Automobile Level04-Hbse-U5-S3-Battery and its maintenance

 

(Battery and its Maintenance)


Q.1. Tell about the precautions while handling the battery.(बैटरी को संभालते समय ली जाने वाली सावधानियाँ बताएं)


Ans.       

 (i)  बैटरी का तेजाब विस्फोटक होता है, इसे त्वचा के, आँखों या कपड़ों के सीधे संपर्क में न आने दें। 

यदि यह आपकी आँखों में गिर जाता है तो इसे पूरी तरह से साफ पानी से धोकर चिकित्सा सहायता लें।  बेकिंग सोडा को पानी में मिला कर ऐसिड को नूट्रलाइज़ करने में सहायता मिलती है।

(ii)       जब आप बैटरी का कनेक्शन बना रहे हैं तो पोलैरिटी जाँचते समय यह ध्यान रखें कि पाज़िटिव से पाज़िटिव और नेगटिव से नेगटिव की तरफ हो।   

(iii)         बैटरी केबल को हटाते समय हमेशा नेगेटिव केबल को पहले हताएं और जोड़ते समय नेगेटिव केबल को बाद में जोड़ें।  

(iv)         बैटरी के आस-पास किसी प्रकार की अरकिंग या ओपन फ्लेम से सावधानी रखें। बैटरी साईकलिंग के द्वारा बने वाष्प काफी विस्फोटक होते हैं। बैटरी के चारों तरफ धूम्रपान भी न करें। 

(v)          बैटरी चार्जिंग के समय निर्माता के निर्देशों का पालन करते हुए अच्छे हवादार क्षेत्र में बैटरी को चार्ज करें।  

(vi)         यदि बैटरी में इलेक्ट्रोलाईट का स्तर कम हो तो इलेक्ट्रो लाईट  न डालें, केवल डिस्टिलड पानी ही एड करें।  

(vii)       बैटरी की सर्विसिंग के लिए किसी प्रकार की ज्वेलरी या घड़ी न पहने। यदि बैटरी का पाज़िटिव या नेगेटिव टर्मिनल के साथ दुर्घटनावश संपर्क हो जाए तो यह जलने का कारण बन सकता है। 

(viii)       बैटरी के चारों और औजार कभी न रखें। क्योंकि वे टर्मिनल के संपर्क में आने से शोरटींग का कारण बन सकते हैं और विस्फोट भी कर सकते हैं।  

(ix)         बैटरी की सर्विसिंग करते समय सुरक्षा ग्लास या फेस शील्ड अवश्य पहनें।  

(x)         यदि बैटरी का इलेक्ट्रोलाईट जम गया है तो कोई भी बैटरी की सर्विसिंग या टेस्टिंग करते समय इसे डिफ़रोस्ट अवश्य करें और डिफ़रोस्ट होते समय लीकेज की जांच करें।  

  

Q2.     बैटरी की जांच के लिए किस किस सामग्री की आवश्यकता होगी?

Ans.      

(i)            Baking Soda (बेकिंग सोडा), Ammonia (अमोनिया) dh cleaning solution

(ii)           Stiff bristled (कड़े बालों वाले) Cleaning brush.

(iii)          Terminal plier, wrench और terminal puller या  spreader.

(iv)          Terminal और  connector scraping और  cleaning tools.

(v)           Battery carrier या  lifting strap

(vi)          Battery terminals के लिए  protective coating (Jelly या spray)

 

Q3.         लेड ऐसिड बैटरी पर किए जाने वाले टेस्ट के नाम बताओ और इन सभी का वर्णन करो। 

Ans.      

(i)            Battery terminal test (बैटरी टर्मिनल टेस्ट ):- बैटरी टर्मिनल टेस्ट कमजोर इलेक्ट्रिकल कनेक्शन की बैटरी केबल और टर्मिनल के बीच में जांच करता है। 

(ii)           Leakage Test (लीकेज टेस्ट):- बैटरी की लीकेज टेस्ट के लिए लीकेज टेस्टर का प्रयोग करें। वेन्ट स्टॉपर को खोलकर उस पर 1 lb/sq. inch का किसी हैंड पंप की सहायता से प्रेशर लगाएं। यह प्रेशर 15 सेकंड में 0. 05 lb sq. inch से कम नहीं गिरना चाहिए।  

(iii)          Insulation Test (कुचालकता जांच):- बैटरी को चार्जिंग रूम में प्रयोग करने से पहले बैटरी टर्मिनल और मेटल केस में 250 volt कुचालकता जांच में प्रयोग की जाए। इसकी कम से कम अनुमेय सीमा 0.5 meg. Ohm है। 

(iv)          Charge State Test:-

a.      Specific gravity test (Hydrometer test): आपेक्षित घनत्व जांच

हाइड्रोमीटर द्वारा हम किसी भी बैटरी की ग्रैविटी की जांच करके उसकी चार्ज की स्थिति का पता कर सकते हैं। 

              

1.260 – 1.280

Fully charged

1.230 – 1.260

3/4 charged

1.200 – 1.230

Half charged

1.170 – 1.200

1/4 charged

1.140 – 1170.

About run down

1.110 – 1.140

Discharged

           

                    इसके अतिरिक्त ओपन सर्किट वोल्टेज टेस्ट, हाई डिस्चार्ज टेस्ट, कपैसिटी टेस्ट भी किए जाते हैं।  

 Q.4. बैटरी के कोई तीन दोष, उनके कारण और उपचार बताएं। 


Ans.      

              

Defects(दोष)

(i) Overcharging (ओवर्चार्जिंग)

(ii) Run down battery (बैटरी का खत्म हो जाना)

(iii) Voltage readings differ on individual cells.(प्रत्येक सेल पर वोल्टेज रीडिंग अलग अलग आना)

 

Causes(कारण)

(i) High charging voltage High temperative

(ii) Faulty wiring circuit, High self-discharged

Defective plates sulphation के कारण 

Remedies(उपचार)

(i) Check generator, regulator system, Reduce setting of voltage regulator.

(ii) लोड घटायें।  बैटरी को आइडल न रखा जाए 

(iii) डिफेक्टिव सेल्स को भी खोलना चाहिए और बदल देना चाहिए। 

 Fill in the Blanks:-

(i)            Battery is the ……………. of the automotive electrical system. (बैटरी ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिकल सिस्टम का .. है।)

(ii)           Battery acid is very ……………… Do not allow to come in contact with……………., eyes or ………….. (बैटरी ऐसिड बहुत .. है , इसे ____आँखों या ___के संपर्क में न आने दें। )

(iii)          When disconnecting battery battery cables, always disconnect the ……………..cable first. (बैटरी केबल को हटाते समय हमेशा .. केबल को पहले हताएं।)

(iv)          Wear safety ……………. or face ………….. when servicing the battery. (बैटरी की सर्विसिंग करते समय सुरक्षा .. और चेहरे का .. अवश्य पहने।)

(v)           Wash the battery terminals and cable connectors with a ……………solution or ………….. to remove all corrosion. (बैटरी टर्मिनल और केबल कनेक्टर को ____मिश्रण के साथ धोएं या पूरी कोरोजन/जंग को हटाने के लिए _____करें।)

(vi)          Measuring the state of charge is a check of the battery’s ……….. and…………… (चार्ज की स्थिति का मापन बैटरी की ..  और .. की जांच है।)

(vii)         As a battery becomes discharged, its…………… has a larger percentage of water. (यदि बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो इसके .. में पानी की प्रतिशत मात्रा बहुत अधिक हो जाती है।)

(viii)        The open circuit voltage test is used to determine the battery’s state of …………… . (ओपन सर्किट वोल्टेज टेस्ट का प्रयोग बैटरी की .. की स्थिति का पता लगाने के लिए करते हैं।)

(ix)          In the capacity test, a specified………………. Is placed on the battery while the terminal voltage is observed. (कैपेस्टर टेस्ट में एक निश्चित .. को बैटरी पर डाला जाता है और उसी समय टर्मिनल वोल्टेज जांच ली जाती है।)

(x)           Always keep the battery ………….. and clean and apply ……………… to all metal parks.

Ans.       (i) heart (दिल )     (ii) Corrosive, skin, clothing (कोरोसिव, स्किन, क्लोदिंग)            (iii) negative (नेगेटिव)  (iv) glasses, shield (ग्लासेस, शील्ड)                  (v) baking soda, ammonia (बेकिंग सोडा, अमोनिया)                    (vi) electrolye, plates (इलेक्ट्रोलाईट, प्लेट)                  (vii) electrolyte (इलेक्ट्रोलाईट) (viii) charge (चार्जZ)             (ix) load (लोड)                    (x) dry (सूखा)

  

Post a Comment

0 Comments