Q.1. इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में
कौन-कौन से भाग आते हैं ?(Which components comes under electrical and
electronic system? )
Ans.
(i)
स्टार्टिंग सिस्टम (Starting
system)
(ii)
जनरेटिंग सिस्टम (Generating
system)
(iii) इग्निशन
सिस्टम (Ignition
system)
(iv) लाइटिंग
सिस्टम (lighting
system)
(v) असेसरीज (accessories)
Q.2. स्टार्टिंग सिस्टम क्या है ? इसके भागों के नाम बताओ।(What is starting system? Tell the names of its parts.)
भागों के नाम :-
(i)
बैटरी
(ii)
स्टार्टिंग मोटर
(iii) मोटर कण्ट्रोल
Q.3. इग्निशन सिस्टम क्या है ? इसके भागों के नाम बताओ। (What is ignition system? Tell the names of its parts.)
Ans. इस सिस्टम का कार्य कम्प्रेशन
स्ट्रोक के अंत में इंजन के कम्बशन चैम्बर में स्पार्क पैदा करना है।
भागों के नाम :-
(i)
इग्निशन स्विच (Ignition
switch)
(ii)
इग्निशन क्वायल (Ignition
Coil)
(iii) डिस्ट्रीब्यूटर
(Distributor)
(iv) स्पार्क
प्लग(Spark
Plug)
(v)
कांटेक्ट ब्रेकर (Contact
Breaker)
(vi) आटोमेटिक
एडवांस यूनिट (Automatic Advance unit)
(vii) वैक्यूम कण्ट्रोल
यूनिट (Vacuum
Control Unit)
Q.4. लाइटिंग सिस्टम क्या है ?
इसके भागों के नाम बताएं। (What is lighting system? Tell about the names of its parts.)
Ans. इसमें वाहन के चलते समय आने वाली सभी लाईटें जैसे कि हेड लाइट,
टेल लाइट और ब्रेक लाइट आदि आते हैं।
इसके
भाग :-
(i)
हेड लाइट (Head
Light)
(ii)
साइड लाइट (Side
Light)
(iii) रियर
लाइट (Rear
Light)
(iv) फोग
लैंप (Fog
Lamp)
(v)
नंबर प्लेट
एलुमीनेशन लैंप(Number Plate Illumination Lamp)
(vi) इंटीरियर
लाइट (Interior
Light)
(vii) इंडिकेटर फ्लैशर(Indicator
Flasher)
Q.5. असेसरीज क्या हैं ? इसके नाम बताएं।(What are accessories? Name it.)
Ans. ये वे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग किसी विशेष कार्य के लिए किया जाता
है।
(i)
हॉर्न (Horn)
(ii)
विंड स्क्रीन वाइपर(Wind
Screen Wiper)
(iii) इलेक्ट्रिकल
फ्यूल पंप (Electrical Fuel Pump)
(iv) फ्यूल
गेज (Fuel
Gauge)
(v)
टेम्परेचर गेज (Temperature
gauge)
(vi) रेडियो
सेट (Radio
Set)
(vii) सिगार लाइटर / मोबाइल फोन चार्जर(Cigar lighter/Mobile Phone Charger)
(viii) हीटर
(Heater)
(ix)
विंड स्क्रीन
डिफ्रोस्टर(Wind Screen Defroster)
(x)
सिग्नलिंग डिवाइस (Signling
Devices)
Q.6. जनरेटिंग एवं चार्जिंग सिस्टम(Generating
& Charging) क्या है ? इसके भागों के नाम
बताएं।
Ans, ऑटोमोबाइल के इस सिस्टम का मुख्य
कार्य इलेक्ट्रिकल उर्जा को पैदा, नियमित करना एवं बैटरी
चार्ज के लिए सप्लाई करना है ।
(i) जनरेटर / अल्टीनेटर (Generator/Alternator)
(ii)
एम्मिटर(Ammeter)
(iii) कट
आउट स्विच (Cut Out Switch)
(iv) बैटरी
(Battery)
(v)
वोल्टेज एवं करंट
रेगुलेटर(Voltage
and Current Regulator)
1 Comments
Reputable bulk SMS supplier RAT SMS offers scalable solutions to businesses of all sizes in Hyderabad. Regardless of whether you need to send transactional or promotional SMS, bulk sms provider hyderabad we can easily handle large message volumes. Our user-friendly platform streamlines campaign administration from scheduling to customization. You can also use real-time statistics to assess the effectiveness of your campaign. Because RAT SMS sends messages quickly and securely, your messages will always reach on time. Our service is designed to meet the growing commercial needs of Hyderabad. Let RAT SMS take care of your communication needs so you can expand your business. Click Here
ReplyDelete