे कि- trucks,
buses, crane आदि भारी वाहनों को चलाने के लिए प्रदान किया जाता है । HMV लाइसेंस
रखने वाला व्यक्ति हल्के वाहन भी चला सकता है ।
Q.5. Fill in the
blanks:-
Ans.
i.
Learner’s licence is issued after
passing a _____test.
(लर्नर
लाइसेंस __टेस्ट पास करने के बाद प्रदान किया जाता है ।)
ii.
RTO is office used for registration of
_________
(RTO
___के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयोग होने वाला ऑफिस/कार्यालय है । )
iii.
Driving licence is made at
_____office.
(ड्राइविंग
लाइसेंस ____ऑफिस/कार्यालय में बनाया जाता है।)
iv.
Licence is compulsory for driving_________(___की ड्राइविंग के लिए लाइसेंस
अत्यावश्यक है।)
v.
The minimum age for getting a learning
license is _____(लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने की कम से कम उम्र
___है ।)
Ans. (i). Theory(थ्योरी) (ii). Vehicle(व्हीकल) (iii). Road
Transport(रोड ट्रांसपोर्ट) (iv).
Vehicleव्हीकल (v). 16 Years
0 Comments