Automobile Level01-U4-Driving Rules and registration

 

Q.1.     कोई पन्द्रह  प्रकार के चालान जुर्माने सहित बताएं (Tell about any fifteen challan with penalty.)          

Ans.   

           

Sr.No.

Name of Offence

Fine Amount

(पहली बार करने पर)

Subsequent Fine

(एक बार करने पर फिर से करने पर )

1.

वाहन में धुम्रपान(smoking) करने पर

100/-

300/-

2.

ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन(violence) करने पर

100/-

300/-

3.

हाई बीम का प्रयोग करने पर

100/-

300/-

4.

वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र न होने पर

1000/-

2000/-

5.

दो पहिया(two wheeler) वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने पर

100/-

300/-

6.

सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर

100/-

300/-

7.

बिना RC के वाहन प्रयोग करने पर

5000/-

10000/-

8.

ओवरस्पीड से वाहन चलाने से

400/-

1000/-

9.

बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर

कोर्ट में जाना होगा 

कोर्ट में जाना होगा

10.

ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने से

1000/-

2000/-

11.

बिना लाइसेंस के वाहन चलाने से

500/-

-

12.

साईरन(siren) का प्रयोग करने से

100/-

300/-

13.

बिना वाइपर के ड्राइव  करने से

100/-

300/-

14.

स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने से

100/-

300/-

15.

हेलमेट का प्रयोग न करने से

100/-

300/-

 

Note:- यह जुर्माने के दाम पाठ्यपुस्तक से संबंधित किये गये हैं , समय समय पर एक्ट में संशोधन कर इसमें परिवर्तन हो सकता है

Q.2.     रजिस्ट्रेशन क्या है ? इसकी क्या जरूरत है ?(What is registration ? What is its need?)

Ans.    जब भी किसी नये वाहन को ख़रीदा जाता है तो उसे राज्य के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्टर किया जाता हैआर.टी.ओ (Regional Transport Office) से सभी सड़क वाहनों को नम्बर दिया जाता है

            जरूरत :- भारतीय मोटर वहीकल एक्ट के अनुसार किसी वाहन को सार्वजनिक स्थान पर बिना रजिस्ट्रेशन के ले जाना गैर कानूनी है

Q.3.     अस्थायी रजिस्ट्रेशन (Temporary Registration) एवं स्थायी रजिस्ट्रेशन (PermanentRegistration) के बारे में बताओ

Ans.    अस्थायी रजिस्ट्रेशन(Temporary Registration):-केन्द्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में रजिस्ट्रेशन में अंकित ‘स्थायी’ वाले फार्म 20 के द्वारा अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्री प्राधिकारी या उस वाहन के डीलर को एप्लीकेशन दे सकते हैं

            स्थायी रजिस्ट्रेशन (Permanent Registration):-इसके लिए Form 20 में आप वाहन की खरीद के सात दिनों में स्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं

Q.4.     स्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट(document) क्या हैं ?(What are the essential documents for permanent registration?)

Ans.   

(i)    सड़क पर चलने योग्य प्रमाण पत्र(Road Worthiness Certificate) जोकि निर्माता द्वारा फॉर्म नंबर 22 में भरा जायेगा

(ii)  वैध इंश्योरेंस सर्टिफिकेट(Valid Insurance Certificate)

(iii) पते का प्रमाण पत्र(Adress Proof) के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि

(iv) ट्रेलर या सेमीट्रेलर के होने पर डिजाईन अप्रूवल की कॉपी

(v)  एक्स-आर्मी वाहन के होने पर ओरिजिनल सेल सर्टिफिकेट(Original Sales Certficate)

(vi) PUC(Pollution Under Control) सर्टिफिकेट

(vii)                    आयात(Import) किए गये वाहन के होने पर कस्टम क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (Custom Clearance Certificate)

(viii)                 CMV नियमों में दी गई उचित फीस

Q.5.     Fill in the blanks:-

                                               i.          An application of temporary registration can be made in ___of the Central Motor Vehicles Rules, 1989.(अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन केंद्रीय मोटर व्हीकल रूल्स ,1989 के ___में किया जा सकता है)

                                             ii.          Vehicle registration is made at ______office.(वाहन के रजिस्ट्रेशन को ___कार्यालय में किया जाता है)

                                            iii.          Vehicle registration is compulsory for driving _____(__की ड्राइविंग के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन अत्यावश्यक है ।)

Ans.    (i).       Form.20(फॉर्म 20)       (ii).      Road transport(रोड ट्रांसपोर्ट) (iii). Vehicles(वाहनों)

Post a Comment

0 Comments