Q.1. यात्री वाहन(Passenger vehicle) से क्या अभिप्राय है ?
Ans. यात्री वाहन से अभिप्राय ऐसी मशीन से है जो
किसी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को ले जा सकता है ।अनेक प्रकार के
यात्री वाहन होते हैं जैसे कि – कार, जीप,
टेम्पो इत्यादि।
Ans. एक मोटर कार या कार एक ऐसा पहिया मोटर वाहन
है जिसका प्रयोग यात्रियों के परिवहन के लिए किया जाता है।इसका अपना इंजन या
मोटर होती है । भारत
में मुख्य रूप से प्रसिद्ध कारों में मारुति सुजुकी (Maruti
Suzuki), टाटा मोटर्स(tata motor), हुंडई(hyundai)
आदि आते हैं ।
Q.3. Jeep का
आविष्कार किसने किया ?
Q.4. Jeep के
बारे में बताओ ।
Ans. जीप विश्व का सबसे पुराना road व्हीकल है और यह क्रिसलर ब्रांड द्वारा बनाई गई । सबसे पहले इसका
निर्माण मिलिट्री की जरूरतों के अनुसार किया गया । धीरे धीरे परिवर्तन
किया और कम्पनी ने सिविलियन मॉडल बनाने शुरू किये ।यह क्रिसलर ग्रुप LLC
का भाग है जो कि फ़िएट इटली का भाग है। जीप पूरे विश्व के
अनेकों देशों में मिलती है ।
Q.5. Commercial Vehicle(व्यापारिक वाहन) से क्या अभिप्राय है ? उदाहरण दें ।
Ans. कमर्शियल वाहन, वाहन का
वह प्रकार है जिसका प्रयोग वस्तुओं या यात्रियों के परिवहन के लिए किया जाता है। इसमें ट्रक,
बस, कैब, वैन आदि आते
हैं ।
Q.6. सबसे पहली बस का क्या नाम
है और यह कब विकसित की गई ?
Ans. सबसे पहली बस का नाम ओमनी बस
है और 1826 में विकसित की गई।
Q.7. भारत में प्रमुख ट्रक
उत्पादकों(Truck Manufacturer) के नाम बताओ।
Ans. भारत में मुख्य ट्रक उत्पादकों
में अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स, आइशर और
स्वराज माजदा आदि हैं ।
Q.8. भारत में प्रसिद्ध कार उत्पादकों
के नाम बताओ ।
Ans. MarutiSuzuki, Tata Motors, Hyundai,
Honda, Mahindra&Mahindra, Datsun,Volkswagon, Suzuki आदि हैं ।
Q.9. यात्री वाहन(Passenger) और व्यापारिक(Commercial) वाहन में क्या अंतर है ?
Ans. यात्री वाहन को केवल यात्रियों को ढोने के
लिए डिजाईन किया गया है जबकि व्यापारिक वाहन यात्रियों के साथ-साथ सामान को भी एक
स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं ।
Q.10. Fill in the blanks
(i)
A passenger vehicle refers to a
machine that runs on _____wheels.
(यात्री वाहनों से अभिप्राय उन वाहनों से है जो ____पहियों
पर चलते हैं।)
(ii)
Trucks are used for carrying_____andin
bulk.
(ट्रकों का प्रयोग ____को भारी मात्रा में ले जाने के
लिए करते हैं।)
(iii) __________produced
the first jeep.
(______ने पहली जीप विकसित की।)
(iv) A
commercial vehicle is used for_____
(व्यापारिक
वाहन का प्रयोग _______के लिए करते हैं।)
Ans. (i). Four(चार) (ii). Goods, material(वस्तुओं और माल) (iii). Willys Overland(विलियस ओवरलैंड) (iv). Transporting goods and passengers(वस्तुओं एवं यात्रियों के परिवहन)
0 Comments