Q.1. एयर
कंडीशनिंग सिस्टम क्या है ? इसके विभिन्न भागों के नाम बताएं।
Ans. वातावरण के अनुसार वाहन के भीतर
के तापमान को नियंत्रित करने का कार्य एयर कंडीशनिंग सिस्टम द्वारा किया जाता है
जिससे ड्राइवर एवं यात्री आरामदायक रूप से यात्रा कर सकें।
इस सिस्टम के विभिन्न भाग :-
(i)
कंप्रेसर(compressor)
(ii) मेग्नेटिक
क्लच (Magnetic
Clutch )
(iii)कंडेंसर(Condenser)
(iv) रिसीवर
ड्रायर(Receiver
Drier)
(v) एक्सपेंशन
वाल्व(Expansion
Valve)
(vi) एवैपोरेटर(Evaporator)
(vii) सक्शन
थ्रोटलिंग वाल्व(Suction Throttling Valve)
Q.2. एयर कंडीशनिंग सिस्टम के सभी
भागों के बारे में संक्षेप में बताएं।(Tell about the parts of air conditioning system.)
Ans.
i.
ii.
Clutch(क्लच):-कंप्रेसर
को हमेशा क्लच के साथ फिक्स किया जाता है।इसका कार्य इंजन की पॉवर को अच्छे से
आवश्यकता अनुसार कंप्रेसर को भेजना और जब आवश्यकता ना हो तो उसे इंजन से डिसकनेक्ट
करना है।
iii.
Condensor(कंडेंसर):-
यह engine के रेडियेटर के आगे लगा होता है और इसका मुख्य कार्य हाई प्रेशर
रेफ्रिजीरेंट(refrigerant)Vapour(वाष्प) को liquid में बदलना है।
iv.
ReceiverDrier(रिसीवर
ड्रायर):- इस device का mainfunctionrefrigerant को filter करना है । इसमें छोटा सा रिजर्वायर(reservior) vessel होता है। यह liquidrefrigerant से moisture को हटाने का कार्य करती है ।
v.
ExpansionValve(एक्सपेंशन
वाल्व):- यह एक controllingdevice है जो evaporator में घटने और बढ़ने वाले प्रेशर को control करती है।
vi.
Evaporator(एवैपोरेटर):- यह
रेफ्रिजरेशन सिस्टम का mainComponent है और
इसे coolingCoil भी कहा जाता है । यह अधिकतर पैसेंजर कम्पार्टमेंट में पैरो के स्थान(Footwell) के उपर फिट किया होता है और ब्लोअर का Fan इसी coil में से हवा गुजार कर भेजता है ।
vii.
ThrottlingDevice(थ्रोटलिंग
डिवाइस):- जब refrigerant कंडेंसर से medium टेम्परेचर पर आ रहा होता है तब
इस वाल्व के द्वारा उसका टेम्परेचर तुरंत(Suddenly) कम कर
दिया जाता है और evaporator को coolingeffectprovide(उपलब्ध) करवाया जाता है ।
0 Comments