Automobile Level01-U4-Road Signs

 

Q.1.     सड़क संकेत कितने प्रकार के होते हैं ?(What are the types of Road Signs?)

Ans.    ये चार प्रकार के होते हैं

(i)    चेतावनी संकेत (Cautionary Sign)

(ii)  अनिवार्य संकेत(Compulsory Signs)

(iii)सूचनात्मक संकेत(Informatory Signs)

(iv) निषेधात्मक संकेत(Prohibitory Signs)

Q.2.     सभी प्रकार के  Road Sign उदाहरण सहित बताएं

Ans.    

CAUTIONARY SIGNS(कौशनरी साईन्स)-चेतावनी संकेत

1.

LEFT AND RIGHT HAND CURVE(बायां एवं दायां मोड़)

 

 

यह sign चेतावनी देता है कि आगे दायां या बायां मोड़ है

2.

 

NARROW ROAD(तंग सड़क)

 

यह sign चेतावनी देता है कि आगे सड़क तंग है

3.

ROAD WIDENS (चौड़ी सड़क)

यह signआगे सड़क के चौड़ा होनेकी चेतावनी देता है

4.

NARROWBRIDGE(तंग पुल )

यह signआगे पुल के तंग होने कीचेतावनी देता है

5.

 

 Pedestrian Crossing पैदल यात्री क्रोसिंग

यह sign  चेतावनी देता है कि आगे पैदल यात्री क्रोस्सिंग है

6.

Y INTERSECTION वाई इंटरसेक्शन

यह sign ड्राईवर को आगे आने वाले वाई आकार के इंटरसेक्शन के बारे में बताता है

7.

 ROUND ABOUT गोल चक्कर

यह sign बताता है कि आगे गोल चक्कर है

8.

  ROUGH ROAD(रफ़ सड़क )

 

यह संकेत बताता है कि आगे उबड़-खाबड़ वाली सड़क है

9.

 (TRAFFIC SIGNAL)

ट्रैफिक सिग्नल

 

यह sign बताता है कि आगे ट्रैफिक सिग्नल है

10.

MEN AT WORK(कार्य पर व्यक्ति

यह sign बताता है कि व्यक्ति उस रस्ते पर  कार्य पर लगे हुए हैं और ध्यान से चलें

.11.

DANGEROUS DIP(खतरनाक        

                                                     गड्ढा)

 

यह sign आगे वाले खतरनाक गड्ढे के बारे में चेतावनी देता है

12.

RUNWAY(रन वे)

यह sign बताता है कि आगे रन वे है जिससे जाहाज की उड़ान से होने वाले विचलन से पहले ही ड्राईवर को सचेत किया जा सके

13.

FALLING ROCKS(गिरती चट्टानें)

यह signअक्सर वहां लगाया जाताहै जहाँ चट्टानों के गिरने का अक्सर खतरा हो।

14.

BARRIER(बैरियर)

यह signआगे वाले बैरियर केबारे में ड्राईवर को चेतावनी देता है

15.

T INTERSECTION(टी इंटरसेक्शन)

यह signआगे सड़क केTआकार में कटने का संकेतदेता है जिससे आगे cross करने वाले वाहनदुर्घटना का कारण ना बनें

16.

  

MAJOR ROAD

(मेजर रोड)

यह sign आगे से आने वाले बड़े आकार के रोड के बारे में सचेत करता है जिससे कोई दुर्घटना ना हो

 

 

MANDATORY/COMPULSORY SIGN(मेंडेटरी/ कम्पलसरी साईन)अत्यावश्यक संकेत

17.

COMPULSORY TURN LEFT/RIGHT(आवश्यक रूप से बांयें या दांयें मुड़ें )

यह संकेत बताता है कि आपको अत्यावश्यक रूप से बायीं (left) ओर या दांयी (right) ओर मोड़ लेना है

18.

COMPULSORY GO AHEAD(आवश्यक रूप से आगे जाएँ )

यह sign बताता है कि आपको आवश्यक रूप से सीधा जाना है, इस संकेत के अनुसार आप उस स्थान पर  दायीं या बांयी ओर मोड़ नहीं ले सकते हैं

19.

COMPULSORY SOUND HORN(आवश्यक रूप से हॉर्न बजाएं )

यह sign बताता है कि आपको उस स्थान पर आवश्यक रूप से हॉर्न बजाकर गुजरना है क्योंकि उस स्थान पर हॉर्न न बजाने से दुर्घटना होने की सम्भावना होती है

20.

PEDESTRIAN ONLY(केवल पैदल यात्री )

 

यह sign बताता है कि उस रास्ते पर केवल पैदल यात्री ही जा सकते हैं

21.

COMPULSORY KEEP LEFT

                  (अत्यावश्यक बांयें रखें )

 

यह sign बताता है कि अत्यावश्यक रूप से बायीं ओर रहें

 

PROHIBITORYSIGNS(प्रोहिबिट्री साइन )- निषेधात्मक संकेत

22.

U TURN PROHIBITED(यू टर्न निषेध )

 

यह sign बताता है कि उस स्थान पर यू टर्न लेना सख्त मना है

23.

OVERTAKINGPROHIBITED

                    (ओवरटेकिंग निषेध)

 

यह sign बताता है कि उस स्थान पर ओवरटेकिंग करने की मनाही है

24.

HORNPROHIBITED(हॉर्न निषेध )

 

यह sign बताता है कि उस क्षेत्र में हॉर्न बजाने की सख्त मनाही है ऐसा अधिकतर स्कूलों या अस्पतालों के आस पास लगाया जाता है

25.

  NO ENTRY(नो एंट्री )

 

यह sign बताता है कि आगे जाना सख्त मना है

26.

ALL MOTOR VEHICLEPROHIBITED(सभी मोटर वाहन निषेध )

 

यह sign बताता है कि उस रास्ते पर सभी मोटर वाहनों का प्रवेश निषेध है

27.

PEDESTRIAN PROHIBITED

(पैदल यात्री निषेध )

 

यह sign बताता है कि वहां पर पैदल यात्रियों का जाना निषेध है

 

INFORMATORY SIGNS(इन्फोर्मेट्री साईन)-सूचनात्मक संकेत

28.

 PARKING ONE SIDE (एक तरफ पार्किंग)

 

यह sign बताता है कि आप किसी एक निश्चित दिशा में ही व्हीकल को पार्क कर सकते हैं

29.

 PARKING BOTH SIDES(दोनों तरफ पार्किंग )

 

यह sign बताता है कि आप व्हीकल को दोनों  तरफ पार्क कर सकते हैं



 

Q.3.     Fill in the blanks:-

(i)   A traffic sign helps in ______movement of traffic.

(ट्रैफिक संकेत ट्रैफिक की _____गति में सहायता करते हैं)

(ii)  The hand can also be used as _______in emergency.

(हाथ को भी इमरजेंसी के समय ___के रूप में प्रयोग किया जा सकता है )

(iii)                   Signal traffic lights have __________, ______________and _______colour.

(सिग्नल की ट्रैफिक लाइट में ____, _____ और ____रंग होते हैं)

Ans.    (i).       Smooth          (बिना रुकावट की)      (ii).        Signal(सिग्नल)            (iii).Red, Green,Yellow(लाल, हरा और पीले)                       


Post a Comment

0 Comments