Q.1. प्रदूषण(Pollution) क्या है ?
Ans. हवा, भूमि एवं पानी की
विशेषताओं में भौतिक, रासायनिक एवं जैविक रूप से अवांछित(undesirable) परिवर्तन को प्रदूषण कहते हैं ।
Q.2. Automobile से प्रदूषण किस
प्रकार होता है ?
Ans. अच्छी तरह
से देखभाल न किये हुए वाहन से
मुख्य रूप से प्रदूषण होता है क्योंकि इनमें से इंधन पूरी तरह से जल नहीं पाता है । अच्छी गुणवत्ता का
इंधन का प्रयोग न करने पर भी प्रदूषण होता है ।
Q.3. 1990 में दिल्ली को 41
प्रदूषित शहरों में किस स्थान पर पाया गया ?
Ans. इसे चौथे स्थान पर पाया गया ।
Q.4. दिल्ल्ली की सरकार ने सभी
बसों को CNG पर चलाने में परिवर्तित करने का निर्णय कब लिया ?
Ans. 2002 में
Q.5. CNG का
पूर्ण रूप लिखो ।
Ans. कंप्रेस्ड नेचुरल गैस(Compressed
Natural Gas)
Q.6. CNG के
डीजल या पेट्रोल इंधन की तुलना में 3 लाभ बताएं ।
Ans.
I.
CNG दूसरे इंधनों की
तुलना में दक्षता(efficiently) से एवं पूरी तरह से जलती है ।
II.
CNG पेट्रोल एवं डीजल
की तुलना में सस्ती है ।
III.
इसे न तो पेट्रोल और
डीजल की तरह चुराया जा सकता है और न ही इसमें मिलावट की जा सकती है ।
Q.7. CNG के
पेट्रोल एवं डीजल की तुलना में इतने लाभ होने पर भी इसे हम मुख्य इंधन के रूप में
प्रयोग क्यों नहीं पा रहे हैं ?
Ans. इसका मुख्य कारण CNG को वितरण पंप खोलने के लिए उचित पाइप लाइन का अब तक न बिछाया जाना है ।
Q.8. कैटेलेटिक कन्वर्टर(Catalytic Converter)
क्या है ?
Ans. यह एक इंजन के एग्जॉस्ट मैनीफोल्ड में फिट
किया जाने वाला उपकरण है जिसमें प्लैटिनम-पैलेडियम और रहोडियम को कैटे लिस्ट के
रूप में प्रयोग किया जाता है । जैसे ही एग्जॉस्ट गैसें इसमें से
गुजरती हैं उसमें से हाइड्रोकार्बन कार्बन डाइऑक्साइड और पानी में और इसके साथ
कार्बन मोनोऑक्साइड कार्बन डाइऑक्साइड में एवं नाइट्रोजन डाइऑक्साइड केवल
नाइट्रोजन में परिवर्तित हो जाते हैं । इससे प्रदूषण को काफी हद तक
नियंत्रित करने में सहायता मिलती है ।
इन वाहनों में लैड रहित पेट्रोल का प्रयोग होना चाहिए क्योंकि लैड वाला
पेट्रोल कैटेलिस्ट के प्रभाव को कम कर देता है ।
Q.9. Fill inthe blanks
i.
The need of the hours to check the
___________and ______________of our precious natural resources.(आज
के समय की मांग है कि बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधनों की _____और ___को जांचते रहें । )
ii.
In order to control environmental
pollution, the Government of India has passed the _______Act, 1986 to protect
and improve the quality of our_________________(air, water & soil.(पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमारी सरकार ने हमारे ___की
गुणवत्ता को बचाए सुधारने के लिए और बनाये रखने के लिए ______एक्ट, 1986 को पास
किया ।)
iii.
Air pollutants deleteriously affect
the _______system of humans and of animals.(वायु प्रदूषक मानव और
पशुओं के ___सिस्टम पर हानिकारक रूप से प्रभाव डालते हैं ।)
iv.
The full form of CNG is
___________________(सी.एन.जी. का पूर्ण रूप__ है ।)
v.
Automobile are a major _________of
atmospheric pollution.(ऑटोमोबाइल पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य
_____है ।)
vi.
Euro II norms, for example,
stipulate that sulphar be controlled at ___parts-per-million(ppm) in diesel and
______ppm in petrol.(यूरो II नोर्म्स में उदाहरण के लिए निर्धारित
किया गया है कि सल्फर डीजल में ___पार्ट्स-पर-मिलियन और पेट्रोल में __पी.पी.एम
होना चाहिए ।)
Ans. (i). Degradation(गिरावट), depletion(कमी) (ii). Environment(पर्यावरण), environment(पर्यावरण) (iii). Respiratory(श्वसन) (iv). Compressed
natural gas(कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) (v). Source(स्त्रोत) (vi). 350
and 150
Word |
Pronunciation |
Meaning |
Word |
Pronunciation |
Meaning |
Stringent |
स्ट्रींजेंट
|
कठोर
|
Simultaneously |
साईमुलटेनिय्सली
|
एक
ही समय में होना |
unburnt |
अनबर्न्ट |
अधजला
|
substantial |
सबस्टेंशियल
|
ठोस
|
Smokestacks |
स्मोकस्टैक्स |
धुएं
की नाल |
Commodities |
कोमोडीटीस |
माल
|
0 Comments