Q.1. वाहन की मैन्युअली धुलाई
करने के लिए चरण बताएं ।(Tell about the steps to wash a vehicle manually.)
Ans. इसके चरण
निम्नलिखित हैं :
1.
यह सुझाया जाता है कि एक छायादार स्थान को इस प्रकार चुना जाये जो पेड़ों से
दूर हो जिससे वाशिंग होने पर पत्ते कार पर दुबारा ना आने पायें।
2.
सभी दरवाजे और खिड़कियाँ बंद हों।
3.
साफ़ पानी की एक बाल्टी लो और car soap की एक चम्मच डालिए।
4.
छत से शुरू होते हुए नीचे टायरों तक गंदगी साफ़ करते जाएँ।
5.
स्पंजी या टेरी क्लॉथ लेकर साबुन वाली बाल्टी से कार की छत पर स्पंजी लगायें।
6.
फालतू साबुन को हटायें जब पूरी छत साफ़ हो जाये।
7.
टायर की साइड की दीवारों को प्लास्टिक के ब्रश से साफ़ करें।
8.
कार को पानी के पाइप से उचित प्रकार से इस तरह साफ करें कि साबुन या गंदगी का
कोई निशान ना रहे।
9.
पुराना तौलिया लें और कार के तल पर तौलिये को इस प्रकार से ले जाएँ कि यह किसी
तरह पानी की बूंदों को साफ़ करता आए। छत से
शुरू करते हुए इस कार्य को टायरों तक ले जाएँ।
10. खिड़कियों को साफ़ करने के लिए अख़बारों के टुकड़ों से खिडकियों
को अंदर और बाहर से साफ़ करें।
Q.2. Washing
करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए ?
Ans.
(i). Soap (साबुन) जल्दी सूख जाता है, कार के पेंट पर साबुन को जल्दी सूखने से
बचाने के लिए एक समय पर एक ही तरफ से साफ़ करें।
(ii). खुद को सुखाने से पहले कपड़ों को निचोड़ कर सुखा लें । इससे पानी जल्दी वाष्पित हो जाता है।
(iii). डिटर्जेंट और डिशवाश का प्रयोग न करें। इन्हें केवल बर्तनों के लिए ही बनाया गया है। कार वाश soap का ही प्रयोग करें।
Q.3. Service
station पर washing कैसे की जाती है ?
Ans. वाहन
को सर्विस स्टेशन या कार वाशिंग स्टेशन पर भी धुलवाया जाता है । ये सर्विस स्टेशन आटोमेटिक वाशिंग यूनिट का भी प्रयोग करते
हैं। ऑटोमेटिक यूनिट में सफाई और
शैम्पू यूनिट दोनों होते हैं। इसमें
पानी को mist sprayer की सहायता से स्प्रे किया जाता है और वाहन की body साफ़ करने
के लिए ब्रश का प्रयोग किया जाता है।
0 Comments