Q.1. एक Safe Driver(सुरक्षित
ड्राईवर) के लिए किन-किन गुणों का होना आवश्यक है ?
Ans. Knowledge(नॉलेज):- ड्राइवर को ट्रैफिक एवं
ड्राइविंग के सभी नियमों का अच्छे से ज्ञान हो जिससे कि वह सड़क पर सुरक्षित तरीके
से वाहन चला सके ।
Skill(स्किल):- उसमें ऐसी skill(निपुणता) हो कि वह सड़क पर चल
रहे अन्य vehicles की भी safety का ध्यान रखे।
Q.2. Blind Spot(ब्लाइंड स्पॉट)
क्या है ?
Ans. Blind Spot वाहन के
दोनों तरफ का वो एरिया होता है जिसे हम दर्पण(mirror) में नहीं देख सकते । इसके लिए अपने mirror को ऐसे एडजस्ट करें कि वह
maximum(अधिकतम) दृश्य को दिखाए ।
Q.3. Headlight(हैडलाइट) किस-किस
समय पर स्विच-ऑनऔर स्विच-ऑफ करनी चाहिए?
Ans. 1. सूर्यास्त(sunset) से लगभग 30 मिनट पहले
headlight on कर लेनी चाहिए और इसे सूर्योदय(sunrise) होने के 30 मिनट बाद तक on
रखना चाहिए।
1. धुंध(Fog) या बारिश(Rain) के समय यदि visibility(विज़िबिलिटी)
100 meters सेकम हो जाए तो headlight को on कर दें ।
Q.4. Seat Belt के क्या advantage(एडवांटेज)
हैं?
Ans. 1. यह टक्कर होने के समय ड्राईवर को स्टीयरिंग
व्हील से दूर रखती है।
2. यह हमारे head और body को वाहन के भीतर से टकराने से
बचाती हैं।
3.
टक्कर(Collision) के समय यह ड्राईवर को बाहर गिरने से बचाती हैं जिससे गम्भीर
चोट लगने से बचाव हो जाता है।
Q.5. Headlight
को low beam पर किस-किस स्थिति में कर देना चाहिए ?
Ans. 1. जब आप हाईवे पर चला रहे हों और आप सामने से आ
रहे वाहन के 150 मीटर की दूरी पर हों तो headlight को low beam पर कर दें।
2. जब आप किसी वाहन के पीछे हों और उससे केवल 60
meter की दूरी पर हों तब भी headlight को low beam पर कर दें।
Q.6. Fill in the blanks:-
(i)
Safety belt is used in ________
(सेफ्टी बेल्ट ___में प्रयोग होती है।)
(ii) Proper,
upright position gives more ____while driving.
(उचित, सीधी अवस्था ड्राइविंग के समय और अधिक ___प्रदान करती है।)
(iii)
Mental status before driving
should be ______
(ड्राइविंग से पहले मानसिक स्थिति ____होनीचाहिए।)
(iv)
A combination of knowledge,
skill and attitude is required to be a safe______
(सुरक्षित ___के लिए ज्ञान, निपुणता
और रवैया के गुणों का जोड़ होना आवश्यक है।)
(v) You
should know the ______of the vehicle you are going to drive.
(ड्राइव के लिए जाते समय आपको वाहन के ____का ज्ञान होना चाहिए ।)
Ans. (i). Four-Wheelers(फॉर व्हीलर्स) (ii). Stability(स्टेबिलिटी) (iii). Good(अच्छी) (iv). Driver (v). Features(गुणों)
0 Comments